Nojoto: Largest Storytelling Platform

New घर परिवार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about घर परिवार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, घर परिवार.

    LatestPopularVideo

Ajay Singh

Love घर परिवार #ज़िन्दगी

read more

fateh singh sodha

मां ने देखी जेब नहीं।
 पत्नी ने देखे केयर नहीं।।

 भाई तो संगी साथी था ।
 बहन ने देखा थैला था।।
पापा के सवालों का भी मेला था ।।।

कितनी छुट्टी लाया है?
इतना लेट क्यों आया है?

दादी के लिए सोल था।
दादा के लिए विस्की का झोल था ।।
ऐसा घर में आया जब मैं,घर का माहौल था।।।

©fateh singh sodha #घर #परिवार #मां

Mishra Kaushal

साहब !
हम ज़रा पुराने रीति-रिवाजों वाले है...
हमारा घर-बार तो है लेकिन घर,बार न है।।

―©mishra creations #घर-परिवार
#रीति_रिवाज 
#misraword #misralove

Sanjeev gupta

हिस्सा है घर-परिवार का #विचार

read more
सच मेरे यार है
खुश वही परिवार है
जहां देते हैं तवज्जो
खुद से ज्यादा दूसरों को
जो हिस्सा हैं 
हमारे परिवार का
दिल का
हमारे संसार का हिस्सा है घर-परिवार का

Ankit- Ek Ehsas

#OpenPoetry वक्त ने काट दिये
साझेदारी के पर

ये तेरा घर, ये मेरा घर

मैं, तुम, हम मिलकर 
परिवार बनाता था

तब घर में हर कोई
कहां कमाता था

पर वो जब से लगे कमाने
कहां ठहरते एक पहर

ये तेरा घर, ये मेरा घर

धन कमाने निकले थे
स्वार्थ कमाकर लाये हैं

हम, तुम के भावों से ऊपर
मैं का भावार्थ कमाकर लाये हैं

चंद सिक्के जोड़ने खातिर
उलझे रहे सारी उमर

ये तेरा घर, ये मेरा घर

बँटबारे सुख-दुख के नहीं
रिश्तों के हुआ करते हैं

बस मैं ही मैं सर्वत्र रहूँ
वो ऐंसी दुआएँ करते हैं

खाली खाली चार दिवारी
को कहते हैं अपना घर

ये तेरा घर, ये मेरा घर।
Ankit- Ek Ehsas #घर #परिवार #Ankit_Ek_Ehsas #nojotoHindi #HindiPoetry

krisha

कुनबा-घर , परिवार #डर

read more
#डर     मेरी नाकामी का डर कुछ इस तरह मुझ पर छाया
कि अपनी कामयाबी का कुनबा कभी खोज न पाया... कुनबा-घर , परिवार
#डर

Binu Nehra

HarshivaPrakash

#काश मेरा भी #घर-परिवार होता #कविता

read more
उम्र-दर उम्र बस दुःख ही देखा, 
पर ऐसा दुःख कभी न था, डूब गया मैं इतना कि ।
फिर गम से उभर न सका।। 
हल्का करने कुछ दुःख को मैंने,सारी बात बयां की उससे। 
मैं रोता तो वो भी रोती, 
खुद संभलू या उसे संभालू। ऐसी दशा कुछ मेरी थी, 
शायद ही वहाँ कोई आता, समझाये मुझे  मैं कुछ समझ पाता। 
कहे कि कोई मेरे साथ चलो,मैं सहारा समझ चले भी जाता।। 
रोते-विलखते आँसू पोछा, खाना खाये बिना ही सोता। 
दरिया थी पर किनारा नहीं, पगडण्डी पर ही सोता। 
समय रहते ही घर को लौटता,
"काश" मेरा भी घर-परिवार होता।। #काश मेरा भी #घर-परिवार होता

Shailendra Singh Yadav

शैलेन्द्र सिंह यादव की कविता घर परिवार उजाड़े। #Gif #notobaccoday

read more
#NoTobaccoDay नशा अगर करोगे तो जिन्दगी जल जाएगी।
जिन्दगी चली गई तो फिर नहीं मिल पाएगी।
नशे ने अनगिनत बाल किशोर युवा इंसान बार बार हर बार बिगाड़े।
तबाह किए बर्बाद किए घर परिवार उजाड़े।
कविः-शैलेन्द्र सिंह यादव #gif शैलेन्द्र सिंह यादव की कविता घर परिवार उजाड़े।

tatya luciferin

#Family love #घर परिवार #tatyaluciferin #Hopeless

read more
हर समय में निराश हूं परेशान हूं इसका मतलब 
ये नहीं कि में किसी के प्यार 
में डूबा हुआ आशिक़ हूं
मेरी ओर मेरे परिवार की भी मुझ पर जिम्मेदारी हैं 
किसी के लिए में पिता हूं 
तो किसी के लिए भाई 
ओर किसी के लिए बेटा 
ओर 
मां के लिए 
पूरा संसार हूं

©-Tatya'luciferin' #family love
#घर परिवार
#tatyaluciferin 
#Hopeless
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile