Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ज्ञान गुरु Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ज्ञान गुरु from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ज्ञान गुरु.

    PopularLatestVideo

Shiva Sarika

#गीता-ज्ञान गुरु #कविता

read more
mute video

Ankit Prajapati A.

आज का सुविचार कर्त्तव्य पथ भले ही कष्टकारी हो परंतु या कभी भी आपका अहित नहीं होने देता है,
और अंततः आपको संतुष्टि एवम् शांति प्रदान करता है,
अतः कभी भी किसी भी परिस्थिति में कर्तव्य पथ से विचलित न हों!

©Ankit Prajapati A. #suvichar #Suprabhat #Life #thaughts #प्रेम #ज्ञान #गुरु #आ 

#aajkasuvichar

Geetkar Niraj

शिक्षा पर कविता। hindi poem on education. #शिक्षा #ज्ञान #गुरु

read more
mute video

Jaidev Joshi

#शब्द मेरे, है मेरा #ज्ञान गुरुवर मेरे, है मेरा #अभिमान मिला था जब आपसे, था मैं बहुत नादान आपके #सानिध्य से ही, निखरा है मेरा ध्यान #गुरुवर #Thoughts #Motivation #HappyTeachersday #Worldteachersday #jaidevjoshi

read more
शब्द मेरे, है मेरा ज्ञान
गुरुवर मेरे, है मेरा अभिमान
मिला था जब आपसे, था मैं बहुत नादान
आपके सानिध्य से ही, निखरा है मेरा ध्यान
गुरुवर आपके चरणों से, होता है मेरा सम्मान 

                                       @jaidevjoshi #शब्द मेरे, है मेरा #ज्ञान
गुरुवर मेरे, है मेरा #अभिमान
मिला था जब आपसे, था मैं बहुत नादान
आपके #सानिध्य से ही, निखरा है मेरा ध्यान
#गुरुवर

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

माधव मालती छन्द नित झुकाकर शीश हम गुरुदेव को करते नमन हैं । आज देकर ज्ञान गुरु जी कर दिएं मुझको सुमन हैं ।। शारदे माँ को समर्पित है #कविता

read more
माधव मालती छन्द

नित झुकाकर  शीश हम गुरुदेव को करते नमन हैं ।
आज देकर ज्ञान गुरु जी कर दिएं मुझको सुमन हैं ।।
शारदे  माँ   को  समर्पित  है   हमारी  साधना  यह ।
कर रहीं  स्वीकार  मातें  देख  लो  अब वंदना यह ।।

२३/०२/२०२३       -महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR माधव मालती छन्द

नित झुकाकर  शीश हम गुरुदेव को करते नमन हैं ।
आज देकर ज्ञान गुरु जी कर दिएं मुझको सुमन हैं ।।
शारदे  माँ   को  समर्पित  है

Sheela Gahlawat seerat

ज्ञान से ज्ञान मीला गुरु से ज्ञान मिला क, ख, ग, घ, ड य, र, ल, व.. जोड़ कर बनाने हमको सिखाया, लिखवाया सुलेख पढ़ लिख कर हम बड़े बने, भरपूर म #Teachersday #कविता

read more
ज्ञान से ज्ञान मीला
गुरु से ज्ञान मिला

क, ख, ग, घ, ड
य, र, ल, व.. 
जोड़ कर बनाने हमको सिखाया, लिखवाया सुलेख
पढ़ लिख कर हम बड़े बने, भरपूर मिला ज्ञान.
गुरु शिष्य का सुंदर, प्यार मेल है, देते भरपूर ज्ञान
पहली गुरु मेरी माँ बनी, जिसने मुझे जन्म
दूसरा गुरु पिता बना, देते हर पल मुझकों साथ.. 
... 
... 
ज्ञान से ज्ञान मिला
गुरु से ज्ञान मिला
सीरत

©Sheela Gahlawat seerat ज्ञान से ज्ञान मीला
गुरु से ज्ञान मिला

क, ख, ग, घ, ड
य, र, ल, व.. 
जोड़ कर बनाने हमको सिखाया, लिखवाया सुलेख
पढ़ लिख कर हम बड़े बने, भरपूर म

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

विधा    :-   तोमर छन्द  करके अन्न का दान । बनना तुम सब महान ।। अर्जित तुम करो ज्ञान । #कविता

read more
विधा    :-   तोमर छन्द 
करके अन्न का दान ।
बनना तुम सब महान ।।
अर्जित तुम करो ज्ञान ।
गुरु का फिर रखो ध्यान ।। १

मन से उनको पुकार । 
भरेगें वह भंडार ।।
खुद को न समझ अनाथ । 
भोलेनाथ है साथ ।।२

प्रेम की कर शुरुआत । 
मधुर उसकी हर बात ।।
उसको मान आराध्य । 
लिखे जो सबका भाग्य ।।३

छन-छनाती जो कान ।
उसकी है मधुर तान ।।
पायल है सुनो नाम ।
प्रियतम का यही धाम ।।४

मेघ है मेरे केश । 
पिया को दे संदेश ।।
प्रेम से थामें हाथ ,  
नही अब छोड़ें साथ ।।५

०४/१०/२०२३    -   महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR विधा    :-   तोमर छन्द 


करके अन्न का दान ।

बनना तुम सब महान ।।

अर्जित तुम करो ज्ञान ।

अनिता कुमावत

फूल जैसे महकाता आँगन को वैसे ही गुरु महकाता जीवन को पाया ज्ञान गुरु से जो भी अबतक सारा बाँट दे सब जन जन को "वो शिष्य " अपन #yqdidi #YourQuoteAndMine #गुरुशिष्य #गुरुपूर्णिमा #doublecollab

read more
बस एक "वो "






हैं हम सब ... फूल जैसे महकाता आँगन को
वैसे ही गुरु महकाता जीवन को 
          
पाया ज्ञान गुरु से जो भी अबतक
सारा बाँट दे सब जन जन को 
     "वो शिष्य "
अपन

Insprational Qoute

ज्ञान अज्ञान का परिचय करवाये, अंधेरे में उजाला जो लाये, गह्वर में डूबे संसार को बचाये, भविष्यनिर्माता शिक्षक कहलाये, शिक्षक पेशा सभी को भाये #शिष्य #yourquotebaba #शिक्षा #शिक्षकदिवस #yourquotedidi #hkkhindipoetry #yqkakasa

read more
गुरु की महान गाथा
************************
ज्ञान अज्ञान का परिचय करवाये,
अंधेरे में उजाला जो लाये,
गह्वर में डूबे संसार को बचाये,
भविष्यनिर्माता शिक्षक कहलाये,
शिक्षक पेशा सभी को भाये,
भूले को यह रास्ता दिखाये,
थाम ले ये जिसकी उंगली,
सफलता की चोटी वो पाये,
हस्सास इनका अनमोल हैं,
हर किरदार में इसका मोल हैं,
कक्षा में बच्चों संग बच्चा,
समाज मे एक दार्शनिक सच्चा,
करे वेद पुराण ,
इसकी महिमा का गुणगान,
हैं यह राष्ट्रानिर्माता हर समाज की शान,
जिसने किया इसका सम्मान,
अज्ञान से मिल जाता ज्ञान,
""गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु ,
 गुरुर देवो महेश्वरः""
इस श्लोक का सब करते है मान
बिन शिक्षक समाज निर्माण मात्र कोरी कल्पना के समान,
आज निशा ने भी लिया है ठान,
चल आपके पदचिन्हों पर,मिटाऊँ अज्ञानता का अंधकार,
दूँ आपकी तरह मैं भी किसी की जिंदगी सँवार।


 ज्ञान अज्ञान का परिचय करवाये,
अंधेरे में उजाला जो लाये,
गह्वर में डूबे संसार को बचाये,
भविष्यनिर्माता शिक्षक कहलाये,
शिक्षक पेशा सभी को भाये

आयुष पंचोली

कौन हैं अपना कौन पराया, राज कभी यह समझ आया ना आया। वो रिश्ते जो खून से जुड़े हैं, या वो जो दिल मे बसे हैं किसने कितना साथ निभाया, कौन हैं ज #kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan #ayuspiritual

read more
कौन हैं अपना कौन पराया,
राज कभी यह समझ आया ना आया।

आयुष पंचोली 
©ayush_tanharaahi

 #ayushpancholi #hindimerijaan #ayuspiritual #kuchaisehi कौन हैं अपना कौन पराया,
राज कभी यह समझ आया ना आया।

वो रिश्ते जो खून से जुड़े हैं,
या वो जो दिल मे बसे हैं

किसने कितना साथ निभाया,
कौन हैं ज
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile