Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best covid_19_march_22_at_8_am_to_9_pm Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best covid_19_march_22_at_8_am_to_9_pm Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthairstylists with covid, day to day symptoms of covid 19, demography and covid in india, recovery rate of covid 19 in india, sa and covid,

  • 1 Followers
  • 7 Stories

Divyanshu Pathak

#21_दिन_का_लॉक_डाउन चल रहा है और #covid_19_march_22_at_8_am_to_9_pm के साथ शुरू हुआ कोरोना का ताण्डव देश में ज़िन्दगी का दुश्मन बन कर बाहर बैठा है ।ऐसी मुश्किलों की हालत में भी मेरे गांव के ग्राम पंचायत के युवाओं की टीम ने मशीहों सा काम कर मुझे गर्व की अनुभूति दी है । मैं उन्हें दिल से सलाम करता हूँ । : अगर आप भी किसी ग्राम पंचायत या शहरी निकाय से संबंध रखते हैं तो जितना हो सके जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं और इस मुश्किल के दौर में विष दानव को हराने के लिए एक सिपाही की तरह जुट जाइए। : वीरों क

read more
ये दिखावा नही बस एक सोच का प्रसार है । #21_दिन_का_लॉक_डाउन  चल रहा है और #covid_19_march_22_at_8_am_to_9_pm के साथ शुरू हुआ कोरोना का ताण्डव देश में ज़िन्दगी का दुश्मन बन कर बाहर बैठा है ।ऐसी मुश्किलों की हालत में भी मेरे गांव के ग्राम पंचायत के युवाओं की टीम ने मशीहों सा काम कर मुझे गर्व की अनुभूति दी है ।
मैं उन्हें दिल से सलाम करता हूँ ।
:
अगर आप भी किसी ग्राम पंचायत या शहरी निकाय से संबंध रखते हैं तो जितना हो सके जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं और इस मुश्किल के दौर में विष दानव को हराने के लिए एक सिपाही की तरह जुट जाइए।
:
वीरों क

Divyanshu Pathak

#पाठकपुराण का सकारात्मक विचार #सुप्रभातम् मेरे प्यारे साथियो सहयोगियो मित्रो और सहभागियो । उम्मीद करता हूँ ये नई सुबह हम सभी के लिए बेहतर हालात लेकर आई हो । #covid_19_march_22_at_8_am_to_9_pm के बाद 23 मार्च से 31 तक #लॉक_डाउन_राजस्थान का सूरज दुनिया में व्याप्त #corona_विषाणु को मिटाने के संकल्प के साथ हम जीवन को जीवंतता की ओर बढ़ते देखें ! :

read more
अंत कभी आएगा भी नही
सृष्टि में सिर्फ शुरुआत होती है !
हमेशा कुछ नया प्राप्त होने की
अंत होगा ऐसा तो केवल भ्रम है !
संकट तो परखने आते है बस
दुनिया में योग्यतम की उत्तरजीविता ! #पाठकपुराण का सकारात्मक विचार #सुप्रभातम् मेरे प्यारे साथियो सहयोगियो मित्रो और सहभागियो ।
उम्मीद करता हूँ ये नई सुबह हम सभी के लिए बेहतर हालात लेकर आई हो ।
#covid_19_march_22_at_8_am_to_9_pm  के बाद 23 मार्च से 31 तक #लॉक_डाउन_राजस्थान का सूरज दुनिया में व्याप्त #corona_विषाणु को मिटाने के संकल्प के साथ हम जीवन को जीवंतता की ओर बढ़ते देखें  !
:

Divyanshu Pathak

22-12- 2018 विकास के आगे घुटने टेकता जीवन #विज्ञान_का_ताण्डव आज हमको #covid_19_march_22_at_8_am_to_9_pm के रूप में देखने को मिला । गुलाब कोठारी जी की हमने तब भी नही सुनी थी । : एक तरफ भारतीय खाद्य सामग्री का स्थान तेजी से पाश्चात्य सामग्री लेती जा रही है, वहीं कोई भी खाद्य सामग्री ऐसी नहीं बची, जो कीटनाशक के प्रभाव से अछूती बची हो।

read more
विकास के आगे घुटने टेकता जीवन

सारी नीतियां पलायनवादी हैं।
कोई भी जिम्मेदारी उठाने की
क्षमता एवं मानसिकता इनमें नहीं है।
तब कौन बचाएगा कृषि और पशुधन?
कौन बचाएगा धरती?
तब कैसे बच पाएंगे किसान और गांव?
प्रकृति से छिटक जाएगा इंसान।
कलियुग के बाद प्रलय की
पूर्ण तैयारी हो रही है। 22-12- 2018
विकास के आगे घुटने टेकता जीवन
#विज्ञान_का_ताण्डव आज हमको #covid_19_march_22_at_8_am_to_9_pm के रूप में देखने को मिला ।
गुलाब कोठारी जी की हमने तब भी नही सुनी थी ।
:
एक तरफ भारतीय खाद्य सामग्री का स्थान तेजी से पाश्चात्य सामग्री लेती जा रही है,
वहीं कोई भी खाद्य सामग्री ऐसी नहीं बची,
जो कीटनाशक के प्रभाव से अछूती बची हो।

Divyanshu Pathak

05-11- 2019 #विज्ञान_का_ताण्डव जो आज मचा हुआ है उसकी आशंका वर्षों पहले देश के आधुनिक महर्षि (मैं मानता हूँ ) श्री गुलाब कोठारी जी ने अपने कई लेखों में देश और नई पीढ़ी के सामने रखी थी । लेकिन सरकार बदलती गई किसी ने ध्यान नही दिया आज जब #covid_19_march_22_at_8_am_to_9_pm के दौरान देश को लॉकडाउन होते देखा तो मेरा दिमाग़ सोचने पर मजबूर हो गया । देश की अवाम ने प्रधान सेवक के आह्वान को सहर्ष स्वीकार कर पूरे मन से सहयोग किया ये शानदार बात थी । वैसे भारतीय जनमानस के बारे में एक बात और बताऊं --- : अपनी तमा

read more
आज विकास के जिस दौर से
हम (विश्व) गुजर रहे हैं,
वहां किसी युद्ध विराम को
सफलता नहीं मिलेगी।
न कोई मानवता के इस ह्रास को
रोक पाएगा।
धन भी मिट्टी दिखाई दे जाएगा।
विष और संहार के एक ही देव हैं
-शिव।
आने वाला काल इनके
ताण्डव का साक्षी होगा। 05-11- 2019
#विज्ञान_का_ताण्डव जो आज मचा हुआ है उसकी आशंका वर्षों पहले देश के आधुनिक महर्षि (मैं मानता हूँ ) श्री गुलाब कोठारी जी ने अपने कई लेखों में देश और नई पीढ़ी के सामने रखी थी । लेकिन सरकार बदलती गई किसी ने ध्यान नही दिया आज जब #covid_19_march_22_at_8_am_to_9_pm के दौरान देश को लॉकडाउन होते देखा तो मेरा दिमाग़ सोचने पर मजबूर हो गया ।
देश की अवाम ने प्रधान सेवक के आह्वान को सहर्ष स्वीकार कर पूरे मन से सहयोग किया ये शानदार बात थी । वैसे भारतीय जनमानस के बारे में एक बात और बताऊं ---
:
अपनी तमा

Divyanshu Pathak

#covid_19_march_22_at_8_am_to_9_pm को सफ़ल बनाने के लिए अपना योगदान सहर्ष देने का संकल्प हमने लिया है सभी सरकार के साथ है । यह देखकर मन प्रसन्न हो गया । अब हम यह जंग जीतने में सफ़ल होंगे । #पंछी #पाठकपुराण #विज्ञान_का_ताण्डव

read more
संकट की घड़ी में
सहायक बनने वालों को सलाम
जनता कर्फ़्यू को सफ़ल
बनाने के प्रयासों को प्रणाम
ताली और थालियों से
ख़ूब तुम्हारा उत्साह बढ़ाएंगे
हम राष्ट्र के हित में
क़दम से क़दम मिलाएंगे !! #covid_19_march_22_at_8_am_to_9_pm को सफ़ल बनाने के लिए अपना योगदान सहर्ष देने का संकल्प हमने लिया है सभी सरकार के साथ है । यह देखकर मन प्रसन्न हो गया । अब हम यह जंग जीतने में सफ़ल होंगे ।
#पंछी
#पाठकपुराण 
#विज्ञान_का_ताण्डव

Divyanshu Pathak

शुभ संध्या साथियों हम जानते है कि हमारे देश ने बहुत सी आपदाओं को झेला है और उनका तोड़ भी निकाला है । आज पूरे विश्व के सामने जो समस्या है उसे मैं ---- #विज्ञान_का_ताण्डव कहना चाहूँगा । आप भी इस शीर्षक पे अपने विचार देना चाहते हैं तो स्वागत है --- विचार "रिपोर्ट" के रूप में ही होनी चाहिए । Shelly Jaggi Usha Sharma Manak Desai विद्या शांडिल्य Laxmi Bajpai :

read more
जब विज्ञान
मानव प्रकृति को
समझने लग जाएगा तो
यह हमारे जीवन में
वह सुख ला सकेगा जिसे
लाने में मशीनें तथा भौतिक विज्ञान
असफ़ल रहे है।
मानव प्रकृति को समझे बिना
विज्ञान के प्रयोग आज
मानव जाति के विनाशकारी
वक़्त का कारण बन रहे है । शुभ संध्या साथियों हम जानते है कि हमारे देश ने बहुत सी आपदाओं को झेला है और उनका तोड़ भी निकाला है । आज पूरे विश्व के सामने जो समस्या है उसे मैं ----
#विज्ञान_का_ताण्डव कहना चाहूँगा । आप भी इस शीर्षक पे अपने विचार देना चाहते हैं तो स्वागत है --- विचार "रिपोर्ट" के रूप में ही होनी चाहिए ।
Shelly Jaggi
Usha Sharma
Manak Desai
विद्या शांडिल्य
Laxmi Bajpai
:

Divyanshu Pathak

#सुप्रभातम #पंछी , #पाठकपुराण , #येरंगचाहतोंके साथ सुबह की शुरुआत करते है काफ़ी दिनों से मैंने अपने मूल प्रकार की पोस्ट नही की अब हाज़िर है थोड़ा सा ज्ञान थोड़ा सा मनोविज्ञान...😊सभी विद्वत जनों का स्वागत है। : विकास के दो बड़े यमदूत- रासायनिक खाद और प्रभावी कीटनाशक- हर रोज दरवाजे पर दस्तक देते दिखाई पड़ रहे हैं। :

read more
असाध्य रोगों के दो ही कारण होते हैं।
एक विषैला अन्न और विषैले विचार।
वैसे तो विचार भी अन्न पर ही निर्भर है।
जैसा खावे अन्न, वैसा होवे मन।
अन्न को ब्रह्म कहा जाता है।
विषहीन अन्न लुप्त प्राय: हो चुका है। #सुप्रभातम
#पंछी , #पाठकपुराण , #येरंगचाहतोंके साथ  सुबह की शुरुआत करते है काफ़ी दिनों से मैंने अपने मूल प्रकार की पोस्ट नही की अब हाज़िर है थोड़ा सा ज्ञान थोड़ा सा मनोविज्ञान...😊सभी विद्वत जनों का स्वागत है।
:
विकास के दो बड़े यमदूत-
रासायनिक खाद और प्रभावी कीटनाशक-
हर रोज दरवाजे पर दस्तक देते
दिखाई पड़ रहे हैं।
:

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile