Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लेखक_की_दुनिया Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लेखक_की_दुनिया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 14 Followers
  • 17 Stories

Prakash Vidyarthi

Madhav Jha

.... (आगे) मकीं उधर के भी जलवे इधर के देखते हैं किसे नसीब के बेपैरहन उसे देखे कभी कभी दर-ओ-दीवार घर के देखते हैं रुके तो गर्दिशें उसका तवाफ करती हैं चले तो उसको ज़माने ठहर के देखते हैं कहानियां ही सही, सब मुबालगें ही सही

read more
फ़राज़ क़लम तो लिख गए ज़रा ख़ुश्बू से उड़ा के फैले 
गुस्ताख़ी माफ़ हो कि चलते चलते माधव वो कलाम कैसे लिखे ।

*सुना है लोग उसे आंख भर के देखते हैं,
सो उसके शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं,
सुना है रब्त है उसको ख़राब हालों से
सो अपने आप को बर्बाद कर के देखते हैं,
सुना है दर्द की गाहक है चश्म-ए-नाज़ उसकी,
सो हम भी उसकी गली से गुज़र के देखते हैं,
सुना है उसको भी है शेर-ओ-शायरी से शरफ्त 
सो हम भी मोइज़्ज़-ए-अपने हुनर के देखते हैं 
सुना है बोले तो बातों से फूल झड़ते हैं
ये बात है तो चलो बात करके देखते हैं
सुना है रात उसे चाँद तकता रहता है
सितारे बाम-ए-फलक से उतर के देखते हैं
सुना है दिन को उसे तितलियां सताती हैं
सुना है  रात को जुगनू गुज़र के देखते हैं
सुना है हश्र हैं उसकी ग़ज़ाल सी आँखे
सुना है उसको हिरन दश्त भर के देखते हैं
सुना है उसकी स्याह चश्मगी क़यामत है
सो उसको सूरमोफरोश आँख भर के देखते हैं
सुना है उसके लबों से ग़ुलाब जलते हैं
सो हम बहार पे इल्ज़ाम धर के देखते हैं
सुना है आईना तमसाल है जबीं उसकी
जो सादे दिल हैं उसे बन संवर के देखते हैं
सुना है उसके बदन की तराश ऐसी है
के फूल अपनी कबायें क़तर के देखते हैं
बस इक निगाह में उठता है काफ़िला दिल का
सो रहरबां-ए-तमन्ना भी डर के देखते हैं
सुना है उसके शबिस्तान से मुत्तसिल है बहिश्त.... .... (आगे)

मकीं उधर के भी जलवे इधर के देखते हैं
किसे नसीब के बेपैरहन उसे देखे
कभी कभी दर-ओ-दीवार घर के देखते हैं
रुके तो गर्दिशें उसका तवाफ करती हैं
चले तो उसको ज़माने ठहर के देखते हैं
कहानियां ही सही, सब मुबालगें ही सही

Niharika Chauhan

#लेखक_की_पहचान.... #लेखक_की_दुनिया...... आप सभी लेखकों को निहारिका का शत शत नमन 🙏🙏 की आप सभी के अंदर परमात्मा ने एक अलौकिक शक्ति प्रदान की है जिससे आप सभी दिल के जज्बातों से सभी को प्रसन्न कर देते है। आज की ये lines आप सभी के लिए लिखने की कोशिश की है भले ही मैं आपके लिए जितना कहुँ कम हे मगर ये छोटी सी कोशिश आप सभी के लिए आप सब हमसे जुड़े रहे और लिखते रहिएगा ! धन्यवाद जी ....🙏🙏🙏🙏🙏😊😊😊😊👍👍👍👍👍🌿🌿🌿🌺🌺🌺🌿🌿🌹🌹🌹🌹🌿🌿🌿✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️👍👍👍👍👍🌹🌹🌹🌹❤❤❤❤❤❤❤❤❤ #yqbaba #Collab #yqaestheticthoughts #yqdidi wr

read more
बड़ा अजीब सा सफर होता है, एक लेखक का..
वो रहता खामोश है मगर,कलम से लिखकर तूफां ले आता है....
भले उसकी सोच की सीमा कोई नहीं जानता, लेकिन 
उसके जज्बातों को पढ़कर दिल जरुर भर आता है......🙏 #लेखक_की_पहचान....
#लेखक_की_दुनिया......
आप सभी लेखकों को निहारिका का शत शत नमन 🙏🙏 की आप सभी के अंदर परमात्मा ने एक अलौकिक शक्ति प्रदान की है जिससे आप सभी दिल के जज्बातों से सभी को प्रसन्न कर देते है। आज की ये lines आप सभी के लिए लिखने की कोशिश की है भले ही मैं आपके लिए जितना कहुँ कम हे मगर ये छोटी सी कोशिश आप सभी के लिए आप सब हमसे जुड़े रहे और लिखते रहिएगा ! धन्यवाद जी ....🙏🙏🙏🙏🙏😊😊😊😊👍👍👍👍👍🌿🌿🌿🌺🌺🌺🌿🌿🌹🌹🌹🌹🌿🌿🌿✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️👍👍👍👍👍🌹🌹🌹🌹❤❤❤❤❤❤❤❤❤


#yqbaba #collab #yqaestheticthoughts #yqdidi #wr

भुवनेश शर्मा

हां कभी-कभी मन मेरा खुद उलझता है...🌷🌷 खुद से ही लड़कर नये विचारों को जन्म देता है...😊😊 #thoughtoftheday #lifequotes #lifelessons #ayezindagi #Smile #Motivation #लेखन #लेखक_की_दुनिया

read more
जब होते हैं दुनिया से आफलाइन, खुद का खुद से परिचय होता है
चलता है मन में विचारों का अंतर्द्वंद, फिर नये विचारों का जन्म होता है हां कभी-कभी मन मेरा खुद उलझता है...🌷🌷
खुद से ही लड़कर नये विचारों को जन्म देता है...😊😊


#thoughtoftheday #lifequotes #lifelessons #ayezindagi #smile #motivation #लेखन #लेखक_की_दुनिया

भुवनेश शर्मा

कीजिए कलम से शुरुआत अपनी, सच्चे साथी के साथ 😊 टूटा-फूटा ही सही, लिखिए अपना जीवन राग❣️ 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏😊😊😊

read more
हर शख़्स के अंदर 
छुपा हुआ एक संसार है..
कहीं शब्दों में जीवन 
तो कहीं शब्दों में सैलाब है..
प्रथम शर्त यही है बस 
कागज़ पर उतरे कलम से शब़्द..
फिर जिंदगी और शब्दों का खेल
चलता यूं ही ताउम्र भर साथ है..

 कीजिए कलम से शुरुआत अपनी, सच्चे साथी के साथ 😊
टूटा-फूटा ही सही, लिखिए अपना जीवन राग❣️

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏😊😊😊

Author kunal

मेरी जात मत पूछो मेरी छवि मत ढूंढो खोखले समाज में
बेशक दो शब्द गाली लिख दो मेरी विशेषता में 
मैं एक लेखक हूं इंसानियत से लबरेज़
मेरे अस्तित्व को हिंदुं मुस्लिम सिख ईसाई में मत बाटों  #मेरे_जज्बात008 
#मेरेएहसास 
#लेखक_की_दुनिया 
#कुणाल
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu

Author kunal

मैं काग़ज़ नहीं 
जो फ़्ट जाऊं 
मैं अंगार नहीं 
जो पवन के झोकों में बूझ जाऊं 
मैं एक आगाज़ हूं 
अंज़ाम के बिना 
कैसे मिट पाऊं 
वो सागर भी मुझे चूमता है 
जो कहता है मैं तो पूरे विश्व को डूबा जाऊं । #मेरे_जज्बात008 
#मेरेएहसास 
#लेखक_की_दुनिया 
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu

Author kunal

मेरे गिरने में मेरी हार नहीं 
मैं एक लेखक हूं 
बेबस लाचार लड़खड़ाता
 बैसाखी जज़्बात नही
मैं कवि
स्वतंत्र अपने विचारों का
तुम असफल कह लो 
हस लो जितना भी पर
जंग छोड़ूंगा नहीं जीत ही लूंगा
स्याही पकड़ा हूं 
साहित्य से लबरेज़ सैनिक हूं जनाब
कोई तुच्छ मानसिकताओं का भूर्ण नहीं । #मेरे_जज्बात008 
#कुनाल 
#लेखक_की_दुनिया 
#लेखक_के_विचार 
#yqdidi 
#yqbaba
#kunu

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile