Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सभी पार्टियों Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सभी पार्टियों from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सभी पार्टियों.

    LatestPopularVideo

अजय वर्मा

राजनीति : एक व्यंग्य - अजय वर्मा आज एक सज्जन से भेंट हुई जो हमारे साथ वि #Hindi #Pyar #poem #kavita #nojotohindi #शायरी #Aj #shyri #nojotourdu #nojotokavita #rachna #nojotoshyri #kaviajayvarmaaj #sm

read more
राजनीति : एक व्यंग्य        
                                                            - अजय वर्मा
आज एक सज्जन से भेंट हुई जो हमारे साथ विगत वर्षों में पढ़ते थे ह्रदय प्रफुल्लित हो उठा और गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी वह बोले अजय व्यस्त तो नहीं हो आओ कुछ देर पार्क में बैठकर बतियाते हैं मैंने सोचा काम तो बहुत है जैसे मैच देखना है फेसबुक चलाना है व्हाट्सएप चेक करना है कहीं स्टेटस तो नहीं डाल दिया किसी ने लेकिन यहां महत्वता मित्र की लग रही थी ।मैंने सोचा था - 
बातें होंगी उस दौर की जब हम बच्चे थे
बातें होगी उस दौर की जब हम कुछ ना समझते थे 
बातें होंगी उस दौर की जो सबसे कीमती था
बातें होगी उस दौर की जब हम घंटों बैठकर बतयाते थे 
लेकिन जनाब तो अपनी उपलब्धियां गिना रहे थे और हम गिन भी रहे थे फिर बोले और सुनाओ इस बार कौन जीतेगा मोदी या राहुल मैंने कहा तुमने बताया नहीं भोपाल से मोदी और राहुल लड़ रहे हैं वो बोले मतलब मैंने कहा आप मोदी या राहुल में से किसे जिताएंगे मैंने कहा जवाब मोदी या राहुल को वोट ही नहीं दे सकते तो आप कैसे उनको जिता सकते हो आप तो बस अपने लोकसभा क्षेत्र के अच्छे उम्मीदवार को जताईए वह बोले तुम समझ नहीं रहे हो देश खतरे में है और पाकिस्तान तो यही चाहता है कि कांग्रेस की जीत हो मैंने कहा यह किसने कह दिया पाकिस्तान में बताएं या इमरान खान कहने आए थे कुछ देर चुप रहे और फिर बोले अगर राम मंदिर बनवाना है, धारा 370 और आर्टिकल 35a को खत्म करना है तो मोदी को वोट दो मैंने कहा जनाब आपको मैं पहले ही बता चुका हूं संविधान हमें केवल अपने प्रतिनिधि को वोट देने का अधिकार देता है ये तो राष्ट्रपति व्यवस्था हो गई जो व्यवस्था अमेरिका में है और मोदी को पार्टी है क्या अगर यह कहें बीजेपी को वोट दो कांग्रेस को वोट दो तो भी समझ आता है और सवाल रहा 370 35a का तो क्या गरीबी जिसे मैं भूखमरी कहूं तो गलत नहीं होगा बेरोजगारी, शैक्षणिक बेरोजगारी, शिक्षा का गिरता स्तर, स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत और महिलाओं की स्थिति इत्यादि क्या यह बड़ी समस्या नहीं इनकी जरूरत ज्यादा है यह तो किसी पार्टी के भाषा में नहीं कोई इन मुद्दों पर तो बात नहीं कर रहा यह तो सब बोल रहे हैं कि मोदी को वोट दो नहीं दिया तो आप राष्ट्रभक्त नहीं देशद्रोही । भाई जो यह बोल रहे हैं उनसे पूछना चाहता हूं उन्होंने क्या किया है  देश के लिए । 
तो यह सुनकर जनाब तो चुप हो गए लेकिन मोदी जी की बुराई सुनकर बगल में बैठे सज्जन बोले बोल रफेल का मुद्दा मतलब चौकीदार चोर है मैंने उन सज्जन को कहा कोन चौकीदार, जनता ने प्रधानमंत्री बनाया चौकीदार नहीं और अगर ऐसा है तो आपके राहुल जी क्यों चुप थे जब उच्चतम न्यायालय ने जवाब मांगा था तब क्यों नहीं बताया कि चौकीदार कैसे चोर है फिर क्यों स्पष्टीकरण नहीं दिया अब सज्जन ने उत्तेजित स्वर में कहा कांग्रेस ने कई राज्यों के किसानों के कर्ज माफ कर दी मैंने कहा महानुभाव यह कोई स्थाई समाधान नहीं है इससे अर्थव्यवस्था कमजोर होती इससे राजकोषीय घाटा बढ़ता है और उन गरीबों का क्या जिनके पास जमीन नहीं है केवल मजदूरी करते हैं जिन्हें केवल 5 - 10 हजार कर्ज की आवश्यकता होती है जो वो वहां के स्थानीय साहूकार से ले लेते हैं वह बोले बीजेपी हिंदू मुसलमान को लड़वाती है और हिंदुओं का समर्थन करती है मैंने कहा कांग्रेस कब पीछे रहती है क्या मंदसौर की घटना इतनी जल्दी भूल गए आप और कांग्रेस का मुसलमानों के प्रति झुकाव किसी से छुपा नहीं मैंने कहा अब हमें चलना चाहिए समय बहुत हो गया है लेकिन नहीं वह दोनों सज्जन एक हो चुके थे और दोनों एक स्वर में बोले आप ही बता दीजिए कौन सही है किसको वोट दें मैंने कहा गुस्सा ना हो जनाब बताता हूं प्रधानमंत्री बहुमत दल का नेता होता है और जब उसे हम आप नहीं सुनते बल्कि हमारे द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि सुनते हैं और हां आप बुरे व्यक्ति को जीतते हैं इसलिए पार्टियां बुरे व्यक्ति को टिकट देती है आप पार्टी, व्यक्तित्व को बगल में रखकर अच्छे व्यक्ति को जीताइए पार्टियां अच्छे कर्मठ व्यक्ति को देने लगेगी किसी भी पार्टी को वोट मत दीजिए और ना भक्त बनिए और ना चमचे आप केवल लोकतंत्र की इकाई मतदाता बनिए और पार्टी को वोट देना ही चाहते हैं तो पहले सभी पार्टियों के घोषणापत्र तो पढ़ लीजिए जो यह बताते हैं कि वह अगले 5 सालों में क्या करेंगे और समस्या कुछ और है जो आपको बताई जा रही है उसका कोई अस्तित्व नहीं इसलिए प्रश्न करिए अपने लोकसेवक जिसे आपने चुना है क्या किया आपने जो हम आपको फिर से वोट दे और पूछिए नए उम्मीदवार से क्या करोगे जो हम आप को वोट दें बो  नचा रहे हैं आप चुपचाप नाच रहे हैं वह बता रहे हैं आप कह रहे हैं विचार का तो कोई स्थान नहीं अपने वोट की ताकत को पहचानो और राष्ट्रहित लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपनी आहुति अवश्य दें और ध्यान रहे आहुति करते समय सही मन से, स्वच्छ विचार से, मन में देश के विकास की कामना करते हुए आहुति दें वरना इसका परिणाम अच्छा नहीं होगा । राजनीति : एक व्यंग्य        
                                                            - अजय वर्मा
आज एक सज्जन से भेंट हुई जो हमारे साथ वि

Ravendra

लोकसभा चुनाव में बूथ की ओर रवाना हुई पार्टियों #वीडियो

read more

Ek villain

#delhiearthquake #समान आचार संहिता पर बहस हो रही है पार्टियों के बीच #Society

read more
समान आचार संहिता राष्ट्रीय बहस का मुद्दा बन चुकी है भाजपा शासित उत्तराखंड हिमाचल गुजरात और गोवा में इस दिशा में सरकार कदम बढ़ा चुकी है चुनाव के इस माहौल में गुजरात और हिमाचल में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वायदा किया जिसका लाभ पार्टी को मिल सकता है यही कारण है कि इन राज्यों में विपक्षी खेमे में चिंता की लकीर भी साफ दिखाई दे रही है विपक्षी दलों ने इसका खुलेआम विरोध नहीं किया चुनावी राज्यों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भाजपा को ही इस मुद्दे पर गंभीर होने का आरोप लगाकर कटघरे में खड़ा कर दिया है

©Ek villain #delhiearthquake #समान आचार संहिता पर बहस हो रही है पार्टियों के बीच

Shibli Naumani

अकेलेपन में शांति मिलती है पार्टियों में दिल टूट जाते हैं #sunkissed

read more
अकेलेपन में शांति मिलती है
 पार्टियों में दिल टूट जाते हैं

©Shibli Naumani अकेलेपन में शांति मिलती है
 पार्टियों में दिल टूट जाते हैं

#sunkissed

Yashpal singh gusain badal'

राजनीतिक पार्टियों के फ्री के वादे देश के लिए खतरा हैं । #waiting #विचार

read more
जब किसी देश की सरकार फ्री  देने के वादों से चुनकर आती है । विकास के कार्यों को प्राथमिकता  नहीं देती और न ही उद्योगों का विकास करती और न ही जनता का स्किल डेवेलपमेंट को बढ़ाती है तो देश का यही हाल होता है ।विदेशी कर्जे लेकर यदि उस पैसे को सही ढंग से खर्च न किया जाए तो अन्ततः उसे चुकाना हमेशा मुश्किल होता है । आज श्रीलंका को अपनी कमाई का 70% कर्ज चुकाने में चला जा रहा है । सकल राजकोषीय घाटा नित नई ऊंचाईयां छू रहा है । इससे भारत ही नहीं बल्कि सभी विश्व के लोगों को सबक की तरह लेना चाहिए । पंजाब,दिल्ली,बंगाल,तेलंगाना,छत्तीसगढ़, राज्य भी भारी राजकोषीय घाटे की ओर बढ़ रहे हैं । चुनावों में लोकलुभावन फ्री के वादों के कारण सरकार  विकास का कार्य नहीं कर पा रही हैं ।फ्री के चीजें पाकर व्यक्ति अकर्म की तरफ बढ़ता है जबकि कुछ सरकार फ्री स्कीम की जगह स्किल डेवेलपमेंट ,स्वरोजगार ,नए उद्योगों को लगाने ,उन्नत कृषि के प्रयास पर खर्च और कृषि प्रॉसेस यूनिट लगाने पर खर्च कर रही हैं। हम सबको फ्री के वादे करने वाली राजनीतिक पार्टियों का बहिष्कार करना चाहिए वर्ना हमारी स्थिति भी एक दिन श्रीलंका जैसे हो सकती है ।

©Yashpal singh gusain badal' राजनीतिक पार्टियों के फ्री के वादे देश के लिए खतरा हैं ।

#waiting

Ravendra

बाबा हजरत मलंग अजमत अली शाह के अस्ताने पर डांस पार्टियों ने मचाई धूम #न्यूज़

read more

Laddu ki lekhani Er.S.P Yadav

#SpeakUpForSSCRailwayStudents हमें विरोध नहीं करना है किसी पार्टियों के भेश में ssc rrb cgl .....for students

read more
हमें विरोध नहीं करना है
BJP और Congress के भेश में..
हमें तो विरोध करना है
उसका जो सरकार है इस देश में.. 

विदेश में युवा के नाम पर
 हि देश का परिचय कराते हो..
ओए चच्चा देश के अंदर युवा
 से क्यों दुरियां बनाते हो..
...laddu ki lekhani...
.ek aawaj. #SpeakUpForSSCRailwayStudents 

हमें विरोध नहीं करना है 
किसी पार्टियों के भेश में 
ssc rrb cgl .....for students

निर्मला चौधरी

सभी #कविता

read more

Neophyte

सभी !

read more
सभी को क्यू अच्छे लगते हो तुम
सभी ने मेरा निगाह रखा है क्या

सभी को इश्क़ तुमसे हो भी जाये
सभी ने तुम्हारा परवाह रखा है क्या

सभी को लगता है तुम्हे इश्क़ है उनसे
सभी को तुमने ग़ुमराह रखा है क्या

सभी की आरज़ू है कि तुम उनकी हो जाओ
सभी ने मेरी तरह चाह रखा है क्या

सभी मे हिम्मत है तुमसे इश्क़ करने की?
सभी ने ज़िन्दगी तबाह रखा है क्या 

सभी से क्यू मिलते हो मुस्कुराकर
सभी ने दिल मे पनाह रखा है क्या

सभी का कुछ न कुछ इल्ज़ाम है तुमपर
सभी ने अपना अपना गवाह रखा है क्या

                                    -(क्षत्रियंकेश) सभी !

AMIT SHARMA

सभी को सभी से ख़तरा है....

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile