Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अहद तंजावर तहद पेशावर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अहद तंजावर तहद पेशावर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अहद तंजावर तहद पेशावर.

Stories related to अहद तंजावर तहद पेशावर

    LatestPopularVideo

ASHUTOSH Maurya

तुम हमसे अब नहीं मिलोगे तुमने इरादा किया था,
और हम किसी से नहीं मिलेंगे हमने वादा किया था,

©ASHUTOSH 'ASHU' #अहद

kumar vimlendu

वली-अहद

read more

Ek villain

#पेशावर ओं के भरोसे सियासत #kissday #Society

read more
चुनाव में रणनीति और प्रधान के लिए विशेषज्ञों की सेवाएं लेना अब राजनीतिक दलों की बुनियादी ज़रूरत सी बन गई है तभी राष्ट्रीय पार्टियों से लेकर क्षेत्रीय दल में भी पैसा वर्ग विशेष व्यक्तियों को चुनाव संचालन का जिम्मा सौंपने में खिंचा से नहीं पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान भी यह देखना आ गया है कि एक राज्य की सत्ता तक सिमटे हुए क्षेत्रीय दल अपने सियासी पैर पसारने के लिए परम पारीक रहा की बजाय पेशावर एजेंसी का सहारा ले रहे हैं गोवा में तुलमुल कांग्रेसमें प्रशांत किशोर की कंपनी के जरिए इस रहा से सूबे में अपनी चुनावी सफलता पाने की योजना बनाई हालांकि प्रतिबंध राजनीतिक कार्यकर्ता के अभाव में भी चुनाव में ही उसकी नया लगवाने की खबर आ रही है अतुल की चुनावी रणनीति को सिर चढ़े रहे प्रशांत के स्वामी पैक की टीम ने जुड़े लोगों को शनिवार को पड़े छापे के बाद तो हालात और ब्लड बढ़ाने होने का आदेश है उधर सियासी गलियारों में इसकी चर्चा भी कम नहीं है कार्यकर्ता की जगह सैकड़ों पेशावर लोगों की टीम तुलमुल के लिए गोवा में महीनों से काम कर रही है और थ्री स्टार से फाइव स्टार होटल में ठहरे इन लोगों ने एक दो सौ से अधिक सीओ नियमित रूप से बुक की है

©Ek villain #पेशावर ओं के भरोसे सियासत

#kissday

Vicky Louis minz

मेरा अहद #Trees #शायरी

read more
तू ख़ुद नहीं है मेरी,
फिर भी जान तुझ पर ही अटकी है,
किसी पर भरोसा नहीं है मुझे,
तुझ पर तव्वकूल ए रुख बैठी है.

फुनफरीद हो कर जाओगी कहाँ तुम मुझे से,
इस्तराहत कही ना मिलेगा तुझे...
तेरे इश्क़ का तंगदस्त हूँ वरना,
जाब्ज़ा हर शख्स है बैठा...

तेरे खुशबू में जो मुसर्रत है जाने जाँ,
की मेरे अहद में भी बका रहना मुश्किल है,

©Vicky Louis minz मेरा अहद 

#Trees

Anjali R Gupta

अहद ये बफ़ा #कविता

read more
कसमे वादे एहद ये वफा वो मोहब्बतों की रोशनीयाँ 
वो मिलना इक पल का और पल  पल 
बेचेनीयाँ 
उल्फत,नजाकत वो सुरूर तेरा और तेरी यादों की गहराईयाँ 
लम्हा लम्हा तेरा ही एहसास और हर एहसास में  मिलन की बेकरारीयाँ 
पल पल जुस्तजू-ए-क़फ़स तेरा
और खौफ़नाक तन्हाइयाँ 
इक सूकून से सरोकार हो जाती हैं खुशी कहीं छोड़कर रुसवाईयाँ 
वेपनाह इस्क भर लीया दिल में 
अब न जफा की परछाईयाँ 
मिल गया सब कुछ तुझमे मुकम्मल होके
साथ है हमेशा तेरी चाहत से सजी
अंगढाईयाँ अहद ये  बफ़ा

Amit Singhal "Aseemit"

रघुराम

हयात ए अहद।

read more

Vishalkumar "Vishal"

अहद शिकनी = वादा खिलाफी #nojotophoto

read more
 अहद शिकनी  = वादा खिलाफी

Hemant Singh

सीधा वार करने का जज़्बा गवां चुका है शत्रु समर में,
ईंट चलाई है उसने तो पत्थर खांये हैं उत्तर में,

उसके मुख मल चुके हैं कालिख, उसका सर हम झुका चुके हैं,
उसकी घटिया घात चाल को बाहुबल से रुका चुके हैं,

उसके अरमानों की अर्थी धूम से निकली सजी कफ़न में,
लेकिन खत्म नहीं होती है नफरत जो रखी है मन में,

अपनी औकातों से बढ़कर सपने देख सका है वो गर,
इसलिए की हम ने दिया है परिचय नर्मदिली का सदा ही बढ़कर,

अस्त्रों की भाषा समझे तो वहीं उन्हे समझाना होगा,
जो सर अमन नहीं समझा है उस सर को काट गिराना होगा,

और समझना होगा शत्रु बस खड़ा है सीमा पार नहीं,
एक धड़ा दुश्मन का खड़ा है हम लोगों में यहीं कहीं,

कलम सजाये, भेष बनाये जहर नसों में भरते हैं,
उस दुश्मन से ज्यादा गहरी चोट ये दुश्मन करते हैं,

बुद्धी दीनी इंसावादी, ऐसे चोले लाख सजाते,
जिस थाली अमृत चक्खा है उस थाली में थूकते जाते,

ये जबतक जीते हैं , जब तक जीवित हैं  इन सबमें प्राण,
सीमा होंगी लाख सुरक्षित, नहीं सुरक्षित हिन्दोस्तान,

तो तन से, मन से ,इस जीवन से, जलता अहद उठाओ सिंह,
मातृभूमि हित नहीं जी रहे तो बेहतर है मर जाओ सिंह। #NojotoQuote अहद (प्रण)
#राष्ट्र#देश#अहद#प्रण#जीवन#ज़िम्मेदारी#sacrifice#nation#responsibility#oath#fight

Nikhil Sah

मै पेशावर फरेबी हूं #नोजोतो #poem #Shayari #Quote

read more
इरादा रोज करता हूं, मगर कुछ कर नहीं सकता
मै पेशावर फरेबी हूं, मोहब्बत कर नहीं सकता। मै पेशावर फरेबी हूं

#नोजोतो #poem #shayari #quote
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile