Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best kamil Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best kamil Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutvakt ki kami love shayari, kamasutra pdf in hindi with pictures pdf, vitamin a ki kami se kya hota hai, vitamin a ki kami se kaun sa rog hota hai, shayari for kaminey dost,

  • 16 Followers
  • 47 Stories

Author kunal

आँखों को झील और होठों को कमल लिख दूँ
तिरे मौज-ए-तबस्सुम पे कोई ग़ज़ल लिख दूँ

संगमरमर सा चमकदार यौवन तिरा देख कर
जी तो करता है तुम्हें आज ताजमहल लिख दूँ

मलाल तो इसी बात का है कि मिरे वश में नही
वगरना तुम्हें दूर कहाँ अपने अगल बगल लिख दूँ

मुझे देख न जाने तुम पर क्यूँ न ठहरता ये पल्लू
इसे कोई साजिस या फिर शरारती अंचल लिख दूँ

सबको लगने लगा है तुम लौट आई हो मिरे पास यहाँ
सो अब गलतफहमी मिटाने तुम्हें अपना शग़्ल लिख दूँ #yqdidi 
#yqbaba 
#dotch 
#kunal 
#kamil

Author kunal

मुझे मेरे
 मैं तक साथ
 ले आई 
कितनी प्यारी है 
यार तन्हाई #kunu 
#kunal 
#kamil 
#myfeelings 
#mythoughts

Author kunal

गुजर रही है तन्हा रात तो क्या ,खुश रहिए
आब-ए-तल्ख़  में रखा ही क्या ,खुश रहिए 

दो पल की ये ज़िन्दगी सुख दुःख से ही खूबसूरत 
 घंटों अज़ाब पे यूँ फिर मलाल करना क्या , खुश रहिए — % & #restzone 
#yqbaba
#kamil 
#aestheticthoughts 
#kunu 
#kamil_kavi 
#dotch 
#happy

Author kunal

लिख कर उसे ख़त आख़िर में जलाना भी था 
 सामने मुस्कुरा कर कंबल में आँसू बहाना भी था

सब समझते रहे नींद से अभी अभी जगा हुआ मुझको 
यार मर कर  सुबह जिंदा सबको दिखना भी था

उसके जाते हर कुछ छूट जाएगा हाथ से मेरे
देर से ही सही पर ये वहम टूटना भी था 

मुसलसल ज़ाया करते रहे जज्बात  गम ढकने में फ़क़त
 ठीक हूँ मैं ये घर पहुँचते माँ को केहना भी था

हाथ पैर मार तैरता रहा यादों के समंदर में कई कई रात कामिल
ख्वाब  मुकम्मल करने कहीं से निकल कर कहीं पहुँचना भी था ।— % & #kunalpoetry 
#restzone 
#kunu 
#kunal 
#lovequotes 
#kamil 
#yqdidi 
#yqbaba

Author kunal

सवाल न करिए कि  क्या किए जा रहे है 
हालात कुछ यूँ है कि फ़क़त लहू किए जा रहे है 

किसी को तमन्ना हुई मेरे जनाजे की बहत 
मसलन तब से खुदकुशी की तैयारी किए जा रहे है 

ये दुनिया अब फ़रेब लगने लगी है मुझे 
सो हम चेहरे पर दो चार चेहरे किए जा रहे है 

मेरी शख़्सियत तो ना रही कभी ऐसी वैसी
न जाने क्यूँ देख कर वो पर्दे किए जा रहे है 

इब्तिदा से ही मुझसे हो कर कोई गुजरा नहीं 
तन्हाईयों में भी हम फ़क़त तन्हा किए जा रहे है 

मुझको लगने लगा है डर मेहनती कुछ लड़के से बहत
बाजारों में फंदे बेहद सस्ते किए जा रहे है 

बिन दाद के लग रहा मुझे ये क्यूँ कामिल
गूंगो में हम कीमती शेर ज़ाया  किए जा रहे है । #yqbaba 
#yqdidi 
#gajal 
#kamil 
#restzone 
#kunu 
#kunalpoetry

Author kunal

युहीं नहीं सारी रात जागा करते है 
सब खतम के बाद भी  उसको पुकारा करते है 

लबों के प्यास बुझते नहीं पानी से फ़क़त
याद में अब हम भी खूब शराब पिया करते है 

फ़ासले क्या है जाना  बिछड़ कर 
मसअलन अब सबसे दूर बैठा करते है 

खूबसूरत समझ  फिर दोज़ख़ कहते खुद को
 आजकल जिंदगानी युहीं काटा करते है 

हरगिज़ पसंद नहीं  मिलना जुलना किसी से
 अकेले में अब सिर्फ खुद से बातें किया करते है 

वो भी करने लगे है  खूब शायरीयां  कामिल
जो इक दफा ही  उसके गली से गुजरा करते है । #kunalpoetry 
#gajal 
#yqdidihindi 
#yqdidi 
#kunu
#kamil 
#dotch

Author kunal

चेहरे पे ये मुस्कुराहट तो अब बस युहीं है 
असल में तो ये मेरे गम ढकने के कपड़े है 

पन्ने पलट हमने खुद को पढ़ा तो जाना ये 
ना भरते कुछ ज़ख्म मेरे वहशत के किस्से है 

चराग़ बुझा नासूर दर्द को स्याह से पकाता रात भर
या'नी पढ़ कर शेर मेरे, आँखों का रोना भी ज़ाइके है 

वो सुन पाती तो कहता उससे इक मर्तबा
नफ़रत के बावजूद मेरे आखरी लफ्ज़ उसके नाम के साथ ही गुज़रे है ।

 तमाम पूछ्ताछ के बाद खुदकुशी ही लिखता हर अख़बार कामिल
 लाश से  बरामद इकलौता हथियार जो मेरे सपने है । #kunalpoetry 
#gajal 
#lost_love 
#lostsoul 
#kamil 
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu

Author kunal


कहने को उसका खास था मैं 
  लाइलाज बीमारी का इलाज था मैं 

मेरे देखने भर से वो मुस्कुरा पड़ती
बस यहीं पे तो सब हार गया था मैं

निगाहों निगाहों में कहता था  शेर सारे बेहतरीन
बड़ा हसीन वक़्त में ढाला गया था मैं 

अपनी ज़ुल्फ़ों में सुला करती वो खूब मुहब्बत 
उसके नींदों के बाद इकलौता सुरूर  था मैं 

 कभी झुमका कभी बाली कभी काजल तो कभी होंठों  की लाली
सब बना कर , तन्हा मारा गया था मैं 

याद कर  आज भी ख़ूँ करता आँखों को
ज़िंदगी बना फिर दोज़ख़ करार दिया गया था मैं 

दोहराती है खूब इक कहानी दोस्त यारों में अबतक वो कामिल
बेक़सूर हो जिसमें कसूरवार ठहराया गया था मैं ।  #gajal 
#yqdidi 
#myfeelings 
#kamil
#dotch 
#yqbaba 
#kunu 
#restzone

Zoya Shaik

Tumare naam ke bina DUA meri adhuri si lagti hai
Jab naam tumara mere lab par aaye tho Dua meri kamil hoti hai... #dua #kamil #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #zoya_fqs #zoya_dqs

Author kunal

प्रिय तेरे बिन जहां की हर ख़ुशी बेकार है
तेरे रूठने से व्यर्थ सब संसार है

तेरी पहलु मेरे आँखों का पहला उजास है 
तुझसे प्रीत लगा मेरा तनबदन एक राग है

रंग तेरा रूप तेरा एक कोपल अनुराग है 
तुमपे लिख मेरा तो अभागा जीवन सार्थक है 

तू मिली सब मिला कितना मधुर अहसास है 
तुम्हारी बातें मिश्रित मधु से भी अधिक मिठास है

जिस पनाह में वर्षो बाद् किलकारियां गूंज रही
हाँ वही तो मेरा सर्वस्व अर्पण मेरा आधार है 

प्रिय तेरे बिन जहां की हर ख़ुशी बेकार है
तेरे रूठने से व्यर्थ सब संसार है

ख़ुशी दिया इतना की  टुटा बिखरा दिल जुड़ साबुत खड़ा है 
मर्ज तेरे इश्क का मुझे नया कर गया है

अब कहां कल्पना भी आँसुओ की
अब कहां स्मृति में विरह का वो मर्म 

 छू जो लिया तुमने किसलय नजर से आत्म मेरी
आह  अब तो हिर्दय में बस करुणा पुकार है 

प्रिय तेरे बिन जहां की हर ख़ुशी बेकार है
तेरे रूठने से व्यर्थ सब संसार है

©kunal kanth #kamil 
#kunu 
#dedicated_to_my_lifeline 
#hindi_poetry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile