Find the Best आंखों_में Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमेरी आंखों में आंसू देख कर मुस्कुराते हो ना ही तुम दिल में रहते नहीं दूर जाते हो, जिंदगी की तलाश में हम, जिंदगी की राहों में, आंखों की छांव में, धन्नो की आंखों में,
poonam atrey
आ बैठ मेरे सामने , तुझे आँखों मे उतार लूँ, देख तेरी आँखों के आईने को,रूप अपना सँवार लूँ, हो जाये आँखों से आँखों का मिलन, नज़र न लगे इश्क़ को ,मैं नज़र भी उतार लूँ, ©poonam atrey #आंखों_में
Writer1
आँखो में ************ (ग़ज़ल) तू मईशत !...मेरे दिल की, मैं देख के तुझको तस्कीन होता हूंँ। सफ़ीना गिरदाब फंसा पार लग जाऊं तुम नजरें मिलाओ तो।। तेरी आँखो में प्रबल मनोवेग से यूँ जल रहा मेरा तन -बदन। ज़रा पास आकर तुम , घनी गेसुओं जुल्फें!.... गिराओ तो।। मिरी जीने की वजह तुमसे, यूँ तो मर चुके हैं सारे अरमान । तन-ए-ज़ार फिर से जान आ ए, तुम मोहब्बत जताओ तो।। दिल-ओ-जां से ए जाने-जां,इश्क़-ए-उल्फत चाहते हैं तुमसे । कुर्बत-ए-मिलन भी होगा,तुम ज़रा हमारा दिल बहलाओ तो।। आंखों में अंगार भरे, हाए रूखसार पर गेसूओं का खलल । झुकती-उठती मिज्गाँ करे कतल, तुम दुश्मनी निभाओ तो।। इमरोज़ ' रोज़ी' हाल दिल का, क्या कहे तुमसे, कैसे बतलाए । इब्तिदा-ए-इश्क़ है, तुम गाफिल-ए-इश़्क में दिल बहलाओ तो।। #अपनी_ज़बान #अपनी_जबान_sc_4 #सब्सक्राइबर_अपनी_ज़बान #collabwith_अपनी_ज़बान #आंखों_में #गज़ल
Nikhil Kaushik
कौन बसा है आँखों में मेरी क्यूं इन्हें हर पल किसी का इंतज़ार रहता है, पूछता हूं तो कुछ बताती नहीं इन्हें तो बस ढूंढना अपनी खुशी को याद रहता है, रहती है गुमसुम जब इन्हें मन पसंद ख़्वाब मिलता नहीं, प्रवाहिनी बनकर बहती है जब इनका टूटा ख़्वाब किसी धागे से सिलता नहीं, कौन बसा है आँखों में जिनपर बंधा किसी की गुमनाम मोहोब्बत का सेहरा है, रहने लगा है मेरी खुली आँखों में अंधेरा जाने कौन मुसाफ़िर आकर इनमें अभी अभी बेवक्त ठहरा है.... ©Nikhil Kaushik कौन बसा है, #Poetry #Poet #poetcommunity #poem #आंखों_में #इंतजार #मोहोब्बत #nationalpoetrymonth
कौन बसा है, #Poetry #Poet #poetcommunity #poem #आंखों_में #इंतजार #मोहोब्बत #nationalpoetrymonth
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited