Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मौजूदा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मौजूदा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मौजूदा.

    LatestPopularVideo

DR. SANJU TRIPATHI

किसानों के मौजूदा हालात के लिए कोई एक पार्टी या कोई सरकार जिम्मेदार नहीं,
हो रही हर कदम पर उनकी उपेक्षा और हो रहे थे हालातों से मजबूर, कोई राह नहीं।
किसानों ने मांगों के लिए दिल्ली के सिंधु व टिकरी बार्डर पर था शांति प्रदर्शन किया,
अराजक तत्वों ने इसे राजनीतिक जामा पहनाकर दिल्ली में चहुं ओर कोहराम मचाया। #मौजूदा_हालात_किसान
#shabd_watika
#subscriber_shabd_watika

Writer1

सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर तनावपूर्ण हालात थे बन रहे,
धरनास्थल पर प्रदर्शनकारी किसान आंदोलन थे कर रहे,
टिकरी बॉर्डर पर आख़िर!...क्यों तिरंगा झंडा का अपमान हुआ?
संविधान का सिद्धांतों को ले, क्यों समस्त देशवासियों की भावनाओं को आघात किया?  #cinemagraph
#मौजूदा_हालात_किसान 
#shabd_watika 
#subscribers_shabd_watika

Naveen Mahajan

मौजूदा मसाइल #शायरी #NaveenMahajan

read more

Naveen Mahajan

मौजूदा मसाइल #shadesoflife #शायरी #NaveenMahajan

read more
'मौजूदा मसाइल'

मौजूदा मसाइल पे, लिखने की हिदायत थी
हमने बग़ैर देर किए, तुझ पे ग़ज़ल कही।

काफ़ूर हो चले जब, सब सब्र के परिन्दे
तेरी तरफ़ से हमने, ख़ुद पे ग़ज़ल कही।

मौसम के बदलने के, वाकिफ़ थे मिजाज़ों से
मात उनको देते तेरे, रुख़ पे ग़ज़ल कही।

संगों पे पड़ी धारी, हिम्मत पे रही भारी
बेकार हमने अब तक, बुत पे ग़ज़ल कही।

यारों ही की महफ़िल थी, यारी ही के किस्से थे
ग़म के अज़ीज़ हम थे, उस पे ग़ज़ल कही।

सावन के महीने में, सब गा रहे थे झूले
हमने भी पतझड़ों की, रुत पे ग़ज़ल कही।

दुनिया के शोरगुल पे, कहने को कुछ नहीं था
मजबूर थे आदत से, चुप पे ग़ज़ल कही।

ग़ज़लों में ढूंढते हैं, सब सुख जहान के 
दीगर ये बात है के, दुख पे ग़ज़ल कही। 

#NaveenMahajan मौजूदा मसाइल 

#shadesoflife

RavindraSingh Shahoo

#मौजूदा दौर की जिंदगी?

read more
* मौजूदा दौर की जिंदगी *
जैसे की साँसों का कर्ज है मानो किश्तों में उतार रहे हैं
वास्तव में जी नही रहे बस जिंदगी गुजार रहे हैं
उपजीविका की भागदौड़ है जिंदगी की रफ्तार तेज है
कोलाहल छाया सदा तनावपूर्ण दौर है
ना ही सही मकसद रहा ना ही कोई छोर है
मात्र सफर जारी है मंजिल कँही और है
ना सच्ची खुशी है ना ही कोई लगाव है 
वक्त का प्रभाव है समय का बदलाव है 
ना ही आराम का पड़ाव ना ही कोई ठौर है 
क्या यही है जिंदगी ये सवाल सिरमौर है? 
द्वारा:-RNS #मौजूदा दौर की जिंदगी?

gudiya

#majuda sthiti #मौजूदा स्थिति

read more

ER. SHASHI YADAV

#मुल्क़ के मौजूदा हालात पर...

read more
प्यार मुहब्बत करने वाले, पत्थर के हक़दार नहीं।
तिलक हो या टोपी हो, यहाँ कौन गुनहगार नहीं।।
सब मसला है सियासत का, लहू का दाग़ कहाँ ढूंढे।
ख़ाकी हो या खादी हो, यहाँ कौन दाग़दार नहीं।।
मुल्कों के बीच लकीरों का, सिर्फ नेहरू तो ज़िम्मेदार नहीं।
ज़रा अपनी गिरेबाँ में देखो, क्या तुम जिन्ना के सरदार नहीं।।
तहज़ीब ये गाँधी का हमने, रग-रग में बसाये रखा है,
छीन न सकें अपने हक़ को, हम इतने भी लाचार नहीं।।
बोले थे हम बोलेंगे, सब राज़ तुम्हारा खोलेंगे,
गर मिटना है तो मिट के रहेंगे, हम दो धारी तलवार नहीं।।
                       
 "शशि" #मुल्क़ के मौजूदा हालात पर...

mr_jitesh

मौजूदा हालात☹️ #coronavirus #jantacurfew #coronastopkarona #शायरी #nojotophoto

read more
 मौजूदा हालात☹️ #coronavirus #jantacurfew #CoronaStopKaroNa

sonu kumar

ख्याल मौजूदा जिंदगी का। #nojotohindi #nojotoLove

read more
कभी-कभी बस जीने के अलावा 
कोई और रास्ता नहीं होता। ख्याल मौजूदा जिंदगी का।  #nojotohindi #nojotolove

बख़्शी डायरी

मौजूदा नशलों को मोहब्बत खा गायी..... Shayari #mohabat #शायरी

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile