Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चकोर का मतलब हिंदी में Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चकोर का मतलब हिंदी में from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चकोर का मतलब हिंदी में.

    LatestPopularVideo

Bambhu Kumar (बम्भू)

हिंद का मतलब हिंदुस्तान हिंदी का मतलब हिंदुस्तानी #जय #हिंदी #जय #हिंद

read more
नेता और उनके पालतू बेटो ने
आपके दिमाग के साथ
खेलने का काम शुरू कर रखा है।
डिजिटल युग में यह भी एक दौर है
जब आपके दिमाग में डिजिटल 
माध्यमों से कूड़ा भरा जा रहा है।

अपने दिमाग को 
कूड़ेदान होने से बचाएं
किताबें पढ़ें
सही जानकारीे लें
सतर्क रहें
जागरूक रहें 
जय हिंद जय  हिंदी हिंद का मतलब हिंदुस्तान 
हिंदी का मतलब हिंदुस्तानी
 #जय #हिंदी #जय #हिंद

रमता जोगी.

#चकोर का इंतज़ार...

read more
आज सुबह जब हुआ तो ख्याल आया,

चकोर का इंतज़ार क्या पिछली रात ख़तम हुआ होगा?

क्या चांद, बंदिशों कि परवाह छोड़
उससे मिलने आई होगी? #चकोर का इंतज़ार...

Abhi Farakiabadi

चकोर का प्यार

read more
कल के जैसी ही अाज की भी रात होगी,
फिर आँखों में उस चाँद की इंतज़ार होगी,,
शरीर तप रहा है दर्द और बुखार से,
लगता है जैसे आज फिर इस
आँखों से आंसुओ की  बरसात होगी|
वो बोलते हैं हम आपके हमदर्द-ए दिल है,
कभी  दर्दे-ए-दिल जाने तो क्या बात होगी,
तुम कर देते हो हमे तन्हा हिज्र-ए-रात मै,
रोते-रोते आज भी सो जाऊँगा उनके ख़यालात मै 
क्या पता अहले सुबह उनसे मुलाक़ात होगी| चकोर का प्यार

Rishi Kushwaha

चकोर का चाँद🌖

read more
रहता इंतजार है हर पल रात का,जब बनकर गुलाब वो महकती है। 
दिख जाता उसको चांद जब,वो चकोर सी चहकती है।
वो प्यासी सी रह जाती है,रातों में आहों के साये में। 
ढल जाता है वो चांद जब,सूरज के तेज उजाले में। 
वो इश्क़ चांद औ चकोर का,रह जाता रोज अधूरा सा। 
है चाह यही उस चकोर की,कोई कर जाए इसे पूरा सा। 
चाहत तो है उस चांद को,कि मिल जाए साथ चकोर का। 
पूरा हो जाए ख्वाब जो गर,मिल जाए साथ गर बाहों का। चकोर का चाँद🌖

Amit Saini

#Chand चकोर का #अमित सैनी

read more
चेहरा है या चाँद खिला है, मेरे मन में अरमान जगा है,
 इस दिल पर तेरा नूर चढ़ा है,
 बोल दे तू भी 
क्यों इतना मगरूर खड़ा है, #Chand चकोर का #अमित सैनी

आयुष सिंह

जाने अनजाने में दोस्ती का मतलब

read more
कलम मेरी कलम से कुछ यूं निकला है 
बयां ऐ दोस्त पैगाम
अपना तो हाल भी वैसा है,
जैसे कोई टूटा हुआ मकान,
लगा था कि तुम से दोस्ती  करके 
हम सुधार जायगे पर अब जाना 
कि हम तो अब और बिगड़  जाए गए जाने अनजाने में दोस्ती का मतलब

Naresh_ke_lafz

खत्म होने के बाद चला हूँ मंजिल की ओर 
देख ली दुनिया की मजबूत और कच्ची डोर 
सच्चा प्यार मिला नही, मिला प्यार स्वीकारा नही 
ख्वाबो को मान हकीकत बन बैठा हूँ  चकोर 

losac_kp👆shayari_official #चकोर

Uttam Bajpai

हिंदी में शब्दों का कमाल। #कॉमेडी

read more

M.k.kanaujiya

#जीवन का मतलब समझ में आ गया #Life

read more
When born, the mother held the finger
taught to walk.
Papa's love caress laughed
taught to speak.
went to school, the master read
taught to write.
stayed with friends. They fought
taught quarrelling.
A little prank a little fun
taught to do.
Age increased responsibility
So responsibilities ne
taught to be alone in the state.
A little responsibilities when more increased
So people listen
taught to recite.
from people's trunk
I learned to move on.
Together with this entire Kaynat
taught me to live life..

©M.K. kanaujiya #जीवन का मतलब समझ में आ गया

Shilpa yadav

मेरे जीवन का पूरा नाम चीकू चकोर

read more
मेरे ह्रदय के हर हिस्से में तुम दोनों रहते हो
भावुक मन में अब तुम ही उड़ान भर सकते हो

आंखों की पुतलियां हों रौशनी नहीं तुम बिन,
हां कोई बात नहीं तुम मुझे पगलीं कहा करते हो

तुम दोंनों बिन, पानी से सूखी जिंदगी की लहर
चीकू चकोर करके खूब पढ़ाई आना और हां
आशीर्वाद बना रहेगा  सदा नाना नानी का
मामाजी का स्नेहिल भाव ,मौसी का प्यार भरा
एहसास अंतर्मन में 
चूम लूं तुम दोंनों के माथे मगर दूर रहते हो

©शिल्पा यादव मेरे जीवन का पूरा नाम चीकू चकोर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile