Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दो पंछी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दो पंछी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दो पंछी.

    LatestPopularVideo

Om Shivam Upadhyay

"बुझा सा हूँ , चराग जला दो.... मन मे है ऊलझन, तुम सुलझा दो.... कुछ आशाओ के, पँख लगाकर.... उड़ने दो पंछी..... ख्वाब सजा दो....." #Shubh

read more
#SHUBH DEEPAVALI
"बुझा सा हूँ ,
चराग जला दो....
मन मे है ऊलझन,
तुम सुलझा दो....
कुछ आशाओ के,
पँख लगाकर....
उड़ने दो पंछी.....
ख्वाब सजा दो....."
# ओम 'मलंग' "बुझा सा हूँ ,
चराग जला दो....
मन मे है ऊलझन,
तुम सुलझा दो....
कुछ आशाओ के,
पँख लगाकर....
उड़ने दो पंछी.....
ख्वाब सजा दो....."

Monu Sirmoliya

एक पिंजरे में रहने वाले दो पंछी क्यों कर दिए तूने जूता 💔🕊️😭पक्षी #Panchi be💔brøken #judai #💔#monusirmoliya #sirmoliya #👉 #loveshayari

read more

Poet Kuldeep Singh Ruhela

प्यार के दो पंछी बैठे एक पेड़ पर जीने मरने की साथ में कसम खाई थी वक्त भी बदला साथ ना बदला जिंदगी दोनो ने सुख दुख में साथ बिताई थी यही साथ ते #लव

read more

~Bhavi

#Light #नाईट#Love#belive जब रात जगमगाती है.... तब वो प्यार के दो पंछी .... अपनी सुध बुध खो कर... प्यार में ही डूब जाते हैं.... वो स #poem #भावना❤

read more
जब रात जगमगाती है...
तब वो प्यार के दो पंछी ....
अपनी सुध बुध खो कर...
प्यार में ही डूब जाते हैं....
वो सागर की धीमी लहरें हैं...
वो मध्यम मध्यम  बहती हवा  है...
वो हल्की चाँद की रौशनी है..
जिसमें तारों ने भी चार चांद लगाए हैं...
और उस जगमगाती रात में....
उन प्यार के पंछियों को.....
अकेला छोड़ दिया है।।
#भावना❤ #Light #नाईट#love#belive
#Nojoto 
जब रात जगमगाती है....
तब वो प्यार के दो पंछी ....
अपनी सुध बुध खो कर...
प्यार में ही डूब जाते हैं....
वो स

सुसि ग़ाफ़िल

बहुत कुछ तो कह चुके हैं रहा कुछ नहीं है बाकी | अंधेरा-अंधेरा है हर जगह चलो दीया उठाओ जलाएं बाती | कमजोर है वक्त मिटा देंगे इसको कसम

read more
बहुत कुछ तो कह चुके हैं 
रहा  कुछ  नहीं  है  बाकी |

अंधेरा-अंधेरा है हर जगह 
चलो दीया उठाओ जलाएं बाती |

कमजोर है वक्त मिटा देंगे इसको
कसम खाओ मजबूत रहेंगे साथी |

हम  प्रेम में  पागल  हैं  दो  पंछी 
हमारे बीच  में क्या  करेगी जाति |

अभी तो शुरुआत हुई है सुशील
अभी बाकी है  कई और  झांकी |

चाहत मन में ना मसला ए मतलब
हम दोनों जानते हैं ये बात है साची | बहुत कुछ तो कह चुके हैं 
रहा  कुछ  नहीं  है  बाकी |

अंधेरा-अंधेरा है हर जगह 
चलो दीया उठाओ जलाएं बाती |

कमजोर है वक्त मिटा देंगे इसको
कसम

Divyanshu Pathak

😊🌷good evening🌷 : अचानक से मौसम में आए बदलाव को देखकर एक विचार मन में आया कि शादियों की शुरुआत होते ही मौसम क्यों बिगड़ जाता है। बेमौसम बरस #पंछी #पाठक #हरे

read more
बिजली कड़कती हवायें चुभने लगतीं हैं
जुड़ गयीं जो धड़कने घुटने लगतीं हैं
सब समझते है मौसम बदल गया यारो
सच में किसी की दुनियां उजड़ने लगती है !

जब ये बेमौसम बरसात आती है
काली घटाएं आसमान में छाती है !
शादी के नाम पर तोड़ दिए दिल जो
शायद उनकी चाहत बरस जाती है !

इश्क़ वालों से पूछो इसकी क़ीमत
महीनों तक उनको नींद नही आती है
कभी महफ़िल जो मुशायरों की हुआ करती थी
माशूक़ की शादी होते ही दर्द भरे गीत गुनगुनाती है ! 😊🌷#good evening🌷
:
अचानक से मौसम में आए बदलाव को देखकर एक विचार मन में आया कि शादियों की शुरुआत होते ही मौसम क्यों बिगड़ जाता है। बेमौसम बरस

RadhakrishnPriya Deepika

जब दो पंछी किसी की छत पर या तार पर या लकड़ी पर कही पर भी बैठते है तो कुछ लोग उन्हें भी उड़ा देते है उन्हें सुकून से बैठने भी नही देते है ऐसे ह #nojotohindi #विचार #सोच #lovebirds #नजरिया #दृष्टिकोण #शुद्ध

read more
साथ मे बैठे दो "परिंदो" को भी..,
यहां लोग उड़ा देते है..!
हम तो फिर भी इंसान है..,
अगर लड़का-लड़की एक दूसरे से
दोस्ती के शुद्ध भाव से भी बात करे तो,
यहां लोग गलत सोचकर..
सिर्फ गलत मतलब ही है निकालते।

©राधाकृष्णप्रिय Deepika🌠 जब दो पंछी किसी की छत पर या तार पर
या लकड़ी पर कही पर भी बैठते है तो कुछ लोग उन्हें भी उड़ा देते है उन्हें सुकून से बैठने भी नही देते है ऐसे ह

akki goswami

पंछी हूं मुझे उड़ने दो ✌️ #Dwell_in_possibility #nojotohindi #Poetry

read more
स्वतंत्र है ऊँचा अम्बर ये, स्वतंत्रता से जुड़ने दो, 
ना जकड़ो पिंजरे में तुम ,पंछी हूं मुझे भी उड़ने दो। 
मेरी भी कुछ इच्छा है, मनचाहा मोड़ तो मुड़ने दो, 
ना जकड़ो पिंजरे में तुम, पंछी हूं मुझे उड़ने  दो॥ पंछी हूं मुझे उड़ने दो ✌️ 
#Dwell_in_possibility 
#nojotohindi 
#poetry

Atul Panchori

में पंछी मुझे कुछ पल आसमान में उड़ने तो दो।

read more

PRIYANSHI MITTAL

आसमां की दूरी तय करने को, सिरफिरा उड़ चला।
पाव में बंधी बेड़ी ने एक मासूम का तोड़ा गला।
अब ना उड़ान भरने को कोई बचा है, ना पंख फैलने को।
क्यों अश्रु बहाए जा रहे, जब अश्रु अदृश्य थे, उस कोमल पंखों वाले के ,
उड़ान भर देह छोड़ गई, यह अभिलाषा भी पूरी हुई।

©PRIYANSHI MITTAL उड़ान भरने दो।
#nojato #poem #Poetry #उड़ान #पंछी #पंख #आजादी #विश्वास
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile