Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कंचन Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कंचन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकंचन की झालर, कंचन का अर्थ, लेहरूदास कंचन वाली काया, कंचन अर्थ, आत्मा कंचन धर्म,

  • 13 Followers
  • 18 Stories

malay_28

#कंचन

read more

सुधा भारद्वाज"निराकृति"

#Dussehra2021

read more
विजय दशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं...

मैं रावण
********
स्वीकारिए या नकारिए मैं एक पथ प्रणेता था।
अपने संस्कृति का लोगो मैं इकलौता नेता था।
रक्ष-संस्कृति का ध्योतक मैं...
शिव-शंकर का चहेता था...
न विचारो से कभी क्षीण था..
कई कौशलों में प्रवीण था...
स्वयं को साबित करने की...
मुझ में शक्ति अन्जानी थी...
बात ये केवल मेरे मन की स्वयं
विष्णु जी ने जानी थी...
समय रहते ही लीला रचने का उन्होने था आह्वान किया...
सहर्ष ही लोगो स्वयं की गति को मैने था स्वीकार किया..
उनको डर था सृष्टि में कोई तुमसा नही योद्धा होगा...
राम रूप में आ धरती पर यह कार्य मुझे करना होगा...
इस रचित कथा का धरती पर  अंश न कोई दिखाता है...
यही कारण है चरित्र मेरा दूषित समझा जाता है...
यह लीला थी नाट्य कला थी कथा थी एक बलिदान की...
स्वयं हरि की विजय को लगाई बाजी मैने निज प्राण की...
आज की लीलाओं में दिखाना सत्य का भी कुछ मंचन...
कैसा था मै संयमी...
हृदय से था मैं भी #कंचन...!!!

सुधा भारद्वाज"निराकृति"

©सुधा भारद्वाज #Dussehra2021

Deepak "New Fly of Life"

#कंचन-है-प्यार-ए-वक़्त

read more
"प्यार" किया नहीं जाता
"प्यार" तो हो जाता है!!

फिर सुबह! दुपहरी! शाम! क्या
"रात" भी "दिन" बन जाता है!!

"वक़्त" की परवाह नहीं 
हर "वक़्त" रहता है!!

आँखों में "चेहरा" उसका
जिसे यह दिल "चाहता" है!!

हो जाता है अनमोल "कंचन" की तरह 
फिर "गुफ़्तुगू" में हर "लम्हां" गुजरता है!!

©Deepak Bisht #कंचन-है-प्यार-ए-वक़्त

Deepak "New Fly of Life"

#कंचन-ए-चमक

read more
भूतकाल से सीख
वर्तमान में जीना!
"कंचन" की तरह
चमक उठोगे!
बस यही है कहना!
भविष्य के इंतज़ार में
कभी ना खुद को खोना!!

©Deepak Bisht #कंचन-ए-चमक

Deepak "New Fly of Life"

#कंचन-सी-ख़ामोशी

read more
ख़ामोशी को सुन ले जो!
वो शख्स हो तुम!!

दूर होकर भी! 
रेशम की डोर सी बँधे हो!
लगता है हाथों की नब्ज़ हो तुम!!

हाथों से दे सकते नहीं तौफा तुम्हें!
इसलिए लिखते हैं एहसास!
जिसका हर एक लफ्ज़ हो तुम!!

©Deepak Bisht #कंचन-सी-ख़ामोशी

Deepak "New Fly of Life"

#कंचन-ए-मोहब्बत

read more
जो शुरू हो के
ख़त्म हो जाए
वो मोहब्बत नहीं
आकर्षण होता है!!
क्योंकि मोहब्बत
वो एहसास है जिसकी
न शुरुआत होती है
न ही अंत होता है!!
यह तो है बंदगी दिलों की
जिसमें दो जिस्म 
मग़र इक जान होती है
दूर होकर भी जिसमें
ख़त्म न कभी प्यार होता है!!

©Deepak Bisht #कंचन-ए-मोहब्बत

Deepak "New Fly of Life"

#कंचन-ए-अनमोल

read more
रिश्ता जताया नहीं
निभाया जाता है!!

दूर रहकर भी
हाथ थामा जाता है!!

दिल्लगी दिल से नहीं
एहसासों से किया जाता है!!

जुड़ गई तुमसे मेरी ये डोर
कंचन की तरह हो तुम अनमोल!!

इसलिए हरपल ये धड़कन तुम्हें
साँसों में बसा के रखता है!!

रिश्ता जताया नहीं
निभाया जाता है!!

दूर रहकर भी
हाथ थामा जाता है!!

©Deepak Bisht #कंचन-ए-अनमोल

Diwan G

चेहरा खिला कमल सा, होंठ हैं सुर्ख गुलाब,
काया तेरी कंचन सी है, तेरा हुस्न लाजवाब।

©Diwan G #माहर_हिंदीशायर #चेहरा #कमल #होंठ  #गुलाब #काया #कंचन #हुस्न  #हुस्न

#lotus

कंचन

#NightPath

read more
रात के सन्नाटे में बहुत शोर करते हैं
ख्वाब, ख्यालात, ख्वाहिशें, यादे

#कंचन यादव# #NightPath

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile