Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best इंसाफ़ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best इंसाफ़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 10 Followers
  • 32 Stories

Hina Kumari my Instagram ID @Rakesh radhika sarda

Ghumnam Gautam

Raj Shekhar Kumar

सब कुछ साफ़ साफ़ है
हर कोई मेरे ख़िलाफ़ है 

जुर्म साबित होने से पहले
सज़ा सुना दो,यही इंसाफ़ है #yqbaba#yqdidi#yqbhaijan#साफ़#इंसाफ़#ख़िलाफ़

Drg

बचपन से.. कर्म का ज्ञान यूँ ही.. बेमतलब नहीं समझाया जाता.. #कर्म #वक़्त #इंसाफ़ #yqdidi #yqbaba #drgpoems #drgwaqt

read more
किसी के आँसुओं की नींव पर
ख़ुशियों का घरौंदा बनाना

चालाकी से इस्तेमाल कर,
उसकी मासूमियत से खेलना

गीदड़ की चाल चल,
नादाँ से बने रहना

सच्चाई का मुखौटा पहन,
दरिंदगी से नाता रखना

इतने नीच होकर भी,
सुकूँ की उम्मीद करना

रोकर अपने हालातों पर,
फिर भी ना महसूस होना

वक़्त करता है इंसाफ़,
क्या मुश्किल है इतना समझना ? बचपन से.. कर्म का ज्ञान यूँ ही.. बेमतलब नहीं समझाया जाता.. 

#कर्म #वक़्त #इंसाफ़ #yqdidi #yqbaba #drgpoems #drgwaqt

Adarsh Dwivedi

आज इंसाफ़ या हक़ की आवाज़ उठाने वालों में दो तरह के लोग हैं:--

1- जिनके मुँह खुले हुए हैं पर आंखें बंद हैं।
2-जिनकी आंखें खुली हैं पर   मुँह   बंद है!!

इसीलिए भरोसा रक्खें इस हाल में कुछ बेहतर बदलने वाला नहीं  है।
((आदर्श))

©Adarsh Dwivedi #protect #हक़ #इंसाफ़ #यलगार

Vikash kumar

 #इंसाफ़

sargam

 #इंसाफ़

Sumit Gupta

रात के अंधेरों में कभी दीपक जलाकर देखो
किसी दुखयारी का घर बसा कर देखो..
ख़ुदा भी तेरे साथ इंसाफ़ करेगा..
कभी प्यासे को पानी पिला कर देखो.. #खुदा#भी#तेरे#साथ#इंसाफ़#करेगा#Nozoto

Dipak Maharana

खून करके इंसाफ़ माँगने चली आई हो या फ़िर कोई खून करके बचने की जगह ढूढ़ते हुए आई हो। #क़ातिल #खून #इंसाफ़ #टुकडों #Dil #विचार

read more
क़ातिल क़ातिल भी क्या ख़ूब हो
कर के खून दिल का
हिस्सों में कर के
कहती हो कि मुझे इंसाफ़ चाहिए
इस dil का। खून करके 
इंसाफ़ माँगने चली आई हो
या फ़िर कोई खून करके
बचने की जगह ढूढ़ते हुए आई हो।

#क़ातिल #खून #इंसाफ़ #टुकडों #dil

ittu Sa


प्यार अन्धा होता हैं क़ानून की तरह,
जहाँ हर किसी की सुनवाई होती हैं कोर्ट की तरह।
दिल टूटता हैं सजा दी जाती हैं प्यार होता हैं इंसाफ़ मिलता हैं
कोई बेचारा सालों तक पीछे लगा रहता हैं उसे मिलते हैं तो सिर्फ़ तारिख़।
तारिख़ पर तारिख़ ,तारिख़ पर तारिख़ मिलती रहती हैं 
पर उसे प्यार नहीं मिलता। ठोकरे खाता हुआ वो टूट जाता हैं
थक कर,हार कर,चूर होकर बेचारा वो जीनी छोड़ देता हैं
उस खुदा से,उस भगवान से बस ये ही दुआ करता हैं मुझे अपने पास बुला ले,इंतजार करता रहता हैं एक उम्मीद का जिसके सहारे वो सामना कर सकते इस क़ानून का, इस दुनिया का,उन सब का जिन्होंने उसे ठुकराया था। सोचता हैं वो काश कोई तो होता जो मुझे इंसाफ़ दिला देता।  #nojoto #law #love #poetry #kavishala #poet
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile