Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best sagarkidiaryse Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best sagarkidiaryse Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about twilight saga love quotes, the twilight saga new moon in hindi, the twilight saga new moon 2009 cast 10, the sialkot saga story, the twilight saga breaking dawn part 2 2012,

  • 2 Followers
  • 15 Stories

Sandeep Sagar

जिंदगी का सबसे बडा दुख मन मे चल रहे,दिल मे उठ रहे विचारों को शब्दों का रूप ना दे पाना।
इस पीड़ा को भोगना मेरे लिए सबसे कठिन होता है ,शायद मैं और सारे दर्दों को आसानी से सह सकता हूँ पर ये सामने दिखने वाले विचारों को काग़ज़ पर ना उतार पाना ठीक उसी तरह है जैसे जैसे किसी मूकबधिर का अपने शब्दों को आँखों के सामने चलते हुए बस देख पाना।शायद मेरी पीड़ा को यही सबसे अच्छे से समझ सकते है क्योंकि कहा गया है कि जब दुख एक तरह के हो तो दो लोगों के बीच जुडाव दिल की गहराईयों तक होता है।

©Sandeep Sagar #sagarkidiaryse 

#Dark

Sandeep Sagar

मौसम की बदलती करवटें और यादों का बदलता मौसम दोनों एक साथ आए तो समझ नहीं आता है कि दोनों में तकलीफ कौन दे रहा है और खुशी कौन।मौसम भी तब तक सुहावना लगता है जब तक वह तूफान का रूप ना ले ले और यादों का भी कुछ ऐसा ही है ये भी तब तक सुकून देती है जब तक आप सुकून में हो वर्ना मौसम तो शारीरिक तकलीफ देता है पर यादें मानसिक रूप से तोड़ देती है।
दोनों में फर्क़ इतना सा ही है कि दोनों जब हद से ऊपर हो जाते है तो एक में आदमी ऊपर को चला जाता है और दूसरे में आदमी अपनी हद से बाहर निकलकर पागल हो जाता है।

©Sandeep Sagar #mausamauryaadein 
#sagarkidiaryse 

#sharadpurnima

Sandeep Sagar

साँझ जैसे ही उतरती है आँगन में मेरे,वैसे ही यादों का सिलसिला झिलमिलाते पहुँच जाता है दिल के एक कोने में कहीं और रात जैसे ही  स्याह सी काली होतीं जाती है वैसे ही यादें आँखों के सामने मंजर बन कर उतरने लगते है।कई ऐसी यादें जिन्हें मैं भूलना चाहता हूँ वो मुझे अपने आप को भूलने नहीं देती है और जिन्हें मैं उम्र भर सजा कर रखना चाहता हूँ उसे उम्र भर साथ रहने की खुशी में पागल होकर भूलता जा रहा हूँ। 
कभी कभी लगता है इन सारे खट्टे-मिट्ठे यादों की एक फिल्म बना कर रख लूँ अपने पास,जब भी मन करेगा खोल के रख दूँगा हर एक कि कहानी  को अपने सामने।
पर ये ख्याल शायद यादों में ही अच्छे हैं,तो क्या फिर यादों को ही दिल के करीबियों में बाँट देता हूँ, जब भी दिल करेगा जाकर सुन लूँगा अपनी और उनके यादों कि कहानियों को उनकी जुबानी और कुछ यादों को फिर से ले आऊंगा अपने घर जिसमें कुछ दिन और गुजारा कर सकूँ।

©Sandeep Sagar #यादें #sagarkidiaryse 

#findyourself

Sandeep Sagar

आदर्श बातें सिर्फ लिखी जाती है और लिखी हुई ही अच्छी लगती है।वास्तविक जीवन में इसका उपयोग अगर कहीं गलती से हो जाए वही अपने आप में बड़ी बात होगी।

©Sandeep Sagar
  #sagarkidiaryse
#BooksBestFriends

Sandeep Sagar

आदर्श बातें सिर्फ लिखी जाती है और लिखी हुई ही अच्छी लगती है।वास्तविक जीवन में इसका उपयोग अगर कहीं गलती से हो जाए वही अपने आप में बड़ी बात होगी।

©Sandeep Sagar
  #sagarkidiaryse
#BooksBestFriends

Sandeep Sagar

आदर्श बातें सिर्फ लिखी जाती है और लिखी हुई ही अच्छी लगती है।वास्तविक जीवन में इसका उपयोग अगर कहीं गलती से हो जाए वही अपने आप में बड़ी बात होगी।

©Sandeep Sagar #sagarkidiaryse
#BooksBestFriends

Sandeep Sagar

बारिश और हम
जब भी मिलते है
लगता है मिला है कोई अपना
जो अपनी कहानियां सुनाने आया है
और बैठ जाते है हम दोनो अपनी कहानियां लेकर
घंटो घंटे बात करते करते बिना कुछ कहे।
ये ऐसा है जैसे कोई बिना कहे समझ लेता है मेरी कहानी
और समझ लेता हूँ मै उसकी कहानियां।
जब भी उसकी बुँदे शरीर पे आती है
कह जाती है उसकी अपनी पूरी कहानी
और उतर जाती है वो मेरे अंदर
अपने पन क एक अहसास बन कर।
क्या कहे,क्यों कहे और किससे कहे
ये बातें बस मैने बारिशों से ही सिखा है।
कभी कभी बिना कहे समझ लेना
बिना कहे सुन लेना सबके बस की बात नहीं होती है।
आप भी कोशिश कीजिए, बातें कीजिए उससे
जिसको सबने बस ऐसे ही रखा है अपने अंदर
उसको बाहर निकाल के बातें कीजिए
बारिशों से,हवाओं से,फूलो‌ं से,नदियों से,
उन सभी से जिससे आप कुछ कहना चाहते है।
दिल खोल के बातें कीजिए अच्छा लगेगा।
एक अहसास उन सभी के लिए जिसको सबने
बस देखा ही है महसूस नहीं किया है।।

©Sandeep Sagar #sagarkidiaryse 

#rain

Sandeep Sagar

कभी कभी बैठ जाता हूँ एक कोने में
ये देखने के लिए कि सच क्या है
सच तो कभी देख नही पाया
पर झुठ से सबको खुश होते देखा जरूर।
सच को बिकते हुए देखा झुठ के सामने
झुठ को उठते हुए देखा सच के सामने
इस सच झुठ के खेल में मैं सच और झुठ का अंतर भूल गया।
जिसको सच माना वो झुठ निकला
और जो झुठ ही है उसको क्यूँ सच मानना।
आज छात्रों कि प्रतिभाएँ भी इसी सच और झुठ के बीच मझधार में फँसी हुई है।
सच तो ये है कि प्रतिभाएँ सम्मानित होती है
और सफेद झुठ ये की यह बात सच है।
आज के परिवेश में भी अधिकतम छात्रों की सफलताएँ इस बात पे निर्भर करती है कि शिक्षक ने अपनी योग्यता कक्षा में दिखा दी है अब आप अपनी योग्यता उनके पॉकेट भर के दिखाओ।
आप अपनी योग्यता दिखाओ और अधिक से अधिक नंबर पाओ।
"जय हो शिक्षक और जय हो उनकी शिक्षा व्यव्स्था "👏
इस रेस में भी सच पिछे रह जाता है और झुठ आगे।
एक सच जो बहुत ही गौण था
सच को दूँढा तो सच कौन था
ना आ सका सच कभी सामने मेरे
क्यूँकी सच झुठ के आगे भी मौन था।
ये लेखक के अपने विचार हैं🤘

©Sandeep Sagar
  #sachyajhuth
#sagarkidiaryse

Sandeep Sagar

कभी कभी बैठ जाता हूँ एक कोने में
ये देखने के लिए कि सच क्या है
सच तो कभी देख नही पाया
पर झुठ से सबको खुश होते देखा जरूर।
सच को बिकते हुए देखा झुठ के सामने
झुठ को उठते हुए देखा सच के सामने
इस सच झुठ के खेल में मैं सच और झुठ का अंतर भूल गया।
जिसको सच माना वो झुठ निकला
और जो झुठ ही है उसको क्यूँ सच मानना।
आज छात्रों कि प्रतिभाएँ भी इसी सच और झुठ के बीच मझधार में फँसी हुई है।
सच तो ये है कि प्रतिभाएँ सम्मानित होती है
और सफेद झुठ ये की यह बात सच है।
आज के परिवेश में भी अधिकतम छात्रों की सफलताएँ इस बात पे निर्भर करती है कि शिक्षक ने अपनी योग्यता कक्षा में दिखा दी है अब आप अपनी योग्यता उनके पॉकेट भर के दिखाओ।
आप अपनी योग्यता दिखाओ और अधिक से अधिक नंबर पाओ।
"जय हो शिक्षक और जय हो उनकी शिक्षा व्यव्स्था "👏
इस रेस में भी सच पिछे रह जाता है और झुठ आगे।
एक सच जो बहुत ही गौण था
सच को दूँढा तो सच कौन था
ना आ सका सच कभी सामने मेरे
क्यूँकी सच झुठ के आगे भी मौन था।
ये लेखक के अपने विचार हैं🤘

©Sandeep Sagar #sachyajhuth
#sagarkidiaryse

Sandeep Sagar

जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई रुपम जी 🎂💐❤
जिन्दगी में खुशियों और दुखों के पल बहुत मिलते हैं पर उस खुशी या दुख मे अगर कोई शामिल होने वाला दोस्त शामिल ना हो तो फिर वो पुरा का पुरा खुशी और दुख आपका ही होके रह जाता है।पर हम चार चौकड़ी वालो के साथ में ऐसा नहीं है क्यूँकी आज जिसका जन्मदिन है वो हम सबके लिए खास है।आपको पता नहीं हो शायद पर आप हमलोगों के लिए और हमारी दोस्ती की बैकबोन हैं।लोग आपके बारे में क्या सोचते है आपने कभी उस बात को तवज्जों नही दी पर आपने हमलोगो के उपर हुए हर एक संकट में अपनी दोस्ती को पूरी तरह से निभाया है।हमलोगो की दोस्ती कैसे हुई और कैसे इतनी गहरी हो गयी,हमलोगो को खुद पता नही चल पाया।शायद उपर वाले का यही फरमान था और इस फरमान के लिए हमलोग ताउम्र भगवान का शुक्रगुजार रहेंगे।आपके लिए हमलोग हमेशा प्राथना करेंगे की आप जहाँ भी रहे हमेशा ऐसे ही मुस्कुरातें रहें और हर एक कामयाबी आपके कदम चूमे।हमलोगो का प्यार आप पर हमेशा ऐसे ही बना रहेगा। 
#चार चौकड़ी #RSMJ❤❤❤❤

"हम चारों एक साथ चलें, तब बने राग वो राग अनुपम
केक खिलाने वाली वो है,जिनका प्यारा नाम हैं रुपम"

फिर से जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई आपको रुपम जी 🎂💐❤.

©Sandeep Sagar #sagarkidiaryse 
#friendbirthdaywish 

#SunSet
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile