Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best तुम्हारी_यादें Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best तुम्हारी_यादें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 22 Followers
  • 22 Stories

Megha Soni

यह बारिश का मौसम और तुम्हारी यादें दोनों पानी पानी है 
तुम्हारी यादें हमेशा भीगा जाती हैं, और बारिश कभी कभी
आती है। #बारिशकीबूंदे #तुम्हारी_यादें #टूटा_दिल_बिखरे_ख्वाब

lalitha sai

तुम्हें याद होगा, मैने तुम्हें एक नाम दिया था ! " प्रेम "और किया था तुम्हारा सम्बोधन अपने प्रेम से! खैर तुम मेरे ही हो पर मेरे नही..!! हाँ,इसलिये मैने तुम्हें नही

read more
हाँ जानती हूँ..
हर बार मुझे याद करना..
मुश्किल होता है आपको...
मगर एक बार तो सोचा होता...
मैं भी हूँ...
जो आपका राह देखती हूँ...
हर बार दिल दुखाते हो...
फिर कहते हो.....
तुम तो मेरी सब कुछ हो...😠      तुम्हें याद होगा, 
मैने तुम्हें एक नाम दिया था !
" प्रेम "और किया था
तुम्हारा सम्बोधन अपने प्रेम से! 

खैर तुम मेरे ही हो पर मेरे नही..!! 

हाँ,इसलिये मैने तुम्हें नही

lalitha sai

अच्छा सुनो, जाने के बाद मैं तुम्हें यूँ बेचैन नही देख पाऊँगी,इसलिये जब तुम्हारा मन बेचैन होने लगे तो एक काम करना! मेरे द्वारा दिया गया खोल देना वो सुकुन भरे पिटारे को!तब बैठ जाना खुले आसमान में,सूरज की पहली किरण की रश्मियो का उठा लेना लुफ़्त !चिड़ियो की चहचआहट सुन लेना, जब भी ये हवाए अपना रुख बदले वक़्त रहते तुम भी इन्ही हवाओ संग झूम उठना और थोड़ी देर अकेले में बैठ कर लेना खुद से ढेर सारी बाते,और कर लेना अपने मन को थोड़ा शान्त,हाँ तब तुम्हें मिल जाएगा थोड़ा,सुकून!! और आ जाएगी तब

read more
वो..मेरे मन की किसी कोने में...
मेरे हर बात की अर्थ में..
मेरे सुकून के दो पलों में..
मेरे हसीं के रंगों में..

वो..मेरे दिल की दबी हुई बातों में..
मेरे हर सवालों के जवाबों में..
मेरे पायलों की छन छन में..
मेरे बिंदी के चमक में..

वो..मेरे दिल की धड़कन में..
मेरे हर सांस की सरगम में..
मेरे गजरे की खुशबु में...

वो..मेरे हर राहत भरी नींद में है..
इसलिए आज मैं सुकून से हूँ..
इसलिए आज मैं चैन से हूँ.....

 अच्छा सुनो, 
                  जाने के बाद मैं तुम्हें यूँ बेचैन नही देख पाऊँगी,इसलिये जब तुम्हारा मन बेचैन होने लगे तो एक काम करना! मेरे द्वारा दिया गया खोल देना वो सुकुन भरे पिटारे को!तब बैठ जाना खुले आसमान में,सूरज की पहली किरण की रश्मियो का उठा लेना लुफ़्त !चिड़ियो की चहचआहट सुन लेना, जब भी ये हवाए अपना रुख बदले वक़्त रहते तुम भी इन्ही हवाओ संग झूम उठना और थोड़ी देर अकेले में बैठ कर लेना खुद से ढेर सारी बाते,और कर लेना अपने मन को थोड़ा शान्त,हाँ तब तुम्हें मिल जाएगा थोड़ा,सुकून!! और आ जाएगी तब

SHAYAR (RK)

#तुम्हारी_यादें 👩‍❤️‍👨

read more

Alok Vishwakarma "आर्ष"

तेरा
तुझ में
तुझ सा
अब कुछ न रहा
जो भी है बाकी
मेरा है
मुझ से है
मुझ सा है #ज़िन्दगी #तुम #हम #तुम्हारेसाथ #लिखतेरहेंगे #हमारी_कहानी #तुम्हारी_यादें #मेरीक़लमसे

"ANUPAM"

Prashant Shakun "कातिब"

एक अरसा हुआ तुम्हारे साथ चाय पिये
एक अरसे से उन कपों पर धूल जमी है

©Prashant Shakun "कातिब" #चाय_और_तुम #चाय_प्रेमी #tales #diary #तुम्हारी_यादें #pshakunquotes 
#प्रशांत_शकुन_कातिब 

#eveningtea

Dr Manju Juneja

तेरी  यादें आज भी दफ़न है मेरे सीने में 
जिंदगी का लुत्फ़ ही कुछ और है जीने में

©Dr Manju Juneja #तुम्हारी_यादें#आजभी #दफ़न #सीनेमें #जिन्दगीकालुत्फ़ #twolineshayari #nojotoshayri #jajbaat #ahasas 

#yaadein

Nisheeth pandey

#लड़ना #झगड़ना #रूठ_जाना ..... थोडा झूठ थोड़ा सच पक पक करना मुंह बनाना मुंह फूलाना .. रंग बिरंगी भावों से बंदरिया सी खेल दिखाना ... थक कर हार कर

read more
लड़ना झगड़ना 
रूठ जाना .....
थोडा झूठ  थोड़ा सच
 पक पक करना 
मुंह बनाना मुंह फूलाना  ..
रंग बिरंगी भावों से बंदरिया सी 
खेल दिखाना ...
थक कर हार कर 
धीरे से मुस्कुराना ...
फिर तकिए से  लिपट कर  
सब कुछ भूल जाना .....
इन एहसासो में है 
निशीथ अब तुमको जीना
.......

🤔निशीथ🤔 #लड़ना #झगड़ना 
#रूठ_जाना .....
थोडा झूठ  थोड़ा सच
 पक पक करना 
मुंह बनाना मुंह फूलाना  ..
रंग बिरंगी भावों से बंदरिया सी 
खेल दिखाना ...
थक कर हार कर

N Kumar

सूखे फूल चलो आज फिर उन किताबों को खोले,
जिनमें उनके दिये कुछ फूल और ख़त है... #तुम्हारी_यादें
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile