Find the Best लड़ना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Uttam Dixit
हाँ इतना असर तो हुआ है तेरे छोड़ जाने का, अब खुद को खुद से ही मिलाने को, खुद ही लड़ना पड़ रहा है मुझे..!! तेरे #छोड़ने का #असर तो बहुत है पर #फर्क कोई नहीं...... #udquotes #udshayari #लड़ना #खुद
R...anu
तुम्हें बचाने कोई नहीं आएगा तुम्हें लड़ना होगा ख़ुद के लिए आपने अपने फ़ैसले लिए नहीं लिए तो दूसरों के फ़ैसले तुम पर थोप दिए जायेगे ... ©Ranu #लड़ना होगा ख़ुद के लिए
#लड़ना होगा ख़ुद के लिए
read moreNisheeth pandey
लड़ना झगड़ना रूठ जाना ..... थोडा झूठ थोड़ा सच पक पक करना मुंह बनाना मुंह फूलाना .. रंग बिरंगी भावों से बंदरिया सी खेल दिखाना ... थक कर हार कर धीरे से मुस्कुराना ... फिर तकिए से लिपट कर सब कुछ भूल जाना ..... इन एहसासो में है निशीथ अब तुमको जीना ....... 🤔निशीथ🤔 #लड़ना #झगड़ना #रूठ_जाना ..... थोडा झूठ थोड़ा सच पक पक करना मुंह बनाना मुंह फूलाना .. रंग बिरंगी भावों से बंदरिया सी खेल दिखाना ... थक कर हार कर
Maya
लड़ना क्या जिंदगी से ये भी तो अपनी नहीं ! डरना क्या मौत से ये भी तो छोड़ती नहीं !! लड़कर पत्थरों से कब तक तय कर पाओगे सफर, आखिर चोट खाये बिना मंजिल भी तो मिलती नहीं !! #citysunset #लड़ना क्या जिंदगी से ये भी तो अपनी नहीं ! डरना क्या मौत से ये भी तो छोड़ती नहीं !! लड़कर पत्थरों से कब तक तय कर पाओगे सफर, आखिर चोट खाये बिना मंजिल भी तो मिलती नहीं !!#maya
#citysunset #लड़ना क्या जिंदगी से ये भी तो अपनी नहीं ! डरना क्या मौत से ये भी तो छोड़ती नहीं !! लड़कर पत्थरों से कब तक तय कर पाओगे सफर, आखिर चोट खाये बिना मंजिल भी तो मिलती नहीं !!#maya
read moreगुमनाम
,#लड़ना तो चाहता हूं अपना से aashutosh choudhary khushi kumawat.. 😊 BELINDA INDA Ritika suryavanshi डॉ.अजय मिश्र
read moreSushma Sonu Thakur
मुश्किल घड़ी और दोस्त कहने को यहां सभी दोस्त होते है मगर सच्चा दोस्त वही जिसने मुश्किल में साथ निभाया.. वक़्त वो भी बहुत बुरा था जब कोई ना साथ खड़ा था तंग राहों से निकलकर मुश्किलों को पार कर सिर्फ तुम्हारा साथ ही मैंने पाया तुम मेरे लिए दोस्त दोस्त ना होकर मानो तुम मेरा ही हो साया जिनके सँग हो तुम जैसा दोस्त उनका आज तक कोई कुछ बिगाड़ नही पाया #december #nojotohindi #nojotoquotes #nojotopoem #nojotolines #मुश्किलवक्त #दोस्त #राहे #लड़ना #साया
suresh gulia
टूटा सपना छूटा साथी कितनी मेहनत की फिर भी नहीं मिली कामयाबी अब अपनी किस्मत की लकीरो से लड़ना है मंजिल पाने की चाह मे अब खुदा से भी लड़ना है | #Race Shizuka indira dadhich Lakshmi singh Gori Geet Geetu
#Race Shizuka indira dadhich Lakshmi singh Gori Geet Geetu
read moreAashish Vyas
पिता पिता वो जो जीना सिखाये इस गूढ संसार से लड़ना सिखाये वो त्याग तनाव वो दर्द से लड़ना फिर भी चेहरे पर एक सिकन न लाना मेरे लिए जगा है वो सारी सारी रैंन दिन मे दफ्तर रात को मैं बस नही था उसको चैन कभी खिलोनो के लिए मैं रोया भी होगा कभी परेशानियों मे और परेशान किया भी होगा वो शख़्त है दिखते ,पर कोमल है अंदर से वो प्यार करते है मुझे ,दिल के हर एक कोने से मैं भी सहमा सा रहता था ,उनकी आंखों से वो डर नही सम्मान था ,जो करता था मैं भी दिल से न रखूंगा दिल मे कहदूंगा आज उनसे आप हो मेरे गुरु और हो मेरा गुरुर ये बात निकली है जहन से अगर हुई हो गलती तो माफ कर देना बस अपनी परछायी समझ मेरा हर जुर्म टाल देना बस अपनी परछायी समझ मेरा हर जुर्म टाल देना #WOD #पिता #father #fathersday #father'sday #specialday #love #affection #dad #hindi #kavita #dard #pain #proud #secrifices #hindi #nojoto #nojotohindi #nojotowriter #poem #poet #poetry
WOD #पिता #father #FathersDay #father'sday #specialday #Love #Affection #dad #Hindi #kavita #Dard #Pain #proud #secrifices #Hindi nojoto #nojotohindi #NojotoWriter #poem #Poet #Poetry
read moreयशवंत गुप्त
अब थामा है ।जो संघर्ष का डोर तो लड़ना होगा न। जब चला अकेला जीवन मे तो तकलीफों से लड़ना होगा न। अनेक कहानी
अनेक कहानी
read moresamandar Speaks
भले रोज मुझसे लड़ना झगड़ना मगर दूर बेटे ,मुझसे न रहना जब से गये हो ,हैं नम मेरी आँखे. जिंदा हैं हम ,हैं थम मेरी सासें आओ न तुम, के बरसती हैं आँखें तुम्हें देखने को, तरसती हैं आँखे भले बात मुझसे कभी भी न करना भले रोज मुझसे लड़ना झगड़ना मगर दूर बेटे मुझसे न रहना लबों की हंसी मेरी ,संग ले गए हो बापू के चेहरे का ,रंग ले गए हो खाने की थाली यूँ हीं पड़ी है जिस दिन से तन्हा तुम कर गए हो आओ न तुम भले कुछ न करना मगर दूर बेटे मुझसे न रहना राजीव मिश्रा #NojotoQuote