Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best Diary_of_Sameri_Treasure_Trove_of_Emotions Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best Diary_of_Sameri_Treasure_Trove_of_Emotions Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutdear diary images with quotes in hindi, meri diary se love shayari image, love shayari meri diary se dp, meri diary love shayari image, fb meri diary love shayari photos,

  • 1 Followers
  • 10 Stories

Sameri

Sameri

सब्र का पैमाना लबरेज़ हुआ, कासा-ए-चश्म छलक गया,
फ़िर इक दफ़ा उनका ज़िक्र हुआ, दिल-ए-नादाँ बहक गया।।

©Sameri #शायरी#two_liner#love_quotes#Diary_of_Sameri_Treasure_Trove_of_Emotions

#Drops

Sameri

गर्दिश-ए-अय्याम कुछ इस कदर देखा है,
अपनो को भी गैर होते हुए देखा हैं।।

शानासायी खूब थी किसी ज़माने मे उनकी भी,
ईमरोज़ तो खुद को भी खोते हुए देखा है।।

मयस्सर थे वो हर वक़्त जिन लोगो की खातिर,
उनको भी फ़रामोश होते हुए देखा है।।

इ'ताब-ए-जमाने को खिताब क्या नवाज़ा,
अपनी मोहब्बत को भी क़ुर्बाँ होते हुए देखा है।।

हाँ वो मंज़र ना क़ाबिल-ए-बर्दास्त था,
मगर तमन्ना-ए-खाम को भी हँसते हुए देखा है।।

©Sameri #Life#Hope#Love#Friendship#Lovedones#Diary_of_Sameri_Treasure_Trove_of_Emotions

Sameri

Sameri

Sameri

आये जो ख्याल मेरा, तो बस इतना कर लेना,
इक मुस्कुराहट लबो पे अपने, नाम मेरे कर देना...
जरूरी नही के तुम, लम्बे खत ही भेजो मुझको,
सहरा की भीगी रेत पर , बस नाम मेरा लिख देना...

©Sameri #Love#friendship#lovedones#Hope#Memories# #Diary_of_Sameri_Treasure_Trove_of_Emotions

#WalkingInWoods

Sameri

रीति रिवाज की परिभाषा,
कभी समझ नही पाये,
के ये कानून है कोई?
या मनमर्जी जो भाये?

इंसान इन्हें खुद से,
तोड़ मरोड देता है,
जो आये पसंद रख लेता है,
बाकी छोड देता है!

अंग गल गया शरीर का,
तो काट दिया जाता है,
मगर सड़ी गली परम्पराओ से,
समाज बाँट दिया जाता है!

कृष्णा को प्रेम हुआ था,
उनके गीत गायें जातें है,
कोई मज़नू चाहे लैला को,
पत्थर बरसाये जाते है!

सीता को स्वयंवर का,
अधिकार दिया जाता है,
आज प्रेमविवाह चाहें जो लडकी,
मार दिया जाता है!।।

©Sameri #Love#life#society#Diary_of_Sameri_Treasure_Trove_of_Emotions

Sameri

ख्याल-ए-हिज्र ने तेरे दिल को जिस वक़्त छुआ होगा,
सर-ए-बज़्म तेरी नज़्म मे जिक्र मेरा ही हुआ होगा।।

शहजोर रहा होगा तूफ़ाँ... बेशक मकाँ मे तेरे,
दिलाब-ए-इश्क़ को तूने जब बुझने से बचाया होगा।।

ताबीर को तूने अपने लफ्ज़ो मे पिरोया होगा,
लबों पे मुस्कुराहट होगी अन्दर से रोया होगा।।

तीरगी ने रात की जब सवालात किए थे तुझसे,
अपनी तन्हाई का सबब मुझसे अलहदगी बताया होगा।।

©Sameri #Loved_ones#Love#friendship#Diary_of_Sameri_Treasure_Trove_of_Emotions
#letter

Sameri

बज़्म-ए-याँरा मे... तन्हाई कैसी?
तबस्सुम लबों पे...तो रुस्वाई कैसी?
शायद किसी ने जाना नही तेरे गम का सबब,
फ़िर कहने भर को ...ये शानासायी कैसी?

©Sameri #Diary_of_Sameri_Treasure_Trove_of_Emotions

#walkingalone

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile