Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best kkज़िन्दगीक्याहै Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best kkज़िन्दगीक्याहै Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 3 Followers
  • 3 Stories

Krish Vj

"जिन्दगी"  प्रेम  का गीत है, हम सब के  मन का मीत है
यह "सुख-दुःख" की डोर है, इसका ना कोई और छोर है 
अपनापन भी इसमें है कहीं, नफ़रत का दौर भी है  कहीं
खुशियो के  "मेले" है  कहीं, "आँसूओ" के  रेले  है  कहीं 

माँ की ममता है इसमें कहीं, बिलखता  बचपन  है  कहीं 
मायूसी दर्द चीत्कार है कहीं, आशा विश्वास के दीप कहीं 
रंगों से बनी चित्रकला कहीं, प्रकृतिक  हसीन  बेला कहीं 
सूरज सा उजियारा है कहीं, घनघोर 'तिमिर'  छाया कहीं

"नव-पल्लव" खिलते हैं कहीं, सूखी  डालियाँ भी हैं कहीं 
जन्म लेता है कोई कहीं, कफ़न में लिपटी "मौत" है कहीं
क्षणभंगुर नश्वर शरीर है, जीवन इसमें  बहता समीर कहीं
इंसान नज़र आता है कहीं, "हैवानियत" की भीड़ है कहीं  रमज़ान:_ ज़िन्दगी क्या है(18/30)

#kkr2021 #kkज़िन्दगीक्याहै #collabwithकोराकाग़ज़ 
#रमज़ान_कोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #अल्फाज_ए_कृष्णा 
#जिंदगी #life

jagruti vagh

बच्चे खेलना छोड़ पुरा दिन स्कूल,क्लासेस में
 दिन बिताते है यही तो है आजकल की जिदंगी

युवा दौलत-शौहरत कमाने अपनों से दूर जाकर
 पैसे कमाते है यही तो है आजकल की जिदंगी

जिस उम्र में बुजुर्गों को अपने बच्चों का सहारा चाहिए तब 
वो वृध्दाश्रम में होते है यही तो है आजकल की जिदंगी

अरे खुदा ने तुम्हे हर पल खुशियों से जीने और
 सदा मुसीबतों से लड़ने दी है जिदंगी

रोज-ओ-शब़ कुछ नया सीखने के लिए और
 खुशियाँ मनाने दी है ये जिदंगी

तो फिर क्यों उसे किसी के बेवफ़ाई के गम में
 बरबाद करे ये हसीन जिदंगी

पैसों के पीछे भागना छोड़ अपनों के साथ पल बिताकर
 और कुछ नया सीखकर जीना ये जिदंगी

 #कोराकाग़ज़ 
#रमज़ान_कोराकाग़ज़ 
#kkr2021 
#kkजिंदगीक्याहै 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#kkज़िन्दगीक्याहै #tigreess

id default

        ज़िन्दगी क्या है 
खामोश अल्फाज़ में सिमटती सी इसी का नाम है ज़िन्दगी,
इम्तिहान ए अग्नि पथ से गुजरना इसी का नाम है ज़िन्दगी,
ख़ुद से पहले दूसरो के चेहरे पर ख़ुशी ले आना दूसरों के
 दुख को अपना लेना इसी का नाम है ज़िन्दगी,कभी 
उलझती कभी सुलझती सी कशमकश सी चलते मन 
में सवालों की इसी का नाम है ज़िन्दगी,नित-निरंतर 
बदलती कैलंडर की तारीख़ सी इसी का नाम है ज़िन्दगी,
कभी आस तो कभी विश्वास इसी का नाम है ज़िन्दगी,
कभी सफलता तो कभी असफलता इसी का नाम
है ज़िन्दगी,कभी ठोकर खाकर गिरना तो कभी 
संभलना इसी का नाम है ज़िन्दगी,कभी ख़ुशदिल 
तो कभी तंगदिल कभी ख़ुशनसीबी तो कभी 
बदनसीबी इसी का नाम है ज़िन्दगी,हमारे अच्छे बुरे 
व्यवहार का समावेश इसी का नाम है ज़िन्दगी,तब
बन कर होती तैयार हाँ यही है कहलाती"तरूणा" 
तेरी ज़िन्दगी की सम्पूर्ण किताब। 



     18.ज़िन्दगी क्या है..29.04.2021
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#रमज़ान_कोराकाग़ज़  
#कोराकाग़ज़
#kkr2021
#kkज़िन्दगीक्याहै
#tarunasharma0004
#yourquotedidi


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile