Nojoto: Largest Storytelling Platform

New समोर ना वटा वर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about समोर ना वटा वर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, समोर ना वटा वर.

    PopularLatestVideo

ankita dwivedi A.D

कोई ऐसा वर ढूंढो ना बाबा❤️ #Music #poem

read more
कोई ऐसा वर ढूंढो ना बाबा
----------------------------------------------

 कोइ एसो वर ढूंढो ना बाबा जो करे सम्मान मेरा..…...,
मेरे से वो खेले ना हर पल मुझको झेले ना.….…,

कोइ एसो वर ढूंढो ना बाबा जो करे सम्मान मेरा......,
मेरी मर्ज़ी के खिलाफ जाके वो मुझको छुए ना.......…,
************************************************

मुझे ऐसा वर चाहिए बाबा जो करे सम्मान मेरा......,
देखने से पहले भी ले इज्जत हर बार बाबा....,
ताकि में महफूज़ समझ सकू खुद को उसके साथ.……...,
छूने से भी पहले हज़ार बार हिचकिचाए उसके हाथ .…..,।।

मेरे साथ हर मोड़ में खरा हो, खुशी गम हर छोर पे खड़ा हो....,
इफाज्त करे ऐसे जैसे की मैं उसकी दिल की धड़कन हूं.......,
गर वो जिंदगी तो मैं उसकी सांसे हूं....,।।

वो समझे मुझे ऐसे जैसे की मैं कही उसीकी  ही दर्पण हूं...,। 

वो मुझे हीर रांझो सा भले मोहब्ब्त ना करे...,2
वो मुझे दुनिया में सबसे ज्यादा भले मोहब्बत ना करे.....,2
लेकिन इज्जत वो इतनी करे इतना ही काफी हैं......,।।

एसो वर ढूंढो ना बाबा जो करे सम्मान मेरा.....,।।

चांद तारे ना चाहूं में उससे.....,
ना बोलू की तोड़ के ला......,
बस चाहूं निहारना चांद तारो को उसके साथ में ,मैं हां.…...,

अंधेरों में भी साथ उसके मुझे डर ना लगे.......,
वो रौशनी बने मेरी और में उसकी परछाई और हम दोनो चले ........,

वो मुझे देखने और छूने से पहले सौ दफा मेरी इज्जत ले...,
ताकी मैं महफूज़ समझ सकू खुद को उसके साथ में.....,।।


नज़रे झुका ले वो मुझे देख कर....,
मेरे कान्धे के तिल को छुपाए जुलफे मेरी फेक कर..…..,

कभी मुझे वो उस नजरों से देखे नहीं जिससे मुझे मेरी नज़रे डर से झुकानी परे ,
मैं महफूज़ नहीं ये बात दिल दिमाग में लानी पड़े...........,।।

कोइ ऐसा वर ढूंढो ना बाबा जो करे सम्मान मेरा.....,2

📝📝 *अंकिता द्विवेदी* 📝📝
  Ig :-@kalam_e_safar
  @meankitadwivedi
12:11p.m
18/6/2021
*****************************************************

©ankita dwivedi  A.D कोई ऐसा वर ढूंढो ना बाबा❤️

#Music

Mohd Tasleem

दिल वर दिल वर

read more
आग के पास कभी मोम को  लाकर देखू
हो इजाजत तो तुझे हाथ लगा कर देखू
दिल का मन्दिर बडा बिरान नजर आता है 
सोचता हूँ तेरी तस्वीर सजा कर देखू दिल वर दिल वर

Mahendra Dhivare

मनातल्या भावना मांडून टाकल्याकागदावर मन म्हणत होत येऊ दे जगा समोर ना कोणाला सांगता येत होत ना कोणा समोर डोळे ओले करून मांडता येत होत #nojotophoto

read more
 मनातल्या भावना मांडून  टाकल्याकागदावर मन म्हणत होत येऊ दे जगा समोर ना कोणाला सांगता येत होत ना कोणा समोर डोळे ओले करून मांडता येत होत

Sachin Narkar

तू समोर असल्यावर

read more
तू समोर असल्यावर 
बाकी काही न दिसावं, 
एकसारखं तासंतास 
फक्त तुलाच पाहत बसावं.

स्वच्छंदी 💞 तू समोर असल्यावर

Monika

तू समोर येता #मराठीकविता

read more
mute video

Ram naresh pal

#वर दे, वर दे, वीणावादिनी वर दे by Maggi raj

read more
mute video

Archana Jadhav

तु समोर असा😊 #poem

read more
mute video

संजय श्रीवास्तव

****************************************
वर दे !माँ भक्ति से मन भर दे
दुर्गुण से दूर हमें पावन कर दे

शैल पुत्री मां तु पहाड़ो वाली
चंडी बन असुरों का वध कर दे
वर दे !मां भक्ति से मन भर दे

मां शारदे तुम दुर्गा विंध्यवासिनी
हम भक्तों के सब दुख को हर.दे
वर दे ! माँ भक्ति से मन भर दे

अद्भुत छटा लाल चुनर वाली 
जीवन में खुशियोँ के रंग भर दे
वर दे ! माँ भक्ति से मन भर दे

जगजननी जगदंबा शेरा वाली
वाणी में बसो मेरे ऐसा स्वर दे
वर दे !माँ भक्ति से मन भर दे

संजय श्रीवास्तव
बुरहानपुर (म•प्र•)
#साहित्य_सागर वर दे

Parasram Arora

योग्य वर #कविता

read more
आसमान बेचैन था  और निरंतर  कुछ सोच रहा था
बादलो ने पूछा भी था  कि क्यो वह इतना चुप था
आसमान ज़मीन क़ो देख करचिंतित  था.... क्योंकि वह
जवानी की दहलीज़  लांघ  चुकी थी  ... क्योंकि ज़मीन क़ो वो
अपनी बेटी  मानता था... और इसिलए वो चिंतित भी था
बादलो ने उसकी चिंतित दशा देख कर  उसे सुझाव दीया
कि कोई योग्य वर ढूंड कर इस कुंवारी ज़मीन के हाथ पीले कर दे.... आसमान भी इस सुझाव से सहमत हो गया था
इसलिए   उसने  सूरज और चाँद के पास  ज़मीन के व
विवाह हेतु प्रस्ताव भेज दिया
लेकिन सूरज ने यह कह कर प्रस्ताव ठुकरा दिया कि ये ज़मीन
खून से रंग  चुकी है  और प्रदुषन्न से विषाक्त भी हो चुकी है
चाँद ने भी इस प्रस्ताव क़ो ठुकराने के कारण बता दीये
कि ये धरती  अपना शिल्प खो चुकी है. कि ये धरती अपने संस्कार भूल कर दिशा   विहींन हो चुकी है... कि विभ्र्म और द्वन्द ग्रस्तता के कारण ये ज़मीन पथभृष्ट  हो चुकी है. इसलिए  वो  इस ज़मीन के लिए योग्य वर  नहीं है

©Parasram Arora योग्य वर

sandeep badwaik(ख़ब्तुल) 9764984139 instagram id: Sandeep.badwaik.3

दीदा-वर #शायरी

read more
सौंपकर अपना चाँद किसी आसमान को...
हम जैसॆ दीदा-वर अब भी है ज़मीं पर..।


                         - ख़ब्तुल
                      संदीप बडवाईक

©sandeep badwaik(ख़ब्तुल) 9764984139 instagram id: Sandeep.badwaik.3 दीदा-वर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile