Find the Best यशोदा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutयशोदा का क्या मतलब है, यशोदा का अर्थ क्या है, यशोदा क्या है, सताता है सुन री यशोदा मैया, मैय्या यशोदा के बारे में,
कवि मनोज कुमार मंजू
मात यशोदा जैसी थी बेटे भी श्रवण कुमार हुए। पत्नी सावित्री जिसके आगे यम भी लाचार हुए।। ©कवि मनोज कुमार मंजू #माँ #यशोदा #श्रवण #सावित्री #मनोज_कुमार_मंजू #मँजू #sadquotes
#माँ #यशोदा #श्रवण #सावित्री #मनोज_कुमार_मंजू #मँजू #sadquotes
read moreMamta Singh
आज बाजे बधाई बाबा नंद के अंगनवां मइयां यशोदा के गोदी में अईले ललनवां आओ सखि सब मंगल गाओ लल्ला के झुलाई सोने के पलनवां माखन मिश्री का भोग लगाके नाच- गां के मंगल मना के नेग मांगे सखी मइया यशोदा से कंगनवां आज बाजे बधाई बाबा नंद के अंगनवां हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की 🙏🙏🙏🙏🙏 #कृष्णजन्माष्टमी #नंदबाबा #यशोदा #मूरली #बधाईहोजन्मदिनमें #उल्लास
हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की 🙏🙏🙏🙏🙏 #कृष्णजन्माष्टमी #नंदबाबा #यशोदा #मूरली #बधाईहोजन्मदिनमें #उल्लास
read moreDr Manju Juneja
एक तस्वीर है मेरे पास जो एक तस्वीर जो हर पल मेरे सिरहाने तले पड़ी रहती है जब भी होती हूँ तन्हा उससे जी भर बाते करती हूँ उल्हाने शिकायते सब करती हूँ थोड़ा उसकी याद में रो लेती हूँ फ़िर उसकी छोटी छोटी बात पर हँसती हूँ मुस्कुराता है तदवीर से तस्वीर से बाहर निकल आता है गुदगुदी कर के मुझे खूब हँसाता है जिद्द करता है माँ अपने हाथों से निवाला खिलाओ ना तोड़ती हूँ निवाला उसके मुँह में डालने को वो तस्वीर में फिर से छिप जाता है अठखेलियाँ करता है मेरे साथ जैसे कान्हा अपनी माँ यशोदा को अपने पीछे दौड़ाता है ऐसे लगता है जैसे सच मे वो मुझे मिलने आता है रुह से मेरी आवाज देता है माँ ...माँ ..कह कर मुझे बुलाता है क्या बताऊँ तुम्हे वो नटखट कितना मुझे सताता है गर रूठ जाऊ तो मैं वो बड़े प्यार से मनाता है मैं मान जाती हूँ जब वो तारो में छुप जाता है ©Dr Manju Juneja #एकतस्वीर #सिरहाने #तले #अठखेलियाँ #तन्हा #बाते #माँ#कान्हा #यशोदा #AdhureVakya
Shubham shukla
देवकी के लाला यशोदा के दुलारे एक तुम ही हो सारी दुनियाँ से निराले चाह तुम राधा की थे मीरा ने भी प्रेम कर डाला तुम से चाहा तुम्हें सबने खुद को कर दिया तुमने दुनिया के हवाले तेरे प्यार में तड़पे हम सारे जग वाले अरे आजा मेरे कान्हा तुम्हें हम प्रेम से पुकारे देवकी के लाला यशोदा के दुलारे...........
Pankaj Priyam
माधव बजाकर प्रेम की बंशी, सदा राधा नचाये वो, सखा बनके सभा में द्रौपदी अस्मत बचाये वो। यशोदा के दुलारे वो, जगत के कृष्ण हैं स्वामी- सुनाकर ज्ञान गीता का, महाभारत रचाये वो।। कभी मीरा के मोहन वो, कभी राधा के माधव वो, कभी कान्हा यशोदा के, कभी अर्जुन के केशव वो। जगत स्वामी मदनमोहन, मनोहर कृष्ण गोपाला कभी साथी सुदामा के, कभी गोविन्द गौरव वो।। ©पंकज प्रियम #माधव
Sunita Bishnolia
#कृष्ण जन्म कृष्ण जन्म उल्लास में,डूबा गोकुल ग्राम। आँसू बहते आँख से,माता के अविराम।। कान्हा झूले पालने, माँ मन में हर्षाय, नजर न मोहन को लगे,कजरा मात लगाय।। देख शरारत कान्ह की,मात-पिता मुसकाय।
#कृष्ण जन्म कृष्ण जन्म उल्लास में,डूबा गोकुल ग्राम। आँसू बहते आँख से,माता के अविराम।। कान्हा झूले पालने, माँ मन में हर्षाय, नजर न मोहन को लगे,कजरा मात लगाय।। देख शरारत कान्ह की,मात-पिता मुसकाय।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited