Find the Best छोड़ो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about'जीवन में पछतावा करना छोड़ो', छोड़ो न बीच डगरिया, भारत छोड़ो आंदोलन, अंग्रेज़ों भारत छोड़ो आंदोलन, छोड़ो भारत आंदोलन,
Amit Singhal "Aseemit"
उदास मत हो जाना और छोड़ो कल की बातें, आया है नया दिन, गुज़र गईं उदासी की रातें। आज के दिन को मेहनत करके सफल बनाओ, पसीना बहाकर परिणाम का मीठा फल पाओ। ©Amit Singhal "Aseemit" #छोड़ो #कल #की #बातें
Rajshi Raj
माना की वक्त के साथ बदलना था, मगर इतना भी नही की पहचानने से मना कर दो , ढूंढो दिल की खुशी और खुद को भुला दो, चलो छोड़ो अंदर की मगजमारी का छोल , पुराना वाला हसी लाओ और मुस्कुरा दो । ©Rajshi Raj #छोड़ो
Dr Jayanti Pandey
छोड़ो भी, मत हिसाब रखो मन की स्लेट यूं साफ रखो मत रखो उन बातों को जो तुमको पीड़ा पहुंचाती है छोड़ो उन जज्बातों को जो उद्वेलित कर जाते हैं। कुछ भी नहीं है अनायास सबकी भूमिका है खास दर्शक सा देखो जीवन को अपने हिस्से का पूरी निष्ठा से मन भर बस प्रयास रखो छोड़ो भी,मत हिसाब रखो #जयन्ती #छोड़ो#yqdidi#yqhindi#jayakikalamse
#छोड़ो#yqdidi#yqhindi#jayakikalamse
read moreVAGHELA YOGESH
तुम मुस्कान हो मेरी और उससे भी ज्यादा दिल की धड़कन बहुत ज्यादा बोल दिया था क्या उस दिन ? नजर लग गई। प्यार है,प्यार था में कब बदल गया? कल तू मेरी उंगलियों में उंगली डाल कर चलता था अब बेवफा क्यों हो गया ? चल में समझ सकता हु तू वापस नहीं आयेगा लेकिन तु मुझे छोड़कर उसके बिस्तर पर जाके सोने क्यों लग गया ??? #छोड़ो तुम तो वैसी नहीं थी जो तुम अभी हो #Pure Love 💕 ©YESHKHU13 #funny #lol #memes #explore #meme #anime #india #explorepage #dankmemes #bhfyp
#Funny #Lol #Memes #EXPLORE #Meme #Anime #India #explorepage #dankmemes #bhfyp
read moreAzeem Khan
हर रोज ये मंज़र, नहीं होने वाले । कतरे कभी समंदर, नहीं होने वाले । तुम शाह हो, शाह ही रहो । छोड़ो तुम कलंदर, नहीं होने वाले । azeem khan #छोड़ो तुम कलंदर नहीं# azeem khan#
#छोड़ो तुम कलंदर नहीं# azeem khan#
read moreRuchika
थक गए हैं अब समझते- समझाते, ख्वाहिशें अब मर सी गई है, अपनो के हाथों ज़ख्म मिले जो, सहम गया दिल, अम्मीदे मर सी गई है। छोड़ो! नही चाहिए मरहम हमें, ज़ख्म हरे ही रहने दो, ये अब, अपने से लगते हैं, एक अधूरापन है ज़िंदगी में, ज़िंदगी थम सी गई हैं, हाँ! उम्मीदें मर सी गई हैं।। मान गए हम हार, बेजुबान हम अच्छे, हिम्मत कुछ कहने-सुनने की मर सी गई है, जो ज़िन्दादिली थी हमारी खास, मुंह फेर गई है, शायद मर ही गई है। छोड़ो! नही चाहिए मरहम हमें, ज़ख्म हरे ही रहने दो, ये एहसास दिलाते हैं, सींचों चाहे कितने ही प्यार से, कुछ रिश्ते मरने की कगार पर आ जाते हैं, हाँ! फिर अकसर मर ही जाते हैं।। #ज़ख्म#छोड़ो#तनहाई
Sunder
मन मन ही मन रो कर खुद के मन को खुद समझा लेती हूं। जिंदगी के उतार-चढ़ाव को बस यूं ही मन ही मन को समझा लेती हूं। क्या जिंदगी इसी को कहते हैं अपनों को छोड़ो अपने वजूद को छोड़ो अपने सपनों को छोड़ो क्या क्या छोड़ें बस मन ही मन रो खुद को समझा लेती हूं। किसके। दिल का दर्द किसने देखा है। देखा है तो बस चेहरा देखा है। अब तो भूल गए अपनी भी कोई पहचान थी मन ही मन रो अपनी पहचान बना लेती हूं।
read moreRuchika
Enjoy Moments बीते कल में जो हुआ, अब बदल ना पाएगा, जो कल होगा, छोड़ो.... कल ही देखा जाएगा। क्यों डालें, दिल और दिमाग पर इतना बोझ, चलो बनाऐं यादगार, आज का एक-एक रोज़। कल क्या हुआ, कल क्या होगा, छोड़ो ये सब फिक्र, कैसे बनाऐं अपना आज बेहतर, चलो थोड़ा इन बातों का भी करें ज़िक्र। अपनी ज़िन्दगी, अपनी ही शरतों पर जियो, सुनो अपने अंदर की आवाज़, कटपुतली ना बनो किसी के हाथों की, ना रहो अपनी ज़िन्दगी से नाराज़। सुनते रहते हैं, ये सब बातें, तो फिर क्यों जाते हैं भूल, चलो बनाऐं, अपने आज को खुशी से जीना.....अपनी ज़िन्दगी का ना भूलने वाला असूल। #LiveInThePresent
akashsingh
छोड़ो इश्क का चक्कर इश्क की बातें यारो गुलाब कहते हो उसे जो कल मुरझा जाऐगा चाँद कहते हो उसे जो आसमां में समां जाऐगा छोड़ो इश्क का चक्कर इश्क की बातें यारो झील सी आँखों में तुम डुब जाओगे उसकी ही कश्मकश मे बिखर जाओगे छोड़ो इश्क का चक्कर इश्क की बातें यारो #इश्क का चक्कर
#इश्क का चक्कर
read moreAdv Di Pi Ka
तुम शिव नहीं, तो मैं सती कैसे बन जाऊं? जिसने वैरागी को दुनिया भूलने पर मजबूर कर दिया, वैसी आत्मा मैं कैसे बन जाऊं। तुम कहो तो सीता बन जाऊं, पहले तुम सत्युग के राम तो बन जाओ। मैं तुम्हारी रूक्मिणी बन जाऊं, चलो छोड़ो कृष्ण जैसा राधा के लिए प्रेम रख कर दिखाओ। क्या कहते हो देवी बन जाऊं? पहले तुम स्त्री का सम्मान कर दिखाओ, छोड़ो जाने दो,इंसान हो इंसान की तरह ही बन जाओ।