Find the Best Diary_of_Sameri_Treasure_Trove_of_Emotions Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutfalling in love with your best friend of the same gender, marriage is falling in love with the same person, falling in love with same gender best friend, someone somewhere is looking for the exact same love, love is the strongest emotion,
Sameri
Sameri
सब्र का पैमाना लबरेज़ हुआ, कासा-ए-चश्म छलक गया, फ़िर इक दफ़ा उनका ज़िक्र हुआ, दिल-ए-नादाँ बहक गया।। ©Sameri #शायरी#two_liner#love_quotes#Diary_of_Sameri_Treasure_Trove_of_Emotions #Drops
Sameri
गर्दिश-ए-अय्याम कुछ इस कदर देखा है, अपनो को भी गैर होते हुए देखा हैं।। शानासायी खूब थी किसी ज़माने मे उनकी भी, ईमरोज़ तो खुद को भी खोते हुए देखा है।। मयस्सर थे वो हर वक़्त जिन लोगो की खातिर, उनको भी फ़रामोश होते हुए देखा है।। इ'ताब-ए-जमाने को खिताब क्या नवाज़ा, अपनी मोहब्बत को भी क़ुर्बाँ होते हुए देखा है।। हाँ वो मंज़र ना क़ाबिल-ए-बर्दास्त था, मगर तमन्ना-ए-खाम को भी हँसते हुए देखा है।। ©Sameri #Life#Hope#Love#Friendship#Lovedones#Diary_of_Sameri_Treasure_Trove_of_Emotions
Sameri
Sameri
Sameri
आये जो ख्याल मेरा, तो बस इतना कर लेना, इक मुस्कुराहट लबो पे अपने, नाम मेरे कर देना... जरूरी नही के तुम, लम्बे खत ही भेजो मुझको, सहरा की भीगी रेत पर , बस नाम मेरा लिख देना... ©Sameri #Love#friendship#lovedones#Hope#Memories# #Diary_of_Sameri_Treasure_Trove_of_Emotions #WalkingInWoods
Sameri
रीति रिवाज की परिभाषा, कभी समझ नही पाये, के ये कानून है कोई? या मनमर्जी जो भाये? इंसान इन्हें खुद से, तोड़ मरोड देता है, जो आये पसंद रख लेता है, बाकी छोड देता है! अंग गल गया शरीर का, तो काट दिया जाता है, मगर सड़ी गली परम्पराओ से, समाज बाँट दिया जाता है! कृष्णा को प्रेम हुआ था, उनके गीत गायें जातें है, कोई मज़नू चाहे लैला को, पत्थर बरसाये जाते है! सीता को स्वयंवर का, अधिकार दिया जाता है, आज प्रेमविवाह चाहें जो लडकी, मार दिया जाता है!।। ©Sameri #Love#life#society#Diary_of_Sameri_Treasure_Trove_of_Emotions
Sameri
ख्याल-ए-हिज्र ने तेरे दिल को जिस वक़्त छुआ होगा, सर-ए-बज़्म तेरी नज़्म मे जिक्र मेरा ही हुआ होगा।। शहजोर रहा होगा तूफ़ाँ... बेशक मकाँ मे तेरे, दिलाब-ए-इश्क़ को तूने जब बुझने से बचाया होगा।। ताबीर को तूने अपने लफ्ज़ो मे पिरोया होगा, लबों पे मुस्कुराहट होगी अन्दर से रोया होगा।। तीरगी ने रात की जब सवालात किए थे तुझसे, अपनी तन्हाई का सबब मुझसे अलहदगी बताया होगा।। ©Sameri #Loved_ones#Love#friendship#Diary_of_Sameri_Treasure_Trove_of_Emotions #letter
Sameri
बज़्म-ए-याँरा मे... तन्हाई कैसी? तबस्सुम लबों पे...तो रुस्वाई कैसी? शायद किसी ने जाना नही तेरे गम का सबब, फ़िर कहने भर को ...ये शानासायी कैसी? ©Sameri #Diary_of_Sameri_Treasure_Trove_of_Emotions #walkingalone
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited