Nojoto: Largest Storytelling Platform

New jhuti mohabbat quotes Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about jhuti mohabbat quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, jhuti mohabbat quotes.

Sh@kila Niy@z

ग़ुस्सा है, नाराज़गी है, शिकायत है 
और है गहराईयों से भरी मोहब्बत भी ।
उस के और मेरे दरमियाॅं के 
मु'आमलात हैं कुछ अलग ही ।


#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#mohabbat  #gaharaai 
#nojotohindi 
#Quotes 
#24Dec 
#Sea

Sh@kila Niy@z

क्यूॅं होती है चकोर को चाँद की ही चाहत ?? 
क्यूॅं होती है तितलियों को फूलों से ही मोहब्बत??
क्यूॅं सागर से ही जा कर मिलती है नदियाॅं सारी ??
नदियों को क्यूॅं नहीं होती किसी और से उल्फ़त ??
क्यूॅं हर लहर फ़िर समंदर में ही जाती है लौट कर ??
क्यूॅंकि समंदर से ही होती हैं लहरों की मा'रिफ़त ।
यूॅं तो शौक़ ऊॅंचाइयों का रखते हैं फ़िर भी,परिंदों को 
क्यूॅं होती हैं ज़मीन पर खड़े दरख़्तों की चाहत ??
कैसे बन जाता है किसी दूसरे इंसान के दिल की तस्कीन 
कोई एक ही ख़ास शख़्स ??
फ़िर क्यूँ नहीं मिलती उस एक शख़्स के बिना दिल को राहत ??

दिमाग़ से नहीं लेकिन दिल की नज़र से देखें अगर,
तो बस इसी को तो कहते है मोहब्बत ।
जो सोच समझ कर होती नहीं,अक़्ल भी यहाॅं काम करती नहीं,
ये सब तो होती है बस उस 'रब' की हिकमत ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#mohabbat 
#bas_mohabbat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#18dec 
#Sea

Sh@kila Niy@z

White यूॅं तो बहुत शिकवे, शिकायतें हैं उस से लेकिन फ़िर भी 
जब भी उस से मिलते हैं तो मुस्कुराकर ही मिलते हैं हम ।

बहुत उलझनें और सवाल होते हैं दिल में इक-दूसरे के लिए 
लेकिन सब कुछ भूल जाते हैं,जब इक-दूसरे से मिलते हैं हम ।

सिलसिला-ए-मोहब्बत कुछ इस तरह जारी है कि,
कभी ग़ुस्सा,कभी नाराज़गी तो कभी बस ख़ामोश ही रहते हैं हम।

एक ही बाग़ के हम दो फूल हैं जैसे,
बस  इक-दूसरे के एहसास से ही खिलते हैं हम ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#ehsaas  #mohabbat 
#flowers 
#nojotohindi 
#Quotes 
#17Dec

Sh@kila Niy@z

White मोहब्बत में ग़ुस्सा और नाराज़गी हो अगर 
तो बात और है लेकिन,
जिस के सिर्फ़ चेहरे से नहीं बल्कि उसके क़िरदार से 
अगर आप ने मोहब्बत की है,
और अगर आप उस इंसान को एक लंबे अर्से से जानते हैं,
फ़िर मोहब्बत में वही इंसान आप को ग़लत लगने लग जाए, 
इस हद तक दिल में ग़लत-फ़हमियाॅं पालना अच्छी बात तो नहीं है।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#mohabbat  
#misunderstanding 
#nojotohindi 
#Quotes 
#16Dec

Sh@kila Niy@z

" दिल "

दिन में इक बार देख लेने से क्या होता है 
दिन में कई बार जाती हूॅं मैं उसके पुराने पते पर,
अपने दिल के इत्मीनान के लिए।

बस ख़ामोशी से पता कर लेती हूॅं ख़ैरियत उसकी,
दस्तक नहीं देती ये सोच कर कि 
भला क्यूँ किसी को परेशान किया जाए??
अपने इस नादान से दिल के लिए ।

कुछ देर के लिए भी वो नज़रों से ओझल हो जाए अगर,
तो यूॅं महसूस होता है कि जैसे ...
ये दिल ही रुक गया हो कुछ पल के लिए ।

दरमियाॅं हमारे नाराज़गी का आलम ही सही 
लेकिन फ़िर भी उसका मेरे आस-पास होना ज़रूरी है,
मेरे दिल की तस्कीन के लिए ।

मैं कुछ ज़ाहिर ना करूॅं और चाहे तारीफ़ें भी न करूॅं उसकी 
फ़िर भी वो जानता है कि वो ख़ास है और 
बहुत ज़रूरी है मेरे इस दिल के लिए ।

बस उसकी ख़ैरियत मिलती रहे और 
उसकी मौजूदगी का एहसास महसूस होता रहे,
ये ज़रूरी है मेरे इस मासूम दिल के लिए ।

#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #ehsaas  #mohabbat  
#nojotohindi 
#Quotes 
#20nov

Sh@kila Niy@z

White क़िस्सा मोहब्बत का मुख़्तसर ही सही 
लेकिन मोहब्बत तो मुख़्तसर नहीं होती ।
मोहब्बत होती है अगर तो मुकम्मल ही होती है,
थोड़ी-बहुत,आधी-अधूरी ऐसी कोई मोहब्बत नहीं होती।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Qissa_e_mohabbat 
#mohabbat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#16Nov 
#Moon

Sh@kila Niy@z

किसी की सिर्फ़ ख़ूबसूरत तस्वीर ही  किसी ख़ूबसूरत दीवार पर 
लगा कर मोहब्बत नहीं निभाई जाती ।
मोहब्बत में इंसान का दिल, नीयत और फ़ितरत देखी जाती है,
सिर्फ़ उसका रुतबा और हैसियत नहीं देखी जाती ।

जिस से आप मोहब्बत करते हैं वो भी एक जीता-जागता इंसान है 
कोई बेजान तस्वीर तो नहीं, जिस के लिए आप अपनी पसंद से 
कोई ख़ूबसूरत दीवार चुनते हैं ।
मोहब्बत और क़द्र के बदले मोहब्बत और क़द्र दे कर ही 
मोहब्बत को निभाते है ।
 मोहब्बत और क़द्र के बदले मोहब्बत और क़द्र दे नहीं सकते अगर,
तो फ़िर किस लिए ये तमाम मोहब्बत के दावे करते हैं??

#bas yunhi ek sawaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#mohabbat #qadar 
#I_am_not_just_a_beautiful_picture 
#nojotohindi 
#Quotes 
#16Nov

Sh@kila Niy@z

White मस'अला ना तो मोहब्बत का था 
और ना ही किसी दूसरे-तीसरे शख़्स का था ।
मस'अला कोई था अगर तो सच और झूठ का था ।
और उस सच और झूठ के जाल में...
बहुत बुरी तरह से उलझ कर ...
बेज़ार हो चुके मेरे दिल का था ।
लेकिन मोहब्बत पर यक़ीन 
आज भी है और पहले भी था ।

#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal  #basyunhi 
#mohabbat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#15Nov

Sh@kila Niy@z

White बहुत ख़ूबसूरती से कही गई ख़ूबसूरत बातें भी 
कभी-कभी दिल को तीर की तरह चुभ जाती हैं ।

फ़िर यही खूबसूरत सी बातें 
बहुत सी बातों का एहसास दिला देती हैं दिल को
 और बहुत सी गुज़री हुई बातें याद आ जाती हैं । 

ज़िंदगी भी गुज़ारती है कुछ ऐसे हादसों से कि 
ज़रूरी, ज़रूरत और लोगों की ज़िंदगी में हमारी अहमियत 
ये सारे ही फ़र्क़ फ़िर हमें ये ज़िंदगी ही समझा जाती है ।

जैसे इक लंबे अर्से से देख रहे थे हसीन ख़्वाब कोई और 
अचानक से, एक ही पल में गहरी नींद टूट जाती है और 
हक़ीक़त की दुनिया में ये आँखें खुल जाती हैं ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal  #basyunhi 
#baatein #Zindagi  #mohabbat  
#nojotohindi 
#Quotes 
#9nov

Sh@kila Niy@z

किताब-ए-मोहब्बत में लिखी होती है .....
मोहब्बत से भी ज़्यादा आज़माइश 
लफ्ज़ों से भी ज़्यादा ख़ामोशी 
और 
वस्ल से भी ज़्यादा जुदाई 

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#mohabbat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#9nov 
#HeartBook
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile