Nojoto: Largest Storytelling Platform

New थपथपाते Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about थपथपाते from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, थपथपाते.

Stories related to थपथपाते

    LatestPopularVideo

Praveen Storyteller

पूरा पूरा साल बीत जाता है। कोई मोहल्ले के उस भइया जैसा नहीं मिलता जो पीठ थपथपाते हुए कहता हो, टेंशन मत लो यार सब सही हो जाएगा। #विचार

read more

Peeyush Umarav

#Jindagi #Hamsafar #dastur #ham #tum #duniyadari अजीब से दस्तूर हैं जहान के चलते हैं हम तो कुछ बात होती है रुकते हैं तो खिलाफ आवाज होती है

read more
  #jindagi #hamsafar #dastur #ham #tum #duniyadari  अजीब से दस्तूर हैं जहान के
चलते हैं हम तो कुछ बात होती है
रुकते हैं तो खिलाफ आवाज होती है

Prashant Shakun "कातिब"

चाय बनाते समय फिर आया एक ख़याल किचन में...☺️ "चाय और माँ" चाय बनाते समय अक्सर मैं सोचता हूँ कि मैं इतनी यातना देता हूं इसे बनाते समय इ #Trending #diary #ज़िन्दगी #चायप्रेमी #InternationalTeaDay #लप्रेक #pshakunquotes #माँ_और_चाय #pशकुन #प्रशांत_शकुन_कातिब

read more
चाय बनाते समय अक्सर मैं सोचता हूँ
कि मैं इतनी यातना देता हूं इसे बनाते समय
इसे आग में झोंकता हूँ इसमें जाने क्या क्या 
मिला देता हूँ, फिर भी ये
मुझे स्वाद देती है, मेरी सारी थकान मिटा देती है

फिर माँ की आवाज़ आती है
"चाय बनी के नहीं, 
तेरी चाय है या 
बीरबल की खिचड़ी"

अकस्मात ही दो आँसू
मुस्कान के साथ गालों
को थपथपाते हैं,
मुझे मेरे सवालों के जवाब 
मिल जाते हैं और 
माँ के साथ
चाय मेरी भी प्रिय हो जाती है



#माँ_और_चाय

©Prashant Shakun "कातिब" चाय बनाते समय फिर आया एक ख़याल किचन में...☺️

     "चाय और माँ"

चाय बनाते समय अक्सर मैं सोचता हूँ
कि मैं इतनी यातना देता हूं इसे बनाते समय
इ

AB

ब्याह दी गयी हूँ, कहने को उम्र भी बढ़ गयी है, कद छोटा और बचपना उतना ही जितना तुमसे ज्यादा शायद अभी तक किसी ने भी महसूस न किया हो,

read more
........ 
ब्याह दी गयी हूँ,
कहने को उम्र भी बढ़ गयी है, 
कद छोटा और बचपना उतना ही जितना
तुमसे ज्यादा शायद अभी तक
किसी ने भी महसूस
न किया हो,

Harshita Dawar

वाह वाही करने को हजारों मुंह है हाथ पकड़ को पार करवाने वाले कुछ ही है उस पर्वत पर अकेले खड़े हो जहां कोई दूर तक नही है ये मसला ज़िन्दगी का न #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqhindi #yqquotes

read more
वाह वाही करने को हजारों मुंह है
हाथ पकड़ को पार करवाने वाले कुछ ही है
उस पर्वत पर अकेले खड़े हो जहां कोई दूर तक नही है
ये मसला ज़िन्दगी का नहीं हमारी उम्मीद का हैं
हंसने तो सब साथ आते है गम के आंसू अकेले ही बहाते है
सब पैसों के पीर है
जो निस्वार्थ प्रेम करते रिश्तों की वही नीव है
वो हाथ हमारे है जो खुद की पीठ भी थपथपाते है
चलो छोड़ कर मलाल ख़ुद को मुस्कुराना सिखाते है
अपने से प्यार इतना भरपूर कर लो के साथ 
ढूंढने वाले ख़ुद साथ नज़र आते है
सटीक बोलने वाले किसी किसी को ही पसंद आते हैं
शहद में डुबोकर हर्षिता को बोलना नहीं आता है
जो दिल में होता है वही ज़ुबान और कलम का तीर होता है
अपने अपनो को पहचान लेना ये सबसे बड़ा हुनर होता है
किताबी ज्ञान तो गुरु द्वारा मिलता है
जिंदगी को करते है सलाम जो हर हार को जीता 
और जीत को एक प्रयास का मुकाम मिलता है
चलो साथ मुस्कुराते है और सवाल नही 
ज़वाब भी ख़ुद बन जाते है
क्षमा नहीं मागते हम मगर सच इतना ही 
गलत लगता तो शर्मिंदा नही होते हम है
गुरूर नही है स्वाभिमान है 
हर्षिता का मुकाबला नहीं किसी से 
दिल की बात साफ़ साफ़ कहने का हुनर है
©️ जज़्बात ए हर्षिता
 वाह वाही करने को हजारों मुंह है
हाथ पकड़ को पार करवाने वाले कुछ ही है
उस पर्वत पर अकेले खड़े हो जहां कोई दूर तक नही है
ये मसला ज़िन्दगी का न

Varsha Sharma

ये वो समय था जब मैं अपनी 10वीं कक्षा में थी, पढ़ाई के साथ साथ मस्ती भी भरपूर ही होती थी। 5 लेक्चर्स के बाद एक ब्रेक मिलता था जिसमें खाना खा #StoryTeller #yqbaba #SchoolMemories #Mastitime #स्कूलकीयादें #soulfulshunya #soulfulshunya_stories #mastiwithfrnds

read more
"उड़न-डस्टर" 😂
       (अनुशीर्षक में पढ़ें 👇👇) ये वो समय था जब मैं अपनी 10वीं  कक्षा में थी, पढ़ाई के साथ साथ मस्ती भी भरपूर ही होती थी।
5 लेक्चर्स के बाद एक ब्रेक मिलता था जिसमें खाना खा

Hrishabh Trivedi

For chapter1, click here👉 #hr_ddlj एक अंधेरे कमरे में सन्नाटा पसरा हुआ है कि तभी अचानक से एक आवाज़ सुनाई देती है जो कि इस बात का सूचक होती #yourquote #yqbaba #yqdidi #yqtales #hr_story

read more
DDLJ 2.0 
Chapter 2: Cigarette For chapter1, click here👉 #hr_ddlj

एक अंधेरे कमरे में सन्नाटा पसरा हुआ है कि तभी अचानक से एक आवाज़ सुनाई देती है जो कि इस बात का सूचक होती
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile