Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best sagarkidiaryse Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best sagarkidiaryse Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutsagar love shayari, twilight saga love quotes, the twilight saga new moon in hindi, best shayari of sagar, the twilight saga new moon 2009 cast 10,

  • 2 Followers
  • 15 Stories

Sandeep Sagar

कभी कभी बैठ जाता हूँ एक कोने में
ये देखने के लिए कि सच क्या है
सच तो कभी देख नही पाया
पर झुठ से सबको खुश होते देखा जरूर।
सच को बिकते हुए देखा झुठ के सामने
झुठ को उठते हुए देखा सच के सामने
इस सच झुठ के खेल में मैं सच और झुठ का अंतर भूल गया।
जिसको सच माना वो झुठ निकला
और जो झुठ ही है उसको क्यूँ सच मानना।
आज छात्रों कि प्रतिभाएँ भी इसी सच और झुठ के बीच मझधार में फँसी हुई है।
सच तो ये है कि प्रतिभाएँ सम्मानित होती है
और सफेद झुठ ये की यह बात सच है।
आज के परिवेश में भी अधिकतम छात्रों की सफलताएँ इस बात पे निर्भर करती है कि शिक्षक ने अपनी योग्यता कक्षा में दिखा दी है अब आप अपनी योग्यता उनके पॉकेट भर के दिखाओ।
आप अपनी योग्यता दिखाओ और अधिक से अधिक नंबर पाओ।
"जय हो शिक्षक और जय हो उनकी शिक्षा व्यव्स्था "👏
इस रेस में भी सच पिछे रह जाता है और झुठ आगे।
एक सच जो बहुत ही गौण था
सच को दूँढा तो सच कौन था
ना आ सका सच कभी सामने मेरे
क्यूँकी सच झुठ के आगे भी मौन था।
ये लेखक के अपने विचार हैं🤘

©Sandeep Sagar
  #sachyajhuth
#sagarkidiaryse

Sandeep Sagar

कभी कभी बैठ जाता हूँ एक कोने में
ये देखने के लिए कि सच क्या है
सच तो कभी देख नही पाया
पर झुठ से सबको खुश होते देखा जरूर।
सच को बिकते हुए देखा झुठ के सामने
झुठ को उठते हुए देखा सच के सामने
इस सच झुठ के खेल में मैं सच और झुठ का अंतर भूल गया।
जिसको सच माना वो झुठ निकला
और जो झुठ ही है उसको क्यूँ सच मानना।
आज छात्रों कि प्रतिभाएँ भी इसी सच और झुठ के बीच मझधार में फँसी हुई है।
सच तो ये है कि प्रतिभाएँ सम्मानित होती है
और सफेद झुठ ये की यह बात सच है।
आज के परिवेश में भी अधिकतम छात्रों की सफलताएँ इस बात पे निर्भर करती है कि शिक्षक ने अपनी योग्यता कक्षा में दिखा दी है अब आप अपनी योग्यता उनके पॉकेट भर के दिखाओ।
आप अपनी योग्यता दिखाओ और अधिक से अधिक नंबर पाओ।
"जय हो शिक्षक और जय हो उनकी शिक्षा व्यव्स्था "👏
इस रेस में भी सच पिछे रह जाता है और झुठ आगे।
एक सच जो बहुत ही गौण था
सच को दूँढा तो सच कौन था
ना आ सका सच कभी सामने मेरे
क्यूँकी सच झुठ के आगे भी मौन था।
ये लेखक के अपने विचार हैं🤘

©Sandeep Sagar #sachyajhuth
#sagarkidiaryse

Sandeep Sagar

जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई रुपम जी 🎂💐❤
जिन्दगी में खुशियों और दुखों के पल बहुत मिलते हैं पर उस खुशी या दुख मे अगर कोई शामिल होने वाला दोस्त शामिल ना हो तो फिर वो पुरा का पुरा खुशी और दुख आपका ही होके रह जाता है।पर हम चार चौकड़ी वालो के साथ में ऐसा नहीं है क्यूँकी आज जिसका जन्मदिन है वो हम सबके लिए खास है।आपको पता नहीं हो शायद पर आप हमलोगों के लिए और हमारी दोस्ती की बैकबोन हैं।लोग आपके बारे में क्या सोचते है आपने कभी उस बात को तवज्जों नही दी पर आपने हमलोगो के उपर हुए हर एक संकट में अपनी दोस्ती को पूरी तरह से निभाया है।हमलोगो की दोस्ती कैसे हुई और कैसे इतनी गहरी हो गयी,हमलोगो को खुद पता नही चल पाया।शायद उपर वाले का यही फरमान था और इस फरमान के लिए हमलोग ताउम्र भगवान का शुक्रगुजार रहेंगे।आपके लिए हमलोग हमेशा प्राथना करेंगे की आप जहाँ भी रहे हमेशा ऐसे ही मुस्कुरातें रहें और हर एक कामयाबी आपके कदम चूमे।हमलोगो का प्यार आप पर हमेशा ऐसे ही बना रहेगा। 
#चार चौकड़ी #RSMJ❤❤❤❤

"हम चारों एक साथ चलें, तब बने राग वो राग अनुपम
केक खिलाने वाली वो है,जिनका प्यारा नाम हैं रुपम"

फिर से जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई आपको रुपम जी 🎂💐❤.

©Sandeep Sagar #sagarkidiaryse 
#friendbirthdaywish 

#SunSet

Sandeep Sagar

जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई जैस्मीन जी🎂💐❤
जिन्दगी में दोस्तों का होना और दोस्तों के लिए जिन्दगी का होना दोनो एक ही पहलू के दो सिक्के हैं।आप इस सिक्के के दोनो पहलू पे अपनी छाप को बना के रखें हैं और आपके होने से ही चार चौकड़ी की अपनी पहचान हैं।आपकी साहस,हाजिर जवाब और आपकी हर परिस्थिति में हस्तें रहनें कि कला हम सबको बहुत पसंद हैं।जीवन में सब कुछ मिला, दोस्त भी मिले पर आप उन सबमे नायाब हैं।जीवन के सफर पर निकले हुए सिलसिलो के रास्ते में आज इस पड़ाव पर आपको वो सब कुछ मिले जिसकी आपने तमन्ना की हैं।आपके उपर हमलोगों का प्यार सदा ऐसा ही बना रहेगा।आप अपने जीवन में हमेशा मुस्कुरातें रहें और ऐसे ही सबके प्यारे बने रहें।
परिस्थितियों के हिसाब से बदल जाए ऐसी दोस्ती नहीं हैं चार चौकड़ी की। ये हमेशा आपके साथ हैं चाहे परिस्थिति बदले या चाहे स्थिति।#RSMJ(CHAR CHAUKDI)❤
बहुत सारा प्यार आपको 🎂💐❤.

"एक नजर का खेल बहुत हैं,एक नजर से बदले दिन
वो मौसम की बसंत बहार सी,जिसका नाम हैं जैस्मीन"

फिर से जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई 🎂💐❤

©Sandeep Sagar #sagarkidiaryse 
#friendbirthday

Sandeep Sagar

दोस्तों और शहरों में एक अलग ही बात होती है कि वो हमको बहुत जल्द अपना लेते है,पर दोस्तों में एक खास बात और होती है वो आपके जाने के बाद भी आपके साथ रहते हैं पर शहर आपकी यादों के वर्षों वर्ष में कैद किए हुए पल को एक पल मे बेगाना बना देता है जब आप शहर छोड़ते है।
जिस शहर को मैं अपना समझता था,आज उसी शहर में महिने भर में ही वापस आने पर वहीं शहर अब मुझे अजनबी निगाहों से घूर रहा हैं।ऐसा लग रहा है जैसे पुछ रहा हो अब यहाँ क्या काम तुम्हारा?
जब एक शहर ने हमको अजनबी समझ लिया तो फिर कभी अगर दोस्तों ने भी अजनबी मान लिया किसी मोड़ पर तो हैरानी नहीं होगी।
"शहर था मेरा जब तक मैं शहर में रहा
तेरी यादों कि हर बुनियाद मेरे लहर में रहा
जब से गया हूँ छोड़ के मेरे शहर को
ये मेरा शहर अब तेरे पहर में रहा।"

©Sandeep Sagar #शहरऔरदोस्त
#sagarkidiaryse 

#MereKhayaal

Sandeep Sagar

बसंत हवा का झोका है वो
तितली सी नादान वो
बहती नदी की धार सी चंचल
रूबी जिसका नाम हो।।

शहद टपकते शब्द से उनके
और आँखो में अंगार वो
जिस आँखो से प्यार टपकता
उन आँखो पे सोलह श्रृंगार हो।।

अच्छाई की मूरत देखी
ना देखी तो उनको देखो
खुद को संत समझने वाले
पहले जाकर उन्हें निरेखों।।

मैनें जब से दोस्त बनाया
उनको हरदम हँसता पाया
देख हँसी मैं उस चेहरे की
खुद के गम को दिया भूलाया।।

जहाँ रहें बस मस्त रहें
अपनों में ही व्यस्त रहें
हर दिन ऐसे जियो आप की
हर दिन ही जबरदस्त रहें

©Sandeep Sagar #sagarkidiaryse #likefollowandshare 

#Smile

Sandeep Sagar

आज का दिन बस तेरा हमदम
बाकी सारा अपना है
तेरे रंग में मैं रंग जाऊँ 
बाकी सारा सपना है।
                     यूँ ही राग सुनाते रहना
                      हमेशा खुश रहना भी तु
                    साथ सफर का जारी है
                           फिर Happy b'day to you

©Sandeep Sagar #sagarkidiaryse

Sandeep Sagar

#collegelastday emotional😑😢 #sagarkidiaryse #OneSeason

read more
अलविदा
'अलविदा' शब्द छोटा पर मतलब बड़ा है
कैसे मैं कह दूँ कि दिल रो पड़ा है
वो आँखें जो हरदम है दूँढा सभी को
अब यादों में आकर वो साथ खड़ा है।।

जब पहली नजर मैनें जाना था सबको
अजनबियों में हूँ मैनें माना था सबको
वक़्तों बेवक़्त खेल नजरें पलट गई 
जब अजनबियों को अपना माना था सबको।।

जब भी मेरे उपर आई शामत पड़ीं 
खुद को मैनें पाया जो मुश्किल घड़ी
रहमत खुदा की कि कुछ फरिश्ता है पाया
नाम रखा जिसका मैनें चार चौकड़ी।।

कुछ एक से है रिश्ता ऐसा बना
जैसे सावन के बारिश में मोर झूमा 
रितुराज,नितीश,अनिल जैसे भाई मिले
मेरे जीवन में प्यार हैं बरस घूमा ।।

हो रहे हैं जुदा पर साथ रहेंगे 
दूर रह कर भी हम सब पास रहेंगे 
याद आएगी तब तु बरसना ए बादल 
बारिशों के बूंदो में हम साथ बरसेंगे।।

©Sandeep Sagar #collegelastday #emotional😑😢
#sagarkidiaryse

#OneSeason

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile