Find the Best मूरली Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Mamta Singh
सुनो माधव❤️ अब की ,होली जो तुम हमरा गांव अइहो। संग में अपने चाहत का, गुलाल भी लइहो। रंग लिहो हमको, अपने हीं रंगवां में। दुनिया को कवनो, फर्क ना लागे मुझमें और मोरे सजनवा में। अपने हीं हाथों से तुम , लगाये दिहो हमके गजरवां। हौले-हौले रंग लगइहो प्रियतम, कहीं बिगड़ ना जाए मोरा कजरवां । रंग _अबीर से कर दिहो रंगीन, मोरी कोरी चुनरिया। तोहरे सिवा कोई नज़र ना आए, बन के रहूं सिर्फ तोहरी गुजरिया 🙈 रंग दो भंग दो या कर लो तकरार सारी आस बस तुमसे है ओ मेरे बांके सरकार ❤️ आप सब को होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं 🌹🌹🌹🌹🌹 बहुत दिनों से लिखना चाह रही थी,पर खुद को असर्मथ पा रही हूं। सरकार की तरफ से भी धमकी है,कि अगर मैंने कुछ भी नकारात्मक लिखा,तो मेरा mobile जब्त हो जाएगा।क्या करूं बहुत नाइंसाफी हो रही मेरे साथ ☹️ बहुत बहुत धन्यवाद आप सब का हुड़पेटने के लिए की कुछ लिखों 🙏🙏🙏🙏🙏🙏 रंग-अबीर #होली #राधे_कृष्णा #सरकार #मूरली #yqdidi #yqbaba #yqdada
रंग दो भंग दो या कर लो तकरार सारी आस बस तुमसे है ओ मेरे बांके सरकार ❤️ आप सब को होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं 🌹🌹🌹🌹🌹 बहुत दिनों से लिखना चाह रही थी,पर खुद को असर्मथ पा रही हूं। सरकार की तरफ से भी धमकी है,कि अगर मैंने कुछ भी नकारात्मक लिखा,तो मेरा mobile जब्त हो जाएगा।क्या करूं बहुत नाइंसाफी हो रही मेरे साथ ☹️ बहुत बहुत धन्यवाद आप सब का हुड़पेटने के लिए की कुछ लिखों 🙏🙏🙏🙏🙏🙏 रंग-अबीर #होली #राधे_कृष्णा #सरकार #मूरली #yqdidi #yqbaba #yqdada
read moreMamta Singh
आज बाजे बधाई बाबा नंद के अंगनवां मइयां यशोदा के गोदी में अईले ललनवां आओ सखि सब मंगल गाओ लल्ला के झुलाई सोने के पलनवां माखन मिश्री का भोग लगाके नाच- गां के मंगल मना के नेग मांगे सखी मइया यशोदा से कंगनवां आज बाजे बधाई बाबा नंद के अंगनवां हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की 🙏🙏🙏🙏🙏 #कृष्णजन्माष्टमी #नंदबाबा #यशोदा #मूरली #बधाईहोजन्मदिनमें #उल्लास
हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की 🙏🙏🙏🙏🙏 #कृष्णजन्माष्टमी #नंदबाबा #यशोदा #मूरली #बधाईहोजन्मदिनमें #उल्लास
read moreMamta Singh
नजरिया मिलाई के, जियरा धड़काई के , छाेड़ गये हाे मधुबन । अँखियां बरसे , दिल माेरा तरसे , व्याकूल रहता माेरा मन । आयाे है फिर अलबेला बसंत, मगन है सब अपनी सखियाें संग । हरदम रहती व्याकूल तेरी राधे, अपलक तेरा रास्ता निंहारे, अब ताे आजा माधव प्यारे🙏 व्यथा मन कि किसकाे बताउं ! तेरे सिवां ना किसी काे अपना पाउं , इस बसंत जाे मघुबन ना आओगे, ताे अपनी राधा काे फिर ना.. तेरी मुस्कुराहट पर तज बैठी लाेक-लाज,घर-बार वापस आ जाओ ना तरसाओ ओ बांके सरकार🙏🙏🙏🙏 मेरी कलम काे यादकरने के लिये दिल से शुक्रिया Sanses foundation जी🙏🙏 मुस्कुराहट #बंसत #मूरली #राधे_कृष्णा #सरकार #yqbaba #yqdidi #yqlove #yqbaba
Mamta Singh
अम्मा तेरा लल्ला करे है बड़ा हल्ला ये तेरा छाेड़ा बड़ा ड्रामेबाज है... हर पल करता ये माेसे लड़ाई घड़ी-घड़ी ताड़े ये छाेड़ी पराई अम्मा तेरा छाेड़ा बड़ा इश्कबाज है.... माे से कहता,राधे तु है मेरी ईष्ट सारे ब्रंम्हाण्ड में नहीं काेई तुझ सा घनिष्ठ छाेड़ मुझे संग सहेलियाें के रास रचावे अम्मा तेरा छाेरा बड़ा घपलेबाज है.... मधुबन में कन्हैंया जाे किसी गाेपी से मिले ,राधा कैसे ना जले...... # #यशाेदा #कृष्णजन्माष्टमी #राधे_कृष्णा #मूरली #yqdidi #yqbaba #yqhindi
मधुबन में कन्हैंया जाे किसी गाेपी से मिले ,राधा कैसे ना जले...... # #यशाेदा #कृष्णजन्माष्टमी #राधे_कृष्णा #मूरली #yqdidi #yqbaba #yqhindi
read moreMamta Singh
मेरे ईष्ट🙏 जीवन के हर रूप में तुम हाे पिता भी तुम ,पुत्र भी तुम हाे स्वामी भी तुम ,सरकार भी तुम हाे पति भी तुम ,प्यार भी तुम हाे दिल के रिश्ते ,निगाहाें का व्यापार भी तुम हाे अर्जन भी तुम, खर्चन भी तुम मेरे जिवन नैया के ,खेवनहार भी तुम हाे तुम ही राधा, तुम ही माधव, तुम हीं मीरा दिल के हर रिश्ते का आधार तुम हाे तुम यशाेदा के भी ,तुम देवकी के भी हे चित्तचाेर सबके पालनहार भी तुम हाे मेरी कलम भी तुम,तलवार भी तुम जीवन के हर समर में ढ़ाल भी तुम हाे सृजन भी तुम,संहार भी तुम हर लीला के आधार भी तुम हाे तुम मूरली, तुम सुर्दशन गीता का सार भी तुम हाे.. हाथी घाेड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ईष्ट #सरकार #माधव #कृष्णजन्माष्टमी #मूरली #yqdidi #yqdada #yqdidi #yqquotes
Mamta Singh
ओढ कर तेरे नाम की चूनर ,तज बैठी संसार बना ले मुझकाे अपनी मूरलीया ओ बांके सरकार तु छेड़ मूरली की धून प्रिये मैं पायल की छनकाड़ प्रेम का अद्वभुत राग बनाये जैसे दाे तन एक प्राण प्रेम #सरकार #मूरली #प्रेम #yqbaba #yqdidi #yqdada #yqlove #yqdiary
Mamta Singh
ये प्रीत का रंग है साहिब खुद की पहचान भूला देती है बांवरी से जाे काेई नाम पूछे उसका मुस्कुरा के श्याम बता देती है तेरे ईश्क ने क्या कमाल किया है कभी देखना आकर क्या हाल किया है अब ताे तेरी जुदाई से हीं दिल लगा लिया हमने अपने दिल में हीं तेरी सूरत बहाल किया है तेरी सूरत #श्याम #मूरली #सरकार# #yqbaba #yqdidi #yqlove
Mamta Singh
सुना है प्रेम के देवता हाे तेरी प्रीत की बारिश में भींगते है सभी पर जब किसी और की पायल खनकती है तेरी मूरली की धून पर क्याें आती है मेरी आँखाें में नमी राधा कैसे न जले.........? राधा-कृष्ण #प्रीत #सखियाँ #मूरली #सरकार #yqbaba #yqdidi #yqlove
Mamta Singh
पूर्ण न हाे कभी वाे कविता बन गयी मैं समागम न हाे कभी सागर से वाे सरिता बन गयी मैं तेरे प्रीत के रंग मे मैं ऐसी रंगी सांवरे कि तु मेरा श्याम - तेरी मीरा बन गयी मै.. श्याम तेरी बंशी पूकारे ऱाधा नाम लाेग करे मीरा काे यूं ही बदनाम श्याम #मीरा #राधा #प्रीत #मूरली #सरकार #yqbaba #yqdidi #yqquotes
Mamta Singh
हम सधारण मनुष्य का प्रेम हमें इस कदर दीवाना बना देता है कि हम अपनी सुध-बुध खाे बैठते हैं। मेंरे ईष्ट तुम्हारे प्रेम का स्वरूप कैसा हाेगा !! जबकी तुम प्रेम की अराध्य राधे महारानी से नेह लगा बैठे थे।। तू भी ताे तड़पा हाेगा दिल काे बना के....../राधे-राधे🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 प्रेम #अराध्य #राधे महारानी #मूरली #सरकार #yqbaba #yqdidi #yqlove #yqdada