Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best KKजन्मदिन_1 Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best KKजन्मदिन_1 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutkk love song, aaj ka rashifal in hindi, cast of kisi ka bhai kisi ki jaan, 1 cent to sq ft, 1 usd to inr,

  • 6 Followers
  • 6 Stories

Divyanshu Pathak

करवाचौथ का गीत --- तुम अदाओं का मेरी अदब देखिए तुम सदाओं का मेरी सबब देखिए मेरे मन का बना मीत सजना मेरा धड़कनों का बना गीत सजना मेरा साज़ो श्रृंगार सब कुछ उसी वास्ते

read more
करवाचौथ का गीत
-------
तुम अदाओं का मेरी अदब देखिए
तुम सदाओं का मेरी सबब देखिए
मेरे मन का बना मीत सजना मेरा
धड़कनों का बना गीत सजना मेरा
साज़ो श्रृंगार सब कुछ उसी वास्ते
ख़्वाब चलने लगे सब उसी रास्ते
जुड़ गया जबसे नाता ये सिंदूर का
जुड़ गया जबसे नाता ये सिंदूर का
मेरे जीवन की है जीत सजना मेरा
ख़्वाहिशों का मेरी-2 ग़ज़ब देखिए
तुम अदाओं का मेरी अदब देखिए करवाचौथ का गीत
---
तुम अदाओं का मेरी अदब देखिए
तुम सदाओं का मेरी सबब देखिए

मेरे मन का बना मीत सजना मेरा
धड़कनों का बना गीत सजना मेरा
साज़ो श्रृंगार सब कुछ उसी वास्ते

Tarot Card Reader Neha Mathur

कोरा काग़ज़ महाप्रतियोगिता:- पहला चरण कविता ♥️♥️करवाचौथ ♥️♥️ उमंग हर्षोल्लास के साथ करवाचौथ का त्यौहार विवाहिता मना रही है सुहागन हाथों में पिया का नाम हिना संग पने हिय में मिला रही है उठ नितांत भोर सरगई कर उपवास का प्रारंभ पवित्र मन से कर रही है

read more
                        ♥️♥️करवाचौथ♥️♥️

उमंग हर्षोल्लास के साथ करवाचौथ का त्यौहार विवाहिता मना रही है
सुहागन हाथों में पिया का नाम हिना संग पने हिय में मिला रही है,
                              ♥️♥️♥️♥️
उठ नितांत भोर सरगई कर उपवास का प्रारंभ पवित्र मन से कर रही है
चंद्र दर्शन तक निराहार रख कर पिया की सुख समृद्धि की प्रार्थना कर रही है,
                                ♥️♥️♥️♥️
सोलह श्रृंगार में सजी दुल्हनिया आज पिया का पथ निहार रही है
चूड़ी बिछुए,माथे की बिंदिया,पायल कंगना रूनझून कर पुकार रही है,    
                               ♥️♥️♥️♥️
व्रत निर्जला रख,पति की लंबी उम्र का वरदान परमात्मा से माँग रही है
नेह बंधन में,सत्य वचनो में सौ जन्मों की डोरी पिया हृदय से बाँध रही है, 
                             ♥️♥️♥️♥️
प्रीत रीत में ओढ़ चुनरिया पिया नाम की मन में छवि उनकी निहार रही है
बुरी बला से बचे रहे सात जन्मों के साथी बारम्बार नज़र उतार रही है,
                              ♥️♥️♥️♥️
चन्द्रमा को अर्क देकर श्रद्धापूर्वक पुजा करके रीत करवाचौथ की निभा रही है
खुशियों का अंबार सुनहरा गृहस्थ जीवन में अपने पवित्र प्रेम से सजा रही है। कोरा काग़ज़ महाप्रतियोगिता:- पहला चरण कविता 

♥️♥️करवाचौथ ♥️♥️

उमंग हर्षोल्लास के साथ करवाचौथ का त्यौहार विवाहिता मना रही है
सुहागन हाथों में पिया का नाम हिना संग पने हिय में मिला रही है

उठ नितांत भोर सरगई कर उपवास का प्रारंभ पवित्र मन से कर रही है

DR. SANJU TRIPATHI

करवाचौथ 

सारे जहॉं की खुशियॉं लुटाऊँ तुझ पर ही ऐ मेरे सनम,
हर एक जनम में हमारे बनोगे ले लूॅं मैं तुझसे कसम।

ना शिकवा करेंगें न कोई शिकायत बन कर रहेंगे तेरे,
लुटा कर खुद को ही रोशन करेंगे जीवन को हम तेरे।

तुम्हारे ही पहलू में बसते हैं सनम मेरे तो ये दोनों जहाँ,
चैन-ओ-सुकून खुद ही आ जाते हैं रहते हो तुम जहाँ।

चॉंद सितारों की ख्वाहिश नहीं है तेरा ही प्यार मैं पाऊंँ,
छोडूॅं ना तेरा दामन कभी हर पल मैं तेरा साथ निभाऊंँ।

रूह में समा कर जीवन महकाता है रूहानी इश्क़ तेरा,
नस-नस में लहू बनकर दौड़ता है सूफियाना इश्क़ तेरा।

तुझे मॉंगा है ख़ुदा से तेरी ही सुहागन बनूॅं मैं हर जन्म,
करवा चौथ, तीज का व्रत तेरे लिए ही करूॅं मैं सनम।

तेरे नाम की लाल चुनरी ओढ़ कर करूॅं मैं सोलह श्रृॅंगार,
जीवन बीते तेरी बाहों में ताउम्र करूॅं मैं तुझसे ही प्यार।

पल पल मैं तेरी नजर उतारूॅं तुझसे ही है जीवन मेरा,
हर रात मेरी तेरे पहलू में बीते तुझसे ही हो मेरा सवेरा।

तू ही पहला प्यार तू मेरा "प्रभु" तू ही तो है मेरी मन्नत,
तू ही सॉंसें तू ही दुआ है तुझसे ही है मेरी दुनियॉं जन्नत। करवाचौथ -13/10/22 
#जन्मदिनकोराकाग़ज़
#KKजन्मदिनमहाप्रतियोगिता
#KKजन्मदिन
#KKजन्मदिन_1
#KKHBD2022
#collabwithकोराकाग़ज़
#कोराकाग़ज़

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile