Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best yqimagination Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best yqimagination Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 15 Followers
  • 28 Stories

Rabindra Kumar Ram

|Imagination Based|❤ You're expectant And also afraid of being hurt I want to be your moon Turning your sorrow into fairytale Love is so divine that we lose our mind Love is so strong that it's gonna last a lifetime. Shall we love each other or not?

read more
" I am just keep my feelings for you ,
Never going to disclose with you ,
I am in love with you but possibilities their you didn't going to care for it ,
So just keeps my inner feelings towards you so never going just justify my heartbeat for you...,
I will keep it for you always forever so never gone to disclose with you... "

                                         --- Rabindra Ram |Imagination Based|❤
You're expectant 
And also afraid of being hurt 
I want to be your moon
Turning your sorrow into fairytale 
Love is so divine that we lose our mind 
Love is so strong that it's gonna last a lifetime. 
Shall we love each other or not?

RiChA SiNgH SoMvAnShI

"कभी कभी उस ख़ास शख्स़ के साथ गुज़ारा गया थोड़ा सा वक्त भी जख़्मों पर मरहम का काम कर जाता है..." #yqbaba #yqdidi #yqdil_ki_bat #yqquotes #yqimagination

read more
सुनो,
कुछ देर मेरे पास रहो,
कुछ वक्त, मेरे साथ भी गुज़ारो ना,
नहीं मांगती तुमसे, वादे जन्मों के,
बस इस पल ख़ुशी की वजह दे दो ना,
आओ साथ बैठो मेरे, कुछ बातें करें,
कभी इस दिल के भी ज़ख्म भर दो ना,
तुम कुछ ना भी कहो, कोई ग़म नहीं,
बस एक बार प्यार से, अपनें गले लगा लो ना,
हर दफ़ा, मुझे क्यों कहना भी पड़ता है ये,
बिन कहे ही तुम, इन एहसासों को समझो ना,
अल्फ़ाजों के बिना ही तुम,
मुझको अपना कर लो ना.. "कभी कभी उस ख़ास शख्स़ के साथ गुज़ारा गया थोड़ा सा वक्त भी जख़्मों पर मरहम का काम कर जाता है..."
#yqbaba #yqdidi #yqdil_ki_bat 
#yqquotes #yqimagination

Manshi Kashyap

किसी के चले जाने से खुशियां कम नहीं होता लेकिन उस इंसान की याद मुस्कुराने भी तो नहीं देता 🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁 सूखे पत्तों की तरह या कहे रेत की तरह बिखर जाते रिश्ते अगर उस रिश्ते को संभालने की कोशिश न कि जाए,,,,,,,,

read more
थोड़ी सी तकलीफ़ मुझे हो रही है
गलती मेरी कुछ नहीं पर
आंखों में पानी न जाने कहां से अा रही है
कुछ ख़्याल मेरा भी किया होता
ख़ुद से दूर करने से पहले 
एक बार ही सही लेकिन सोचा होता
मैं तो तेरी थी इसलिए ख़ामोश थी

बार बार तेरा एक ही सवाल पूछना
मुझे रोने पर हर बार मजबुर करता था
न चाहते हुए भी अपने दिल के
एहसासों को झूठा समझना पड़ता था
क्यूं खुदा बदल दी जिंदगी मेरी
रो रोकर अब आंसुओं के
दाग़ को छुपाना पड़ता था

तेरा जाना गलत नहीं था
तुमसे मेरा जुड़ना शायद ये गलत था
क्यूं बेवजह गया बिखेर दुनियां मेरी
अब तो चेहरे पर खुशियां भी न रहा
सब पूछते रहे और मैं चुप रही
मैं तो तेरी थी इसलिए ख़ामोश रही किसी के चले जाने से खुशियां कम नहीं होता
लेकिन उस इंसान की याद मुस्कुराने भी तो नहीं देता

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

सूखे पत्तों की तरह  या कहे रेत की तरह
बिखर जाते रिश्ते अगर उस रिश्ते को संभालने की कोशिश न कि जाए,,,,,,,,

Manshi Kashyap

चलो अच्छा हुआ तुम खुद से मुझे दूर किए तेरे दिए दर्द को महसूस हमने भी है किए जुड़ न पाऊंगी कभी तेरे इश्क़ को पाकर मैं अच्छा होगा तुम अपनी जिंदगी को ही कहानी का अध्याय मान फ़िर न लौटूंगी मैं तेरे ख्यालों में,,,,,,,,,,,, ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

read more
धीरे धीरे तुमसे दूर चली जाऊंगी
वक़्त के बदलते करवटों में ख़ुद को संभालती जाऊंगी
तुम देख लेना जब तुम बुलाओगे मुझे
अपने यादों में लेकिन तेरे दर्द से मैं अंजान रहूंगी
तुम रोते रहोगे मुझसे मिलने को
और मैं तुमसे अंजान बनकर मिलूंगी

कुछ मेरे दिल के हिस्सों में 
तकलीफ़ अभी भी बेहिसाब दफन राज़ हैं
करूं क्या ख़ुद से सवाल मैं
जवाब तो ढूंढ़ने से भी मुझे नहीं मिलेगा
टूट रही मैं, शायद जुड़ न पाऊं कभी
आंखो में आंसुओ को दबाती जाऊंगी
मुस्कुराहट का सिलसिला अपने लबों को दे जाऊंगी
तुम रोते रहोगे मुझसे मिलने को
और मैं तुमसे अंजान बनकर मिलूंगी

लोगों की भीड़ में शामिल होती तो
जीने का अधिकार छीन लेते
भड़ी महफ़िल को मेरी हक़ीक़त बताते
पंख फैला उड़ पाती मै 
उससे पहले मेरे हौसलों को कुचल देते
हाय ये मेरी क़िस्मत किस तरह मुझे
तन्हाई दे गई इसे ख़ामोशी से लिखती जाऊंगी
तुम रोते रहोगे मुझसे मिलने को
और मैं तुमसे अंजान बनकर मिलूंगी




 चलो अच्छा हुआ तुम खुद से मुझे दूर किए
तेरे दिए दर्द को महसूस हमने भी है किए
जुड़ न पाऊंगी कभी तेरे इश्क़ को पाकर मैं
अच्छा होगा तुम अपनी जिंदगी को ही
कहानी का अध्याय मान 
फ़िर न लौटूंगी मैं तेरे ख्यालों में,,,,,,,,,,,,

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

Manshi Kashyap

Imagine,,,,,,,,,,,, 💐💐💐💐💐💐💐💐💐 मुसाफिर थे इश्क़ के चाह में वक़्त ने चोट मुझे ऐसा दिया हम तो बिल्कुल बदल गए ,,,,,,,,,,,,,

read more

जिंदगी के मोड़ पर आकर
मेहसूस कर रहे हम बहुत अकेले है
वक़्त ने चोट मुझे ऐसा दिया
अब तो जख्म सीने में बहुत गहरे है
सब कुछ बदल गया या हम
ख़ुद से जितने कि कोशिश करते हैं,,,,,,,,,

बेकार नहीं हूं मैं और ना किसी को समझती हूं
कोई राज़ नहीं हूं मैं जो सबसे डरती हूं
बेहिसाब कोई दर्द न दे जाए 
बस इस बात से परेशान रहती हूं
अफ़सोस तो मुझे बहुत होता है
क्यूं मैं ख़ुद में खोई सी रहती हूं,,,,,,,,,

मुझे झुठला लो या मेरी कहानी को
पर तुम्हें क्या पता मैं कितना दर्द सहती हूं
मैं सुनाऊंगी अतीत अपना तो
अपने आंखों को रोक न पाओगे
इसीलिए मैं खुद को सबके सामने
ख़ामोश रखा करती हूं,,,,,,,,,,,,,,,,,,



     Imagine,,,,,,,,,,,,

💐💐💐💐💐💐💐💐💐

मुसाफिर थे इश्क़ के चाह में
वक़्त ने चोट मुझे ऐसा दिया
हम तो बिल्कुल बदल गए ,,,,,,,,,,,,,

Prachi Singhal

Imagine If you,
can fly beyond universe,
How adventurous it will be....🤑🤑
Imagine If you,
get superpowers,
How magical it will be.....😳😳
Imagine If you,
Can vanish,
How enthralling it will be....😨😨
Imagine If you,
Get a private planet,
How serendipitous it will be...😂😎 #yqbaba #yqdidi #yqimagination #expressions #yqtale #yqdiary_love #yqthoughts #freetym

Atul Waghade

बोहोत कुछ लिखा है मैंने 
वो कुछ ख्वाबों सा है।
मन कि आवाज़ कह रही है 
धैर्य रख ,वो पूरा होने को है।
 #yqdidi #yqthoughts #yqimagination #yqlife

Atul Waghade

मैंने लिखा उसके बारे में 
बिन देखे कल्पनाओं में
सौंदर्य से भरी हुई 
सपनों में से उतरकर आयी हुई
अब शब्दों में कविता बनके छाई हुई।

 #yqdidi #yqquotes #yqtales #yqimagination #yqaestheticthoughts

Atul Waghade

शोधायला लागलो 
मी कवितेतली ती
असेल का? ती कुठेतरी 
मिळेल का ? मला ती कधीतरी... #yqtai #yqimagination #ylovequtes

NEERAJ SIINGH

तूफ़ान #mywritings #attitudiee_rups #yqbaba #yqtales #yqimagination #YourQuoteAndMine Collaborating with Shattered Soul #neerajwrites

read more
खामोश हवा को तूफ़ां बना दिया तेरी बेकरारी ने
हूँ बेताब मैं उतना जितना तू है मेरी इतेज़ारी में तूफ़ान 
#mywritings #attitudiee_rups #yqbaba #yqtales #yqimagination  #YourQuoteAndMine
Collaborating with  Shattered Soul #neerajwrites
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile