Find the Best ज़िंदगी_के_किस्से Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
पथिक..
बहुत हुआ यूँ लड़ना झगड़ना चलो अब सुलह कर लेते है बची हुई इस ज़िंदगी का चलो मज़ा भी ले लेते है बहुत हुआ यूँ लड़ना झगड़ना बीत रही उम्र सारी बड़ रहा एक तजुर्बा है, क्या ? लड़ लड़ के जीने में भी खुशियों सा कोई मज़ा है बहुत हुआ यूँ लड़ना झगड़ना देख दूसरों को न जाने क्यों सुकूँ इतना सा लगता है, क्या ?उनकी तरह जीने का मज़ा हमको, क्यों? नही मिलता है ढूँढ रहे हम ना जाने क्यों? खुशियां गैरों के दरवाजे पर नज़र उठा कर न देखा हमने बंद पड़े अपने मकानों पर बहुत हुआ यूँ लड़ना झगड़ना ©पथिक.. #ज़िंदगी_के_किस्से
Prashant Shakun "कातिब"
हम अपनी दास्तान-ए-ज़िन्दगी बयाँ करते हैं वो कहते हैं कहानियाँ अच्छी होती हैं तुम्हारी ©Prashant Shakun "कातिब" #ज़िंदगी_के_किस्से #Life_experience #प्रशांत_शकुन_कातिब #Yaatra
Jupiter and its moon
रात के अंधेरे में जब भी खामोश बैठते हैं, ये रात हमसे कुछ कह जाती है। कहती है हौसलों को ज़िंदा रख तू, ज़िन्दगी में ग़मों से लड़ना अभी बाकी है। खुशियों की रौशनी उसी को मिलती है, जो ग़म के अंधेरों का भी आदी है। ये अंधेरा तो रौशनी का हमदम है, साथी है। हवा के झोंके जैसी हैं खुशियां आती हैं, चली जाती हैं। खुश रहने की ज़िद है अगर तो खुशी का एक लम्हा हीं काफी है। ज़िन्दगी में जो ग़म, गुज़र गए, उनके निशां अभी बाकी है। जैसे रात के बाद अंधेरों की पहचान, गुफाओं में रह जाती है। यूं हीं हौसलों को, ज़िंदा रखना, ज़िन्दगी में ग़मों से लड़ना अभी बाकी है। ©Jupiter and it's moon....(प्रतिमा तिवारी) धूप-छांव! #ज़िन्दगी #हौसला #उम्मीदें #ज़िंदगी_के_किस्से #Life #Life_Experiences
धूप-छांव! #ज़िन्दगी #हौसला #उम्मीदें #ज़िंदगी_के_किस्से Life #Life_Experiences
read morePrashant Shakun "कातिब"
अकेले ही पालती है बच्चों को जब कोई साथ नहीं देता एक माँ, पिता भी बन जाती है जब कोई साथ नहीं देता Happy Father's Day Mummy ©Prashant Shakun "कातिब" करके क़ुर्बान सभी सपने अपने दो बच्चों को उसने अकेले ही पाला है पाकर रूप में अपनी माँ उसको 'प्रशांत' बना किस्मतवाला है बनकर आंखे कई अंधों की उनको भी उसने पढ़ाया है कभी धोये कपड़े औरों के और कभी कपड़ों पर सजाये चाँद तारे और मोती हैं
करके क़ुर्बान सभी सपने अपने दो बच्चों को उसने अकेले ही पाला है पाकर रूप में अपनी माँ उसको 'प्रशांत' बना किस्मतवाला है बनकर आंखे कई अंधों की उनको भी उसने पढ़ाया है कभी धोये कपड़े औरों के और कभी कपड़ों पर सजाये चाँद तारे और मोती हैं
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited