Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best dotch Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best dotch Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about sunday dot to mp3, heart with a dot emoji meaning, mljoffice at gov dot in, helpdesk-vahan at gov dot in, dot and key,

  • 1 Followers
  • 59 Stories

Author kunal

आँखों को झील और होठों को कमल लिख दूँ
तिरे मौज-ए-तबस्सुम पे कोई ग़ज़ल लिख दूँ

संगमरमर सा चमकदार यौवन तिरा देख कर
जी तो करता है तुम्हें आज ताजमहल लिख दूँ

मलाल तो इसी बात का है कि मिरे वश में नही
वगरना तुम्हें दूर कहाँ अपने अगल बगल लिख दूँ

मुझे देख न जाने तुम पर क्यूँ न ठहरता ये पल्लू
इसे कोई साजिस या फिर शरारती अंचल लिख दूँ

सबको लगने लगा है तुम लौट आई हो मिरे पास यहाँ
सो अब गलतफहमी मिटाने तुम्हें अपना शग़्ल लिख दूँ #yqdidi 
#yqbaba 
#dotch 
#kunal 
#kamil

Author kunal

पढ़ लो ख़ामोशी मेरी मैं कुछ बताने से रहा 
तुमसे इश्क है बेपनाह है ये जताने से रहा

अबकी बार रस्सी बुलाए तो खत्म किस्सा
मैं हर बार तिरे लिए अपनी जान बचाने से रहा

तुम नहीं मिली तो मौत के गले लग जाऊंगा
यूँ तुम बिन तन्हाई में घुट घुट कर जीने से रहा

रंज बढ़ेगा तो और ग़ज़लें करुँगा ख़ूँ थूकुंगा
हिज्र के बाद मैं शराब ओ सिगरेट पीने से रहा

इक इक पहर तिरे याद में बे - जान कर दूँगा 
तेरे बगैर खुद को सही सलामत रखने से रहा #yqbaba 
#yqdidi 
#kunu 
#myfeelings 
#mythoughts 
#kunal 
#dotch

Author kunal

जान से जाऊँगा तिरे होंठ चबाने से
तुम बाज नहीं आ रही बहकाने से

तुम्हें मालूम नहीं किस कदर संभाला हूँ
बहुत कुछ हो जाएगा मेरे पास आने से

यूँ तो बहुत सख्त हूँ अंदर से मगर कहीं
पिघल न जाउँ तिरे जुल्फ बिखराने से

मुझे लगा बुझा दूँगा ये कर के एकदम
पर सुलग गई और आग मेरे गुस्साने से

आ गई हो पास तो आराम से रहो न तुम
कत्ल हो जाएगा यूँ बार बार पैर लगाने से

वैसे मेरा चरित्र चरित्रहीन तो नहीं होगा
इरॉटिक ग़ज़लें लिखने से ,सुनाने से #yqbaba 
#yqquotes 
#yqdidi 
#kunu 
#kunal 
#dotch

Author kunal

हुस्न ओ शराब से दूर रहते जवानी को मार देते है
तनहाई जन्म लेती है फ़क़त ख़ुशी को मार देते है 

हम ऐसे लोग जिनसे भूख संभाला नहीं जाता तो
लिखने के पैसे लेते सच्ची कहानी को मार देते है

रंज बढ़ने पे जब - जब चाह होती सुकुन की मुझे
ऊँगली चुस्ते बच्चे बनते समझदारी को मार देते है

हद से ज्यादा जाहिल हो रहा है जमाना अब ये यारों 
लोग गुंडों को पनाह दे रहे और शराबी को मार देते है

नहीं भरता जब पेट उनका लूट कर तब वो किसानों से
 छीनते कारखानो के बहाने जमीं रोजी को मार देते है #yqbaba 
#yqdidi 
#kunu 
#gajal 
#dotch

Author kunal

मिल जाओगी युहीं या फिर दुआ करूँ
ख्वाबों में ऐसे कब तलक मिला करूँ

मिरी ख्यालों सी हू-ब-हू निकली तुम
इश्क हो गया तुमसे बताओ क्या करूँ

अल्फाजों में बयां नहीं तुम कभी भी
तुम्हें अपनी निगाहों से बस लिखा करूँ

तुम्हारे नाम के आगे लगा दूँ सुकूँ जन्नत
माँ के बाद तुम्हारे सामने सजदा करूँ

बरसो से है चुभा तन्हाई का खंजर मुझमें
गले लग बचाओगी तुम या कोई दवा करूँ

इरादा तो है तुम्हें जी भर कर चुम लूँ जाना
इस ढलती शाम को थोड़ा और जवां करूँ #love 
#kunal 
#dotch 
#myfeelingsinmywords 
#kunu 
#yqbaba 
#yqdidi

Author kunal

मुझे मेरे मैं तक साथ ले आई
कितनी प्यारी है यार तन्हाई  #kunu 
#yqbaba 
#yqdidi 
#dotch 
#mythoughts 
#myfeelings

Author kunal

कही हुई कोई किस्सा लगता हूँ 
हू-ब-हू रावण के जैसा लगता हूँ

मुझे देख पर्दा क्यूँ किया तुमने
क्या मै तुम्हें ऐसा वैसा लगता हूँ

उस दिन हुआ इश्क, जब उसने कहा
कि ग़ज़ल कहते हुए मैं प्यारा लगता हूँ

मुझे बेच आओ थोड़े पैसे मिलेंगे तुम्हें
हिज्र के बाद दिखने में मुर्दा लगता हूँ

जब जब सुकूँ की जरूरत पड़ती तो
ऊँगली चूसता हूँ और बच्चा लगता हूँ

वो आई और खेल कर चली गई ऐसे
जैसे मैं प्लास्टिक का खिलौना लगता हूँ

यूँ तो खुदकुशी के ख्याल बहुत आते पर
मसला ये है कि पेशे से मैं कलमा लगता हूँ #kunu 
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunal 
#dotch 
#mythoughts 
#myfeelings

Author kunal

तुमसे दुरी बढ़ा लूँ अगर इजाज़त हो 
मैं सिगरेट सुलगा लूँ अगर इजाज़त हो

मुझसे ज्यादा हेंडसम लग रहा वो रकीब 
साथ फोटो खिंचवा लूँ अगर इजाज़त हो

मुझे पसंद नहीं किसी और के चुमे बदन
रात तुम बिन बिता लूँ अगर इजाज़त हो

है तुमसे कई शिकायतें और नफ़रत पर
इक बार गले से लगा लूँ अगर इजाज़त हो

तुम्हारे हिज्र से आहिस्ते आहिस्ते मरुंगा मैं
इक जहर की गोली खा लूँ अगर इजाज़त हो

तुम्हें किसी और की बाँहों में देख नहीं सकता
अपनी आँखे निकलवा लूँ अगर इजाज़त हो

इससे पहले कि तुम जाओ हाथ छोड़ कर मिरा
तिरा छूआ ये बदन दफना लूँ अगर इजाज़त हो #kunu 
#dotch 
#cryingheart 
#gajal 
#yqbaba 
#yqdidi

Author kunal

वो लड़के जिन्हें बनना होता है चाँद का एक उपमा 
उनके हिस्से में आती है फिर उदासीनता प्रेमिका बन  #yqdidi 
#kunal 
#restzone 
#kunu 
#yqbaba 
#dotch

Author kunal


उसके लोट आने के वहम में इक अर्सा गुजर गया
मैं ठहरा रहा और जीने का हर आसरा गुजर गया 

कभी मनता था दशहरा यहाँ अब मातम पसरा है
यारों हँसता खेलता खूबसूरत वो जमाना गुजर गया

मैं रहा मश्गूल एकदम लिखने में हिज्र के ग़ज़ल मियां 
और न जाने कब उसके घर तक का रास्ता गुजर गया

वैसे तो किसी के जाने पे दर्द होता और अश्क बहते पर
वो गई तो लग रहा ज़िंदगी का इक फ़लसफ़ा गुजर गया

कुछ भी कर लो नहीं लगेगी अब भूख हवस की जानेमन
मिरे लब से जवाँ हुस्न का चस्का और ज़ाइक़ा गुजर गया #yqdidi 
#yqbaba 
#restzone 
#kunu 
#kunal 
#mythoughts 
#dotch
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile