Nojoto: Largest Storytelling Platform

New छनछन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about छनछन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, छनछन.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Anjali Singhal

"सात वचन के फेरों के साथ, जब कुमकुम सजता है माथे पर। चूड़ी की खनखन पायल की छनछन साँसों की सरगम, मधुर लय में बजती हैं प्यार ऐतबार और वादे पर #Quotes #AnjaliSinghal

read more
mute video

Shree

कल शाम तुम आए। सब रंग लाए, अपने संग स्वप्न अनगिनत लाए, खुली आंखों से सब दिखाया, उसकी दोनों हथेलियां एक साथ जकड़ कर दूसरे हाथ गुलाल उसके गाल #होली #a_journey_of_thoughts #shreekibaat_AJOT #तुम्हारा_मन_मेरी_समझ

read more
छोटी सी बात 
 कल शाम तुम आए। 
सब रंग लाए, अपने संग स्वप्न अनगिनत लाए, खुली आंखों से सब दिखाया, उसकी दोनों हथेलियां एक साथ जकड़ कर दूसरे हाथ गुलाल उसके गाल

thvachl ;

रिश्ता गहरा जबतक उसका लाल रंग से था , उसकी ज़िंदगी में महत्व तबतक हर रंग का था .. त्यौहारों की रौनक जहा उसकी मुस्कान से थी , घर-आंगन में भी #Zindagi #Women #SAD #Broken #yqbaba #Vidhva #womenstruggle

read more
ये कैसा रिश्ता रंगो से.......................................................◇.— % & रिश्ता गहरा जबतक उसका लाल रंग से था ,
उसकी ज़िंदगी में महत्व तबतक हर रंग का था ..

त्यौहारों की रौनक जहा उसकी मुस्कान से थी ,
घर-आंगन में भी

Mayaank Modi

क्यूं पलटते हो "मयांक" 
पायल की छन - छन  से ?
हसीन, और भी है !
और पायल भी पहनती हैं ।। #पायल #छनछन #हसीन #yqbaba #yqhindi #yqshayari

Guruwanshu

बेटियां कोई चेहरा है कोमल कली का रूप कोई सलोनी परी का इनसे सिखा सबक जिंदगी का, बेटिया तो लम्हा है हर ख़ुशी का।। बाबुल के अंगन #yqbaba #yqdidi #बेटीयाँ #bestyqhindiquotes #guruwanshu #तुमतक #dostyq #tobuildahome

read more
कोई चेहरा है कोमल कली का
रूप कोई सलोनी परी का
इनसे सिखा सबक जिंदगी का,
बेटिया तो लम्हा है हर ख़ुशी का।।

बाबुल के अंगना की चहल - पहल।        
चंचल चुलबुली मुस्कान रूप सभी का
छनछन करते कदमों की रौनक का
बेटियां तो लम्हा है हर ख़ुशी का।।
                                                       लाड़ली बिटिया
बड़ी होने के बाद भी होती नन्ही बिटिया
पैरो में छनछन से सफ़र पायल तक का
जन्म से लेकर समय बेटी की विदाई तक का
बेटियां छलकते आँसू में भी लम्हा है खुशी का।।

बाबुल से लेकर ससुराल तक का
एहसास होती है सारी रौशनी का
लक्ष्मी बेटी से लक्ष्मी रूपी बहु तक का
ताज होती है ये तो दो - दो घरों का
बड़े नसीब वाले है वो जिन्हें होती बेटियां
क्योंकि ये है तो, है हर लम्हा ख़ुशी का।।                बेटियां
कोई चेहरा है कोमल कली का
रूप कोई सलोनी परी का
इनसे सिखा सबक जिंदगी का,
बेटिया तो लम्हा है हर ख़ुशी का।।

बाबुल के अंगन

Prabhat Raghuvanshi

कुछ ख्याल के किस्से कुछ हमख्याल के किस्से ---------------------------------------------- कई दिनों से #yours

read more

मैं जैसा दिख रहा हूँ ना...मैं वैसा हूँ नही जाना, 
मैं जैसा हूँ अगर वैसा दिखा..तो रो पड़ोगी तुम।
     कुछ ख्याल के किस्से कुछ हमख्याल के किस्से
----------------------------------------------





कई दिनों से

Priyansh Sharma

#roseday #Love #nojotoquotes #Quote #nojotoshayari #nojotoLove #SAD #ishq अच्छा सुनो.... ये तुम्हारा संदल सा बदन और

read more
अच्छा सुनो....

ये तुम्हारा संदल सा बदन
और तुम्हारी ज़ुल्फों से टपककर
रुख़सार पर गिरने वाली पसीने की बूंदे..।

तुम्हारी कलाई में
हिलते हुए कंगन से निकलने
वाली ये छनछन की मधुर आवाज..।

कानो में पूनम के
चाँद की तरह गोल सी बड़ी बड़ी बालियां..
और
एक पैर में पहना हुआ
काला धागा और दूसरे से
आती हुई पायल की रुनझुन की आवाज..।

तुम सामने
ना भी रहो तो भी
मेरा दिल तुम्हें महसूस कर ही लेता है...।
❣️❣️

©Priyansh Sharma #roseday #Nojoto #Love #nojotoquote #nojotoquotes #Quote #nojotoshayari #nojotoLove #SAD #ishq 

अच्छा सुनो....

ये तुम्हारा संदल सा बदन
और

Maqbul Alam

गीत मौसम के सुनाएं थे की बारिश आ गई, हम तो यूं ही गुनगुनाएं थे की बारिश आ गई, हंस की तरह वो पागल चल पड़ी थी धूप में, उसके पायल छनछनाएं थे क #Shayari #rahatindori #urdupoetry #jaunelia #jashnerekhta #urduzaban

read more
गीत मौसम के सुनाएं थे की बारिश आ गई,
हम तो यूं ही गुनगुनाएं थे की बारिश आ गई,

हंस की तरह वो पागल चल पड़ी थी धूप में,
उसके पायल छनछनाएं थे की बारिश आ गई,

है ये कुदरत से तअल्लुक़, जिसपे हम हैरान है,
सारे बच्चे मुस्कुराएं थे की बारिश आ गई,

एक ही बस लफ़्ज़ ने मुस्कान गिले कर दिए,
गम को होंटों पर दबाएं थे की बारिश आ गई,

मुझको भी बतलाने थे सारे गमों को आंखों से,
आंसू जब मैने बहाएं थे की बारिश आ गई !!

©Maqbul Alam गीत मौसम के सुनाएं थे की बारिश आ गई,
हम तो यूं ही गुनगुनाएं थे की बारिश आ गई,

हंस की तरह वो पागल चल पड़ी थी धूप में,
उसके पायल छनछनाएं थे क

Anamika Tripathi

पायल जोरों से शोर करती इतराती, इठलाती,बलखाती। मेरे कदमों को खूबसूरत अंदाज देती। पास बुलाती उन्हें। छनछन करते हुए। मेरे सवालों का ज

read more
पायल जोरों से शोर करती
 इतराती, इठलाती,बलखाती। 
 
 मेरे कदमों को खूबसूरत अंदाज देती। 
 पास बुलाती उन्हें। 

छनछन करते हुए। 
मेरे सवालों का जवाब देती हुई। 

अपने शोर से पूरे शहर को जगाती। 
पायल, खूबसूरत शोर मचाती। 

-- अनामिका त्रिपाठी

©अनामिका त्रिपाठी पायल जोरों से शोर करती
 इतराती, इठलाती,बलखाती। 
 
 मेरे कदमों को खूबसूरत अंदाज देती। 
 पास बुलाती उन्हें। 

छनछन करते हुए। 
मेरे सवालों का ज

Sonam kuril

मेरे मेरी सुबह मेरी शाम तुम, मेरा हर सुख मेरी हर ख़ुशी तुम, ईश्वर भी तुम दुआ भी तुम, मेरे हरदर्द की दवा भी तुम, मेरा आइना तुम मेरा अक्स भी त #Relationship #husband #love❤ #togatherforever

read more
मेरी सुबह, मेरी शाम तुम,
मेरा हर सुख ,मेरी हर ख़ुशी तुम,
ईश्वर भी तुम  दुआ भी तुम,
मेरे हरदर्द की दवा भी तुम,
मेरा आइना तुम ,मेरा अक्स भी तुम,
मेरा श्रंगार तुझसे,मेरा निखार तुझसे,
मेरी पायल की छनछन, चूड़ी की खनखन,
मेरे जुल्फों की छाँव,मेरे हर ख्याल में तुम,
 मेरे प्रियवर, मेरे प्रियतम, मेरे हमसफ़र,
मैं तेरी जोगन,मेरे कृष्णा तुम | 
   ~SONAMKURIL~ मेरे मेरी सुबह मेरी शाम तुम,
मेरा हर सुख मेरी हर ख़ुशी तुम,
ईश्वर भी तुम  दुआ भी तुम,
मेरे हरदर्द की दवा भी तुम,
मेरा आइना तुम मेरा अक्स भी त
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile