Best KKC699 Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best KKC699 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutkkc status, kkc pvt ltd pune, kkc, kkc edits, kkc pvt ltd,

  • 9 Followers
  • 9 Stories

Abhishek Trehan

♥️ Challenge-699 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।

read more
बड़ी शिद्दत से था इश्क किया
वक्त बेवफ़ाई कर गया
कुछ तो बुरे हालात थे
कुछ उसका भी जी हमसे भर गया

चार दिन की थी सब चाँदनी
चार दिन में सब बदल गया
सुबह की पहली रोशनी को
अंधेरा फिर निगल गया

देख कर मेरे सब्र को
नसीब भी पिघल गया
मेरा चाहनेवाला भी
मेरे जाने के बाद बदल गया...  ♥️ Challenge-699 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।

Dr Upama Singh

♥️ Challenge-699 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।

read more
बहुत गुमनाम हैं वफ़ा के रास्ते
तुम भी लापता मैं भी लापता
गुमनाम मोहब्बत के रास्तों 
पर हम चले साथ गुमनाम वफ़ा लेकर 
ना सही रास्ता मिला ना मिली मंजिल 
भटक गए उन रास्तों पर
मेरी गुमनाम वफ़ा मेरी खामोशियों में कहीं
तेरी मोहब्बत ज़ाहिर मेरे हर लफ़्ज़ों में
गुमनाम मेरी वफ़ा रही बेवफाई के चर्चे 
आम हो बदनाम कर गई मुझे
मैं गुमनाम अपनी वफ़ा 
राज़ रखना चाहती थी
नाम तेरा चेहरे पर मेरे 
दुनिया से छुपा ना सकी
गुमनाम मेरी वफ़ा रहा सपना ही मेरा
अब तो हक़ीक़त होने से रहा
हमारी वफ़ा तेरे लिए गुमनाम रखी मुझे
वरना हमने मशहूर होने में कमी नहीं छोड़ी हमने। ♥️ Challenge-699 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।

💞Seema Yadav💞

♥️ Challenge-699 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।

read more
गुमनाम वफ़ा करते करते थक गया हूँ
तेरी दहलीज पर आते आते रुक गया हूँ

तेरे एक वादे को निभाते निभाते मिट गया हूँ
कहां था कैसा था मैं क्या से क्या हो गया हूं 

अब ये रस्म हमसे निभाई नहीं जाती 
जो बात है दिल में है वो छुपाई नहीं जाती

क्या करूँ कैसे करूँ कुछ समझ नहीं आता
तुम्हें किसी और के संग मुझसे देखा नहीं जाता
           - seema yadav
 ♥️ Challenge-699 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।

अभिलाष सोनी

♥️ Challenge-699 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।

read more
गुमनाम वफ़ा की चाहत में, अंजाम इश्क़ का क्या होगा।
नफरतों का सौदा करने वाले, नाम इश्क़ का क्या होगा।

लाख कोशिशें कर लो तुम, खुद को मुझसे दूर रखने की।
खुद पे ऐतबार करने वाले, इंतक़ाम इश्क़ का क्या होगा।

जितनी तौहीन करनी थी, तुमने तो खुलकर कर भी ली।
अश्कों की चाहत करने वाले, बदनाम इश्क़ भी क्या होगा।

साँसों की खुशबू में अगर, महबूब की खुशबू महसूस हो।
हरपल महबूब का साथ हो, अरमान इश्क़ का क्या होगा।

लफ़्ज़ों में बयाँ जो कर देते, हम अपनी चाहत की दास्ताँ।
बात दिलों तक कैसे जाती, निशान इश्क़ का क्या होगा।

जो कुछ भी था अपने हक़ का, हमने सबकुछ लुटा दिया।
सारी खुशियाँ उनकी पा ली, अहसान इश्क़ का क्या होगा। ♥️ Challenge-699 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।

DR. SANJU TRIPATHI

♥️ Challenge-699 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।

read more


मेरा प्यार दुनिया के प्यार से अलग सबसे जुदा जुदा है,
चाहत है वो ही मेरी और उसकी गुमनाम सी वफ़ा है। 

कहा कभी भी नहीं उसने कि उसको भी मुझसे प्यार है,
उसकी आँखों में नजर आता मुझको प्यार का इकरार है। 

उसके दिल की हर एक बात हम निगाहों से समझ लेते हैं,
उसके खामोश से लबों की खामोशी भी हम पढ़ लेते हैं।

दुनिया बदनाम ना कर दे इसलिए हमारा प्यार बेनाम है,
जानते हैं हम तेरे दिल में हमारे लिए खुबसूरत मुकाम है।

भूलेंगे ना तुझे कभी दिल की दुनिया में बसा के रखेंगें,
वफ़ा के बदले वफ़ा ही देंगे कभी तुझसे जफ़ा ना करेंगें। ♥️ Challenge-699 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
Home
Explore
Events
Notification
Profile