Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best यशोदा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best यशोदा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about यशोदा का क्या मतलब है, यशोदा का अर्थ क्या है, यशोदा क्या है, सताता है सुन री यशोदा मैया, हम साथ हैं मैया यशोदा,

  • 19 Followers
  • 194 Stories
    PopularLatestVideo

Ankush Sharma

mute video

कवि मनोज कुमार मंजू

मात यशोदा जैसी थी बेटे भी श्रवण कुमार हुए। 
पत्नी सावित्री जिसके आगे यम भी लाचार हुए।।

©कवि मनोज कुमार मंजू #माँ 
#यशोदा 
#श्रवण 
#सावित्री 
#मनोज_कुमार_मंजू 
#मँजू 
#sadquotes

Dr. Devbrat Pundhir

वो है तभी तो हम हैं, 
उसके आगे तो ये दुनियां भी कम है, 
जो कभी थी देवकी और कभी हुई यशोदा, 
जिसके आगे तो भगवान भी है हारा, 
तुझसे ही है ये संसार सारा, 
ऐसा पावन है मां तेरा रूप, 
जो है सारे जग में है न्यारा।। #maa #जग #संसार #यशोदा #देवकी #न्यारा

Mamta Singh

हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की 🙏🙏🙏🙏🙏 #कृष्णजन्माष्टमी #नंदबाबा #यशोदा #मूरली #बधाईहोजन्मदिनमें #उल्लास

read more
आज बाजे बधाई बाबा
नंद के अंगनवां
मइयां यशोदा के गोदी में
अईले ललनवां
आओ सखि सब मंगल गाओ
लल्ला के झुलाई सोने 
के पलनवां
माखन मिश्री का भोग लगाके
नाच- गां के मंगल मना के
नेग मांगे सखी मइया यशोदा 
से कंगनवां
आज बाजे बधाई बाबा 
नंद के अंगनवां हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की 🙏🙏🙏🙏🙏
 #कृष्णजन्माष्टमी #नंदबाबा  #यशोदा #मूरली  #बधाईहोजन्मदिनमें #उल्लास

Dr Manju Juneja

एक तस्वीर है मेरे पास जो  एक तस्वीर जो हर पल मेरे 
सिरहाने तले पड़ी रहती है 
जब भी होती हूँ तन्हा 
उससे जी भर बाते करती हूँ 
उल्हाने शिकायते सब करती हूँ 
थोड़ा उसकी याद में रो लेती हूँ 
फ़िर उसकी छोटी छोटी बात पर हँसती हूँ 
मुस्कुराता है तदवीर से 
तस्वीर से बाहर निकल आता है
गुदगुदी कर के मुझे खूब हँसाता है 
 जिद्द करता है माँ 
अपने हाथों से निवाला खिलाओ ना 
 तोड़ती हूँ निवाला उसके मुँह में डालने को 
वो तस्वीर में फिर से छिप जाता है 
अठखेलियाँ करता है मेरे साथ 
 जैसे कान्हा अपनी माँ यशोदा को 
अपने पीछे दौड़ाता है 
ऐसे लगता है जैसे सच मे वो मुझे 
मिलने आता है 
रुह से मेरी आवाज देता है माँ ...माँ ..कह कर मुझे बुलाता है 
क्या बताऊँ तुम्हे वो नटखट कितना मुझे सताता है 
गर रूठ जाऊ तो मैं  
वो बड़े प्यार से मनाता है  
मैं मान जाती हूँ जब 
वो तारो में छुप जाता है

©Dr Manju Juneja #एकतस्वीर #सिरहाने #तले #अठखेलियाँ  #तन्हा #बाते #माँ#कान्हा #यशोदा 

#AdhureVakya

pooja roy

ज्ञानियों का गुंथन लिखूं या गाय का ग्वाला लिखूं! कंस के लिए विष लिखूं या भक्तों का अमृत प्याला लिखूं। रहोगे तुम फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिखूं!  पृथ्वी का मानव लिखूं या निर्लिप्त योगेश्वर लिखूं। चेतना चिंतक लिखूं या संतृप्त देवेश्वर लिखूं। रहोगे तुम फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिखूं! जेल में जन्मा लिखूं या गोकुल का पलना लिखूं। देवकी की गोदी लिखूं या यशोदा का ललना लिखूं। #nojotophoto

read more
 ज्ञानियों का गुंथन लिखूं या गाय का ग्वाला लिखूं!
कंस के लिए विष लिखूं या भक्तों का अमृत प्याला लिखूं।
रहोगे तुम फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिखूं! 
पृथ्वी का मानव लिखूं या निर्लिप्त योगेश्वर लिखूं।
चेतना चिंतक लिखूं या संतृप्त देवेश्वर लिखूं।
रहोगे तुम फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिखूं!
जेल में जन्मा लिखूं या गोकुल का पलना लिखूं।
देवकी की गोदी लिखूं या यशोदा का ललना लिखूं।

pooja roy

ज्ञानियों का गुंथन लिखूं या गाय का ग्वाला लिखूं! कंस के लिए विष लिखूं या भक्तों का अमृत प्याला लिखूं। रहोगे तुम फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिखूं!  पृथ्वी का मानव लिखूं या निर्लिप्त योगेश्वर लिखूं। चेतना चिंतक लिखूं या संतृप्त देवेश्वर लिखूं। रहोगे तुम फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिखूं! जेल में जन्मा लिखूं या गोकुल का पलना लिखूं। देवकी की गोदी लिखूं या यशोदा का ललना लिखूं। #Krishna #poem #writing #nojota #nojotophoto

read more
 ज्ञानियों का गुंथन लिखूं या गाय का ग्वाला लिखूं!
कंस के लिए विष लिखूं या भक्तों का अमृत प्याला लिखूं।
रहोगे तुम फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिखूं! 
पृथ्वी का मानव लिखूं या निर्लिप्त योगेश्वर लिखूं।
चेतना चिंतक लिखूं या संतृप्त देवेश्वर लिखूं।
रहोगे तुम फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिखूं!
जेल में जन्मा लिखूं या गोकुल का पलना लिखूं।
देवकी की गोदी लिखूं या यशोदा का ललना लिखूं।

Shankar Gauttam

read more
हे आनंद उमंग भयो जय हो नन्द लाल की

नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की
हे ब्रज में आनंद भयो  जय यशोदा लाल की
नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की

हे आनंद उमंग भयो जय हो नन्द लाल की
गोकुल में आनंद भयो जय कन्हैया लाल की

जय यशोदा लाल की जय हो नन्द लाल की
हाथी, घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल की

जय हो नन्द लाल की जय यशोदा लाल की
हाथी, घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल की

Shubham shukla

read more
देवकी के लाला यशोदा के दुलारे 
एक तुम ही हो सारी दुनियाँ से निराले
चाह तुम राधा की थे मीरा ने भी प्रेम कर डाला तुम से
चाहा तुम्हें सबने खुद को कर दिया तुमने दुनिया के हवाले
तेरे प्यार में तड़पे हम सारे जग वाले 
अरे आजा मेरे कान्हा तुम्हें हम प्रेम से पुकारे 
देवकी के लाला यशोदा के दुलारे...........

Laxman 7877 Swami

read more
अधरों पर मुरली वाले।
फोड़ने को मटकी वाले।
जनम गए हैं जनम गए हैं ।
देखो माँ यशोदा के लाले।
रास रचाये गोपियाँ के संग।
गाय चराये इस वन उस वन।
मटकी फोड़े गोपियों के ये।
चोर कहाये हैं ये माखन।
सर्वनास को कंश के आये।
वशुदेव गोकुल पहुंचाए।
जन्म लिया मा देवकी को।
पर यशोदा के लाल कहाए।
अवतार हैं विष्णु का ये।।
पैदा हो कर कृष्ण कहाए।
बढ़ा पाप था द्वापर में जब।
पातकियों का संहार कराए।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile