Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दर्शनशास्त्र के प्रश्न Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दर्शनशास्त्र के प्रश्न from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दर्शनशास्त्र के प्रश्न.

    PopularLatestVideo

Ganesh Din Pal

#प्रश्न जिंदगी के #जानकारी

read more
mute video

Nidhi Jarwal

दर्शनशास्त्र। #philosophy #Truth #brahm #wo_hai

read more
जब मुझ में वो खालीपन होगा,
 खालीपन अर्थात् कोई रूप, भावना, ख्याल, चेतना न होगी,
 ना होगी कोई ज्ञान इन्द्रियां और ना ही छती इंद्री होगी,
 वस्तु भी न कोई होगी, कुछ देखना, सुनना, कहना नहीं होगा,
 ना महक ना आवाज़ ना ही कोई लालसा बाकी होगी,
 न शरीर का होना होगा,  ना, मस्तिष्क भी नहीं होगा,
       तब मुझमें सिर्फ खालीपन होगा
       मेरा अपना स्वभाव भी ना होगा
        इस खालीपन में तू अर्थात्
         तब मुझमें बस तू होगा।।
 मेरा खालीपन तुझी से भरा होगा।। दर्शनशास्त्र।
#philosophy #truth #brahm #wo_hai

Shiv Narayan Saxena

अनुभव के प्रश्न. #Life_Experiences

read more
mute video

DEVENDRA KUMAR

# प्रश्न के उलझाव में #कविता

read more
प्रश्न के उलझाव में

इस जिन्दगी को जीना, कितना कठिन है, 
मेरे साथ तुम नहीं हो, बस यही प्रश्न है ।
प्रश्न भी अब ये बन गया, कितना कठिन है, 
बाहर इससे निकल पाना, उतना जटिल है ।

याद आती है तुम्हारी मुझे, हर समय दिन - रात को, 
रात को सो पाना भी तेरे ख्वाबों में, कितना कठिन है ।
बस गई हो इस तरह तुम, मेरे दिल और दिमाग़ में, 
अब तुमसे दूर रह पाना, मेरी जान कितना कठिन है ।

प्यारी सी तुम्हारी वो आँखें और तुम्हारा वो हँसकर शर्माना, 
तुम्हारी वो ज़ालिम अदाएँ और तुम्हारा वो हर वक़्त इठलाना, 
मुझे अपने कर्तव्य को आता है, बहुत अच्छे से निभाना,
लेकिन रूठे हुए साथी को, बहुत कठिन होता है मनाना ।

कैसे भुला सकता हूँ तेरे प्यार को, जिस पर मैं आज तक फिदा हूँ, 
ये समय का कैसा चक्र है, जो आज मैं अपनी प्रेमिका से जुदा हूँ ।
प्रश्न तो मेरे चिंतित मन में आज, बस यही उठ रहा है, 
तू जाने कहाँ चली गई है, मुझे ये बिल्कुल नहीं पता है ।


- Devendra Kumar (देवेंद्र कुमार) # प्रश्न के उलझाव में

Death_Lover

|| Disclaimer ||
ये केवल उन्हीं के लिए है जो व्यक्ति जीवनभर(हर समय) आंतरिक के साथ-साथ संसारिक उन्नति में लगे हुए हैं। ये बात common person के लिए नहीं है। कृपया वो आगे न पढ़े।
%आज का प्रेम%
पता है"हिमांश" यहाँ जो भी रो रहा है न,
वो इसलिए नहीं रो रहा है कि उसको आपसे प्रेम है
वो इसलिए रो रहा है कि आप उसके मनोविचार पर खरे नहीं उतरे,
क्योंकि प्रेम उसके लिए बस एक विचार और एक ऐसा सामाजिक शब्द हो चुका है कि वो अब उसको बस दूसरों के लिये example(उदहारण) बनना है और ख़ुद की खुशी। ये खुशी भी उसके उसी समाज ने निर्धारित की है जिसमें वो पैदा हुआ है और अपने जीवन का अधिकांश समय उसी में निर्वाह कर चुका है।
इसके विपरीत यह बात भी है जो भी प्रेम के साथ जीवनोपार्जन में लगा हुआ है उसके लिए ये समाज और सामाजिक व्यवस्था केवल मात्र एक व्यवस्था है और इसके सिवाय कुछ भी नहीं।

©Himanshu Tomar #मेरे_राम #प्रेम_दर्शन #दर्शनशास्त्र #philosophy  #COMMON_MAN #love #betrayal

नितिन कुमार 'हरित'

प्रेम के प्रश्न !! #lovepoetry #lovebeat #कविता #nojotovideo

read more
mute video

Dr Jayanti Pandey

जिंदगी में प्रश्न हज़ार हों बेशक , प्रश्नचिन्ह न पालिए 
रातें मायूस हैं तो हों ,अजी दिन कहकहों में गुजारिए। #2linershayri 
#yqdidi #yqhindiurdu #jayakikalamse 
#प्रश्न जिंदगी के

mautila registan(Naveen Pandey)

किस राह पर जाऊं,
प्रश्न है मेरा जीवन इसे कैसे सुलझाऊं?
मन की राह पर चल नही सकता
उसमे भय है, दोष है कायरता
साहस है कोसों दूर कैसे पास बुलाऊं
प्रश्न है मेरा जीवन इसे कैसे सुलझाऊं....।

हर्ष की आकांक्षा तक सो गई है
साहस और प्रेम से विरक्त सा हूं
जिजीविषा की एका एक मृत्यू हो गई है
इस एकाकी, अनंत अंधकार से कैसे बाहर आऊं
प्रश्न है मेरा जीवन इसे कैसे सुलझाऊं...।

जहा तक देखता हूं बस तमस दिखता है
मेरे अक्षम प्रणों का शव दिखता है
आलस्य, असत्य और शोक दिखता है
स्वयं से बढ़ता हुआ क्षोभ दिखता है
इस कुंठा की अग्नि से कैसे बाहर आऊं
प्रश्न है मेरा जीवन इसे कैसे सुलझाऊं....।

©mautila registan #जीवन #प्रश्न #nojohindi #selfhate 

प्रश्न

Kranti Thakur

तुम जीवन का प्रश्न बनी हो
या यह जीवन एक प्रश्न बना है।
बीती यादोँ के साये में
आख़िर क्या मैं ढूँढ रहा हूँ।
मौन खड़ा यह सोच रहा हूँ
उत्तर स्वयँ से पूछ रहा हूँ।
तुम जीवन का प्रश्न बनी हो
या यह जीवन एक प्रश्न बना है।

सब कुछ तो बिखड़ा बिखड़ा है
आख़िर क्युँ यह पल ठहरा है।
प्रेम अगर जब कभी ना मरता 
फिर आख़िर क्यूँ यह झगड़ा है
तुम जीवन का प्रश्न बनी हो
या यह जीवन एक प्रश्न बना है।

माना आज तो अवसादी हूँ
पर तन्हा रहने का आदी हूँ।
फिर उन एहसासों की ज़द में
मन क्यूँ यह जकड़ा जकड़ा है।
तुम जीवन का प्रश्न बनी हो
या यह जीवन एक प्रश्न बना है।


- क्रांति #प्रश्न
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile