Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रहूं मैं सुहागन रहूं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रहूं मैं सुहागन रहूं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रहूं मैं सुहागन रहूं.

    LatestPopularVideo

Santosh Kushwaha

संग प्यार रहे मैं रहूं ना रहूं

read more

MADHUKANT THAKUR

मैं मैं ही रहूं #krishna_flute #poem

read more

pramod malakar

#मैं प्रमोद साथ रहूं। #कविता

read more
मैं प्रमोद साथ रहूं
////////\\\\\\\
तुम  राह   चलो  देश   की ,
बांह   पकड़   हर भेष की ।
भूल  गए   तुम   कौन   हो ,
जान कर भी  तुम मौन हो ।
तुम्हारी    सुधि   बनी   रहे ,
हम साथ साथ हैं सब कहे ।
अजनबी    हो    तुम   नहीं ,
मंजिल   तुम्हारा    है  यहीं ।
राष्ट्र     यही     जमीं    यही ,
भूल  ना  जाना   तुम  कहीं ।
धूल  -  धूसरित     तन    है ,
हिंदुस्तानी   तुम्हारा  मन है ।
व्याकुल है संकुचित दुनिया ,
खुश   सारा     गगन   है ।
निकल   पड़ी  है कारवां ,
नी:   शब्द   है   आसमां ।
देख  एकता  रणवीर की ,
खुश      है      परमात्मा ।
जय       हिंद     पिरोकर ,
जय  श्री  राम बोल  कर ।
तुम  चाल  चलो बटेर की ,
गर्जन  करो  तुम शेर की ।
मैं  प्रमोद  साथ रहूं ,
मैं तुम्हारा पार्थ रहूं ।
तुम भवसागर  बनो  षेश  की ,
तुम   राह    चलो    देश   की ,
बांह  पकड़   हर  भेष   की ।।
***************************
प्रमोद मालाकार की कलम से
""""""""""""""""""""""""""""""

©pramod malakar #मैं प्रमोद साथ रहूं।

श्री कन्हैया शास्त्री जी

सदा तिनका बना रहूं मैं..

read more
कभी इनका हुआ हूँ मैं,
कभी उनका हुआ हूँ मैं, 

खुद के लिए कोशिश नहीं की,
मगर सबका हुआ हूँ मैं,

मेरी हस्ती बहुत छोटी, 
मेरा रूतबा नही कुछ भी

 हे प्रभु एसी सामर्थ दे कि
डूबते के लिए सदा तिनका बना रहूं मैं..  सदा तिनका बना रहूं मैं..

Mukesh Verma

गली गली फिरता रहूं मैं #Love

read more

M.K.Raj9627

#सुनता रहूं मैं बाते तेरी #शायरी

read more
सुनता रहूं मैं बाते तेरी
दिल ये मेरा बस यही चाहता है
कुछ भी ना देखूं मैं तेरे सिवा
हर तरफ तू ही तू नजर आता है

©M.K.Raj9627 #सुनता रहूं मैं बाते तेरी

Richa Dhar

जब मैं न रहूं #SADFLUTE #ज़िन्दगी

read more

Parasram Arora

सुहागन ......

read more
ललाट   पर  एक अदद बिंदिया  की
गोलाई  उसके  सुहाग्न होने   काप्रमाणपत्र है
तभी तो  सुबह  नींद से  उठने क़े  तुरंत बाद
मुँह धोने से पहले  वो अपनी
बिंदिया को  आईने मे  देखकर  उसकी  उपस्तिथि   
का  जायज़ा   ले लेती है... अगर  वो  अपनी जगह
से  हिल कर  आडी   तिरछी   हो गई है  तो एक संतुलित  मुस्कान  क़े साथ वो उसे
लालाट  क़े  उचित  स्थान पर टिका  देती है
इस तरह एक सुहागिन की  हर नई
सुबह  बिंदिया को  सही  दिशा  मे टिकाने क़े बाद
प्रारम्भ  होती है

©Parasram Arora सुहागन ......

Ameesa(VARSHA )

सुहागन

read more
सफर लम्बा हो चाहे ,दर्द का कैहर हो आगे ।
ऐ खुदा तेरी खुदाई के आगे ।
एक सुहागन अपने सुहाग की लम्बी उम्र मागे । सुहागन

Vikrant Dubey

मैं रहूं या ना रहूं। ए वतन तू हमेशा सलामत रहे।

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile