Nojoto: Largest Storytelling Platform

New zubair khan Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about zubair khan from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, zubair khan.

    LatestPopularVideo

Zubair khan

Zubair khan #nojotophoto

read more
 Zubair khan

SZUBAIR KHAN KHAN

writer - zubair Khan #शायरी

read more
कृष्ण की वाणी हैं मधुर
बुलाती हैं इधर से उधर

बसुरी की धुन जिधर भी जाये
मगन मुग्ध  हर  का  हों  जाये 

गुकुल वासियों के लिए
इक उंगली से गोवर्धन को उठाए 

श्री कृष्ण की ऐसी लीला
भुलकर भी कोई न भुला

राधा कृष्ण की कहानी
सुनकर हुई मीरा भी दिवानी

सब सुख दुख मीरा भूल बैठी
बन   गई   मीरा  सन्यासी

गुकुल  की  गलियो  में
ले जाती हैं सबको ऐसे

नहीं  ख़बर  प्रेम  की
न"ज़ुबैर" को मिली ऐसी

लेखक - ज़ुबैर खांन.....

©SZUBAIR KHAN KHAN writer - zubair Khan

Zubair Khan

zubair khan. **zzzzzzzz*

read more

SZUBAIR KHAN KHAN

writer -ZUBAIR KHAN #Bhaidooj #शायरी

read more
यामी ने यम को तिलक लगाकर
वरदान कुछ ऐसा उसने पाया

मौत   से  लड़कर उम्रभर का
साथ और भाई का प्यार मांगा

रीत चली हैं इसी दिन से
बांधा जाता हैं अनमोल धागा

रिश्ता है जिदंगी का सभी को
सीखलता हैं सबको ऐसा

वादा चाहे हों वो अधूरा
करता हैं वो हमेशा पुरा

रिश्ता अनमोल ईश्वर का
देखने को कही नही मिलता

खुश रहें "ज़ुबैर"ज़िंदगी
हैं मेरी तरफ से दुआ


लेखक - ज़ुबैर खान....

©SZUBAIR KHAN KHAN writer -ZUBAIR KHAN 

#Bhaidooj

SZUBAIR KHAN KHAN

रुसवा WRITER - ZUBAIR KHAN #कविता

read more
भुलकर कभी किसीको रुसवा नहीं करना
मेरे इलावा किसीसे  दोखा नहीं  करना

रोया  मैं  जिस पल तेरी जुदाई मैं
उससे  मेरे जैसा अत्याचार  बेवफ़ा  नहीं करना

कल जो करता था प्यार यार गहरा 
सोचकर तुमको बहुत याद बार बार करता था 
लेकिन अब भी वो दुबारा नहीं करना 

ज़रूरी  हो अगर तोहफ़ा अश्कों का
तो इसे बहाने  न  ही चली आना
इस दीवाने पर इतना एहसा भी ज़रा भी नहीं  करना

क़रीब नहीं आना तुम अपने हबीब के
काम भी अब तुम्हारे अजीब से
भूलकर भी कभी ऐसा  नहीं करना

वापस लौट आए वो दिन " ज़ुबैर" 
मगर होता नहीं ज़िंदगी मैं बार बार
फिरसे प्यार करके ऐसा नहीं करना


लेखक - ज़ुबैर खांन.....

©SZUBAIR KHAN KHAN रुसवा

WRITER - ZUBAIR KHAN

SZUBAIR KHAN KHAN

writer - zubair Khan #Dream #शायरी

read more
2  1    2 2   1  2 1  2  2  2
       तुम   खुशी  नसीब से  किया
      दिल  ही  को  करीब  से  लिया

आस  की   जो  तबीब  की 
फिर  वो  लकीर से गया

©SZUBAIR KHAN KHAN writer - zubair Khan 

#Dream

Zubi Khan

Zubair Khan Joyia #Anhoni #Life

read more

SZUBAIR KHAN KHAN

Dupatta Writer - zubair Khan #kissday #शायरी

read more
दुपट्टा   दुल्हन  की  शान  होता  है 
साहिब-ए-'इज़्ज़-ओ-शान होता हैं 

दु'आ   -ए-  ख़ैर  का  दुल्हन  पर
इक        अहसान       होता    हैं 

निभाना   ये    रिश्ता   -ए-  गौहर
के लूटाना  ये  तो  दान  होता  हैं 

जो उड़ाते हैं दुल्हन को रिदा-पोश 
वो  गुल  गुल -ए-  बदन  होता  हैं 

दहलीज़-ए-वालिद-ए-माजिद के 
दुल्हन  का  घर धड़कन  होता हैं 

गुल  -  पैरहन   में   दुल्हन  का 
पिंहाँ रूख़ में गुल-बरन होता है

गुलरेज़    आये   बनकर "ज़ुबैर"
मेहमान न कभी अनजान होता हैं 




लेखक - ज़ुबैर खांन.......📝

©SZUBAIR KHAN KHAN Dupatta 
Writer - zubair Khan 

#kissday

SZUBAIR KHAN KHAN

Dullhan Writer - zubair khan #kissday #शायरी

read more
दुल्हा  आया  दूल्हा आया अपनी  दुल्हन  से मिलने
गुल-ए-हमेशा-बहार आया लेके दुल्हन से मिलने 

दुल्हन  से  इज़हार-ए-'इश्क़ मोहब्बत का
तोहफ़ा  -ए-  तर  आया   देने  दुल्हन  से मिलने

ना-महरम अब वाजिब-उल-'अमल नहीं
पर्दा-दरी ख़ातून न दे शौहर से दुल्हन से मिलने 

लब-ओ-आरिज़  और  लब-ए-गुलफ़ाम
गुल-ए-रुख़ को आया चूमने दुल्हन से मिलने 

विसाल-ए-महबूब से  मिलने लैल आयी हैं
न रोके मुझे कोई जाने से आया में दुल्हन से मिलने

गुफ़्त-ओ-शुनीद करने आये कुछ जनाब-ए-मन से
रुजू'-ए-क़ल्ब ख़ुश-नुमाई में आया में दुल्हन से मिलने

ज़ौजा-ए-मुकर्रमा उठा दो अब तो नक़ाब-ए-रुख़ को 
हूं  में  बेचैन कब से रूख़ सार  के लिये आया में दुल्हन से मिलने 

रू-ब-रू  हूं  में "ज़ुबैर"हुस्न-ओ-'इश्क़ के
कहूं  कैसे में आया अपनीय दुल्हन से मिलने




लेखक - ज़ुबैर खांन.........📝

©SZUBAIR KHAN KHAN Dullhan

Writer - zubair khan 

#kissday

SZUBAIR KHAN KHAN

साथ writer - zubair Khan #MusicLove #शायरी

read more
ऐ - महबूब तुम मेरा साथ दो
हाथों   में   अपना  हाथ  दो

उम्र  भर  ज़िंदगी  की  मुझे
ज़रा मुझे  दुआ यार पथ दो 

बैचैन न रहूं किसी बात पर
थोड़ा भरोसा मुझे नाथ दो 

कह  पाऊँ  अपने   दिलसे
मुझे खुशी  निसा- नाथ दो 

कभी न  भुलू  में   तुझको
न भूलने की दवा  गाथ दो

मांगा कुछ नहीं  मांगता हूं
हाथो मैं अपना हाथ दो 

कब से  "ज़ुबैर"को ख्याल 
तुम   मेरा  हमेशा साथ दो




लेखक - ज़ुबैर खाँन.......📝

©SZUBAIR KHAN KHAN साथ
writer - zubair Khan 

#MusicLove
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile