Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best KKC701 Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best KKC701 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutna 701, ai 701 flight status, kkc status, kurbatov arms r-701, up 701,

  • 13 Followers
  • 14 Stories

Poonam Suyal

♥️ Challenge-701 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।

read more
सब हम सहते रहे 
फ़िर भी इश्क़ हम करते रहे 
कोई भी उलाहना,
नहीं डिगा पाया कभी भी हमें 
हम अपने दिल की सुनते रहे 
नहीं हमें अफ़सोस किसी बात का 
हम अपनी मर्ज़ी से ही जीते रहे 
जिसे जो कहना था वो कह गया 
हम सब का कहा नजरअंदाज करते रहे  ♥️ Challenge-701 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।

Dr Upama Singh

♥️ Challenge-701 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।

read more
कितनी सदियांँ आईं और चली गईं
कितनी पीढ़ियांँ आईं और चली गईं
इश्क़ के इल्ज़ाम दीवानों पर लगते हर बार
समाज ने बस बना लिया हो एक ही परंपरा
इश्क़ नाम ही है बदनाम जो करता उस पर
लोग लगा देते हैं बहुतेरे संगीन इल्ज़ाम
लगता है जैसे कितना बड़ा गुनाह कर दिया
समाज में इसकी कोई सुनवाई भी नहीं करता
इश्क़ का अलग ही अपना हिसाब
पल भर में हो जाता उम्र भर के लिए
जो हुआ सब उस ईश्वर के इशारे पे
फिर भी ज़माना लगा देता इल्ज़ाम दीवानों पे
इश्क़ ने हँस कर कबूल 
क्या कर ली सज़ा अपनी
ज़माने ने दस्तूर बना लिया 
इश्क़ के इल्ज़ाम दीवानों पर मढ़ने की
ख़ुद पे आते इल्ज़ाम देख 
इश्क़ ने आख़िर पूछ ही लिया
क्या किया तूने सरफिरे! 
ख़ुद को ही मार डाला।।
 ♥️ Challenge-701 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।

Neha Pathak

♥️ Challenge-701 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।

read more
इश्क़ के इल्ज़ाम देकर बदनाम मत करना।
मेरी वफ़ा को तुम ऐसे गुमनाम मत करना।

जरा परखना मुझको और मेरी चाहत को।
मीचकर आँख मुझे हमनाम मत करना।

मैं गुल हूँ गुलशन का मुझमें महक़ है।
महफ़ूज रखना मुझे ऐसे सरेआम मत करना।

अभी तो तुमको मैं आयत सी लगती हूँ ठीक है।
लेकिन कभी मुझको खुली क़िताब मत करना।

मोहब्बत के भी अपने क़ायदे क़ानून होते है।
दायरे में रहना कभी फ़ित्ने-वाम मत करना। ♥️ Challenge-701 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।

Divyanshu Pathak

कटार है सितार है तलवार है ! किसी के लिए दिलवर तो किसी के लिए दिलदार है। इश्क़ के इल्ज़ाम से नवाज़े जाते हैं! हुस्न वालों पर ही तो ये सारी तक़रार है। क़यामत के दिन ज़बाब देना!

read more
कटार है सितार है तलवार है !
किसी के लिए दिलवर तो
किसी के लिए दिलदार है।
इश्क़ के इल्ज़ाम से
नवाज़े जाते हैं!
हुस्न वालों पर ही तो
ये सारी तक़रार है।
क़यामत के दिन ज़बाब देना!
कौन कितना खुद्दार है?
और कौन कितना गद्दार है। कटार है सितार है तलवार है !
किसी के लिए दिलवर तो
किसी के लिए दिलदार है।
इश्क़ के इल्ज़ाम से
नवाज़े जाते हैं!
हुस्न वालों पर ही तो
ये सारी तक़रार है।
क़यामत के दिन ज़बाब देना!

अभिलाष सोनी

♥️ Challenge-701 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।

read more
करके वफ़ा के वादे, जाने क्यूँ वो भूल जाते हैं।
जब भी हम उनसे पूछते हैं, वो तो मुस्कुराते हैं।
चाहत की हर बात को, वो तो झूठा बताते हैं।
उन्हें तो आशिक़ी के, सितम भी खूब आते हैं।

मुनासिब नहीं लगता, मुझे उनका यूँ इतराना।
नज़ाक़त भरी अदाओं से वो दिल को दुखाते हैं।
हमारा क्या है हम तो उन्हें आज भी चाहते हैं।
वो ज़ालिम खुद को, किसी और का बताते हैं।

कहने को आसान है करके दिखाएँ तो मैं मानू।
क्या मेरी तरह वो भी, अब तन्हा रह पाते हैं।
तक़लीफ़ नहीं मुझको इस वादा-खिलाफ़ी से।
बस ये इश्क़ के इल्ज़ाम ही हमको रुलाते हैं।

मोहब्बत पाक थी मेरी, मगर उनको यकीं न था।
तभी तो आज भी बेवफाई की तोहमत लगाते हैं।
करो जितने बनते हो, सितम तुम सब कर डालो।
तुम्हारे हर सितम को हम, अब दिल से लगाते हैं। ♥️ Challenge-701 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।

DR. SANJU TRIPATHI

♥️ Challenge-701 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।

read more
तू अगर साथ है हमारे तो तेरे इश्क़ के इल्ज़ाम हम हंस कर सह लेंगे,
करेंगे ना कोई शिकवा और शिकायत हर हाल में तेरे संग जी लेंगे।

जमाना लाख तोहमत लगा ले हमारी मोहब्बत पर पर हम ना घबराएंगे,
तेरे प्यार के लिए ही जी रहें हैं दुनिया में तेरे प्यार के लिए ही मर जाएंगे।

दुनिया की बातों में आकर हम कभी भी तेरे प्यार पर शक ना करेंगे,
तेरी चाहत पाने के लिए ही आए हैं दुनिया में और तुझे ही प्यार करेंगे।

कभी भी कोई गलतफहमी की दीवार उठने ना देंगे हम अपने दरमियाँ,
तुम पर भरोसा है खुद से भी ज्यादा और ताउम्र तुम पर ही एतबार करेंगे।

हर मन्नत हर दुआ में अपने रब से तेरा प्यार और तुझको ही मांगा है हमने,
मोहब्बत का खुदा मान कर तुझको जीवन भर हम तेरी ही बंदगी करेंगे। ♥️ Challenge-701 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।

Shayar Mukesh Kr Tiwari.

♥️ Challenge-701 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।

read more
इश्क़  के  इल्ज़ाम  कुछ  यूं  लगाइएगा
सब कह देना लफ्जों में खामोश न रहिएगा
अब इश्क़ तो कर बैठे हैं आपसे 
प्यार से किनारा तो करने से रहे हम अब
मगर इलज़ाम के साथ ये रवायत भी निभाइएगा
मेरे इश्क़ को किसी मकाम तक पहुंचाइएगा।
ना तो मुझमें है अभिमान कोई और 
ना ही ढल सके गुमान ये गुरूर, के सांचे में
हैं आप अभिमानी तो.........
 ज़रा इसमें भी नज़ाकत रखियेगा।। ♥️ Challenge-701 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile