Find the Best 28October Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutwhich bird migrates to mumbai between october and march, people born in october are more likely to, the hunt for red october, an october morning poem by jayanta mahapatra appreciation, 28 october 2023 grahan time in hindi,
Sethi Ji
White आज भी उनके लौट आने की उम्मीद लगाएं बैठा हूँ दिल के तूफानों में आंसुओं के दीपक जलाएं बैठा हूँ क्या करूँ अपने जज़्बातों का तुम ही बताओ दोस्तों मैं एक बेवफ़ा को अपना ख़ुदा बनाएं बैठा हूँ जो करती हैं हर दिन पैसों की बारिश अपने हुस्न से उसको मोहब्बत का असली मतलब समझाएँ बैठा हूँ उनकी ख़ूबसूरती का कोई तोड़ नहीं यकीन मानो उसमें उनका कोई दोष नहीं जिसके लिए मोहब्बत बस कमाने का ज़रिया बन गया ऐसी दिलरुबा के लिए सारा गुलिस्तान सज़ाएं बैठा हूँ रहता था कोई क़र्ज़ मुझपर शयाद कोई पीछे जन्म का उसको आज अपने शब्दों से चुकाएं बैठा हूँ जवानी में रहती हैं वोह मदहोश हर दम लगता मौत की सज़ा से वफ़ा निभाएं बैठा हूँ शायद वोह भी सुन ले आज हमारी पुकार हमारी शयारी से इसलिए खुद को लिखने का हुनर सिखाएं बैठा हूँ ♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️ 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 ©Sethi Ji #Sad_Status #Sethiji #28October #Trending #ishq #Zindagi #kavita #nojotohindi
Priya Gour
White जीवन के हर पथ पर अपने साथ नहीं होते हैं कभी ना कभी कहीं हमें अकेला चलना पड़ता है अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना होता हैं और खुद को समय के अनुसार ढा़लना होता हैं। ©Priya Gour ❤🌸 #28October 8:29
❤🌸 #28October 8:29
read moreSh@kila Niy@z
White जिन के लिए हमारे दिल में कोई जज़्बात कोई एहसास नहीं होता फ़िर उन लोगों की किसी भी बात से हमें भी कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता। लेकिन जिन लोगों के लिए हम अपने दिल में जज़्बात रखते हैं,उन के लिए एहसास रखते हैं, फ़िर उन लोगों की हर बात से हमें फ़र्क़ पड़ता है। हम उन की ख़ुशी में ख़ुश होते हैं और उन के गम में ग़म-ज़दा होते हैं। हमारे साथ उन का अच्छा-बुरा बरताव, बदला हुआ बरताव हम महसूस कर लेते हैं। उन के बोले हुए सारे सच-झूठ भी हमारे दिल पर असर करते हैं। फ़र्क़ पड़ता है हमें भी उन लोगों की हर इक बात से जिन के लिए हम अपने दिल में एहसास रखते हैं। और तकलीफ़ होती है इस बात से कि अक्सर वही लोग हमारे एहसास का एहसास नहीं रखते और ना ही हमारे जज़्बात समझते हैं। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #ehsaas #jazbaat #nojotohindi #Quotes #28October
Sethi Ji
White ख़ुदा बेटियां भी उनको देता है जिनका नसीब होता हैं जिस घर में औरत खुश नहीं रहती , वोह सबसे गरीब होता हैं जो करता हैं अपने माँ बाप की सेवा बिना किसी स्वार्थ के वोह ज़माने में ख़ुदा के सबसे करीब होता हैं कोई धर्म का मुजीब होता हैं कोई समाज का हसीब होता हैं हर कोई अधूरा घूमता हैं दुनिया की भीड़ में यह कुदरत का खेल भी कितना अज़ीब होता हैं हर बेटी अपने बाप की पहचान होती हैं उसके चेहरे की मुस्कान होती हैं चली जाती हैं एक दिन अपने बाबुल का आँगन छोड़ कर जो करता हैं अपने हाथों से अपनी लड़की की विदाई करके सहन अपने दिल में उसकी जुदाई वोह बाप सच में कितना खुश - नसीब होता हैं 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji 🩷🫶 बेटी की विदाई 🫶🩷 🩷🫶 बेटी की जुदाई 🫶🩷 #Sad_Status #Sethiji #28October #Trending
🩷🫶 बेटी की विदाई 🫶🩷 🩷🫶 बेटी की जुदाई 🫶🩷 #Sad_Status #Sethiji #28October #Trending
read moreSethi Ji
White रुत हवा की काली घाटा छाई हैं लगता आज फिर किसी आशिक की मौत आई हैं छा गए हैं काले बदल आसमान के चारों ओर लगता आज फिर किसी आशिक ने अपने दिल की बात सुनाई हैं जिससे हमने ज़िन्दगी की प्रीत लगाई हैं उसने काँटों से हमारी दुनिया सजाई हैं कोई कदर नहीं करता वफ़ा निभाने वालों की आज के ज़माने में ऐ मेरे ख़ुदा तूने यह कैसी सृष्टि बनाई हैं आज कल प्यार में जरूरत नहीं खूबसूरती देखते हैं इंसानों की खमाएं नहीं सिर्फ़ खूबी देखते हैं मोहब्बत होती हैं सिर्फ़ पैसों की मेहमान मत समझो उसको अपनी जवानी की पहचान जब एक " शायर " का दिल टूटता हैं कोई आवाज़ नहीं होती उनकी मुस्कान आज भी हमसे नज़र - अंदाज़ नहीं होती बिना किसी रिश्ते के कैसे हक़ उनकी ज़िन्दगी पर यह बात उनकी बेवफाई ने हमको अच्छे से सिखाई हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 ©Sethi Ji 💞💞 जीवन की अच्छाई 💞💞 💞💞 जीवन की सच्चाई 💞💞 #Sad_Status #Sethiji #28October #Trending
💞💞 जीवन की अच्छाई 💞💞 💞💞 जीवन की सच्चाई 💞💞 #Sad_Status #Sethiji #28October #Trending
read moreSethi Ji
White 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 💗 मेरी प्यारी भतीजी के नाम 💗 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 दिल के बात जुबान पर आ गयी उसके चेहरे से मेरे होंठों पर मुस्कान आ गयी जिसका था कहीं दिनों से इंतज़ार आज मेरे जीवन में एक नन्ही सी मेहमान आ गयी सोचता था हर पल कैसी होगी थोड़ी उनके जैसी थोड़ी मेरी जैसी होगी वोह खूबसूरत है मेरी कल्पना से भी ज़्यादा ऐसा लगता एक शायर की पहचान आ गयी मेरे घर की शान आ गयी हमारी ज़िन्दगी का सम्मान आ गयी यह प्यार कभी ना होने दूंगा कम कसम हैं ख़ुदा की हम सब की धड़कनों की जान आ गयी 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji ♥️🌟 मेरी प्यारी भतीजी अमयरा के नाम 🌟♥️ #Sad_Status #Sethiji #28October #Trending #Ishq #Zindagi
♥️🌟 मेरी प्यारी भतीजी अमयरा के नाम 🌟♥️ #Sad_Status #Sethiji #28October #Trending #ishq #Zindagi
read moreSh@kila Niy@z
White किसी की बातों का जवाब देने में भी कभी-कभी वक़्त लगता है । इसलिए सामनेवाले इंसान को चाहिए कि वो भी ज़रा सब्र से काम लिया करे और उस दूसरे इंसान को भी ज़रा वक़्त दिया करे, जिस से वो जवाब की उम्मीद रखता है। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Sawaal_Jawaab #Waqt #sabr #nojotohindi #Quotes #28October
Sh@kila Niy@z
White इंसान उम्मीदें भी तो हर किसी से नहीं लगाता ना?? इंसान अक्सर उम्मीद भी उन्हीं लोगों से रखता है जिन्हें वो अपना समझता है, जिन पर यक़ीन रखता है जिन के लिए अपने दिल में जज़्बात, एहसास रखता है, जिन्हें अपने दिल के पास रखता है। लेकिन जब वही लोग उसका बार-बार यक़ीन तोड़ देते हैं, हर बार उसे मायूस ही कर देते हैं, वो रिश्ते को बचाने की ख़ातिर बार-बार झुकता हो अगर तो उस के झुक जाने का भी अगर एहसास नहीं करते, तो फ़िर वो इंसान भी किस यक़ीन से उन लोगों से कोई उम्मीद रखे बताइए?? #bas yunhi ek sawaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Rishta #ummid #yaqeen #Sawal #nojotohindi #Quotes #28October
Sh@kila Niy@z
किसी को हमने इस क़दर ख़ास रखा है कि उसे हमेशा अपने दिल के पास रखा है। लेकिन वही शख़्स अगर हमें बार-बार नज़र-अंदाज़ करे तो उसकी इस नज़र-अंदाज़ी को हम भला कैसे इतनी आसानी से नज़र-अंदाज़ करें?? ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #wo_ek_shakhs #nojotohindi #Quotes #28October
Sethi Ji
जिसका नाम होता हैं वोही बदनाम होता हैं लगता हैं शायद प्यार का वक़्त शाम होता हैं जो जीते हैं अपनी मर्ज़ी से , बिन मांगे कोई फ़रियाद उनको मेरे दिल से आज भी सलाम होता हैं प्यार होता हैं नज़रों का खेल जिसमें होता हैं जज़्बातों का मेल कौन भूल पाता हैं अपनी पहली मोहब्बत मेरे सपनों में आज भी उनके लिए पैगाम होता हैं इश्क़ उस सुकून का नाम हैं जो बिन कहे चला आता हैं एक बार अपना दिल दे कर फ़िर ज़िन्दगी भर आराम होता हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 ☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️ ©Sethi Ji ♥️🌸 कलम का ख्वाब , मोहब्बत का आदाब 🌸♥️ अपनी कलम से लिखूं वो ख्वाब हो तुम ।। अपने दिमाग से सोच लूँ वो ख्याल हो तुम ।। अपनी दुआओ में मांग लूँ वो आदाब हो तुम ।।
♥️🌸 कलम का ख्वाब , मोहब्बत का आदाब 🌸♥️ अपनी कलम से लिखूं वो ख्वाब हो तुम ।। अपने दिमाग से सोच लूँ वो ख्याल हो तुम ।। अपनी दुआओ में मांग लूँ वो आदाब हो तुम ।।
read more