Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बाग़ी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बाग़ी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 6 Followers
  • 11 Stories

Ghumnam Gautam

Death_Lover

आईने के सामने सच  कहता कौन है,
अकेले में अक्सर रहता कौन है

"हिमांश" अगर जो हो गए बाग़ी,
तब देखना कि इस आईने के सामने
अब सच में आख़िर रहता कौन है॥

©Himanshu Tomar #सच #बाग़ी #आईने

#AdhureVakya

समद शेख

Mann

Kranti Thakur

#बाग़ी वज़ूद

read more

Kranti Thakur

बहुत मुश्किल है खुद के वजूद का बाग़ी हो जाना
और अपनी ही जेहन में किसी का ग़ुलाम हो जाना
हाँ तुम्हारी स्मृतियों ने मेरे मन पर जमा लिया है अपना कब्जा
कुछ उसी तरह जैसे किसी विदेशी आक्रांता ने कर लिया हो
किसी मुल्क पर अधिकार और मचा दिया हो भीषण नरसंहार
जैसे कोई पोरस अपने ही दरबार मे किसी बंधनों में जकड़ा हो
बिल्कुल उसी तरह रोज़ अपने एहसासों को बंधनों में पाता हूँ
और रोज़ अपने ही हृदय में अपने ज़ज़्बातों सा कत्ल हो जाता हूँ
क्षण भर को ठहरता हूँ फिर सोचता हूँ 
क्या संवेदनाओं को मार देने से स्मृतियों को नष्ट कर सकते हैं
और क्या संवेदनाओं के कत्ल से सब कुछ पहले सा कर सकते हैं
जवाब मैं नहीं जानता मग़र एक सवाल उभरता है तुम्हारे लिए!
के जाने से पूर्व मेरी स्वतंत्रता तो दे जाती
अपनी स्मृतियों को अपने साथ ले जाती
ऐसा नहीं कि मैं इन्हें विस्मृत करने का कोई प्रयास नहीं करता
मगर अपनी स्मृतियों के ख़िलाफ़ ही मैं भगत और सुभाष नही होता
कुछ तो है जो अंदर ही अंदर अड़ जाता है
जैसे कोई मान सिंह गैरों के लिए अपनो से लड़ जाता है
और इन सबमें मेरा अंतर्मन उस राणा की तरह जीत कर भी कुछ नहीं पाता है
बस हार जाता है जब खुद का वज़ूद ही बाग़ी बन जाता है

    - क्रांति #बाग़ी #वज़ूद

kjl shukla(angel)

gumsum sa khayal hai...#Heartless#Heart#poem#Poetry#Shayari

read more
गुम हैं ख़्याल अभी जवाब की तालाश में,,,
 अज़ादी पसंद हैं इस बाग़ी को,
जैसे ख़ुशबू  बसे गुलाब में, 
गुलाब खिले बाग़ में 
वैसे ही बाग़ी मिले Kjl के हर जवाब में,।।। gumsum sa khayal hai...#heartless#heart#poem#poetry#shayari#Nojoto

kjl shukla(angel)

मेरी ज़िंदगी हैं मैं बाग़ी नही अज़ाद हूँ।। #azaad#sans#baaghi#Poetry#poem#Quotes#Shayari#Fun#Comedy#Society#

read more
मेरी नाराज़गी ,मेरी शिकायत को मेरा गुस्सा समझ लेते है,, मेरे अपने ही मुझे बाग़ी बना देते हैं,,।
मेरे सवालों को गलती बता देते है,,हर रोज नया इल्ज़ाम लगा देते है,,मेरे बुरा होने का सबूत वो हर रोज देते हैं,,।
मेरे घर वाले मुझे बाग़ी कह देते है,,।
मेरे जस्बात को समझ नही पाते हैं अपने बनाये कानून मुझपे चलाते है,।
मैं हूँ अलग ए बात समझ नही पाते है,,मेरे अलग होने को गुन्हा ये बताते है,,मेरे समाज वाले मुझे साँस तक नही लेने देते है,।
मुझे ज़िंदगी जीना हैं अपने शर्तों पे ये बात ये क्यूँ समझ नही पाते हैं।।
 #NojotoQuote मेरी ज़िंदगी हैं मैं बाग़ी नही अज़ाद हूँ।।
#azaad#sans#Baaghi#poetry#poem#Quotes#shayari#Nojoto#fun#comedy#society#

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile