Best डालो Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best डालो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutडालो meaning in english, भी मत डालो, जामे नहीं डालो पानी, जुलम कर डालो सितम कर डालो lyrics, जुलम कर डालो सितम कर,

  • 43 Followers
  • 367 Stories

Hritik Gupta

#RajasthanDiwas जो भी बोलना है उसे बोल डालो
अगर मामला दिल से है 
तो इसारो में भी अपने दिल कि बात खोल डालो
और अगर फिर भी न समझे
तो जुबां से सिर्फ एक लाईन बोल डालों

©Hritik Gupta #बोल #डालो #दिल #खो 
#AprilFoolsDay2021

Saurav Das

ए उड़ती पंछी मेरे आशियाँ में डालो डेरा !

ठहर जाओ पास मेरे और घर बना दो मेरा!!

©Saurav Das #पंछी 
#उड़ती 
#आशियाना 
#डालो 
#डेरा 
#ठहर 
#घर 
#बना

गौरव गोरखपुरी

अलविदा मोहब्बत दिल आईना का टूटा है गर
इसे पत्थर से बदल डालो

फूल सा नाजुक है दिल अगर
चलो अब इसे कुचल डालो 
#GAURAVpandeyPoet 
#poeticPandey #दिल #nojotohindi

Chandrika Lodhi

read more
माध्यम माध्यम रोशनी में थोड़ा सा शहद डालो 
तुम चाय को कुछ इस तरह उबालो 
आगोश लवो का देकर प्याले को जिंदा कर डालो 
इक रोज मुझे भी तुम  ऐसे चाय पिला डालो   #NojotoQuote

Narayan Datt Tiwari

read more
मोहम्मद इक़बाल  


तस्कीनतसल्ली न हो जिस से वो राज़ बदल डालो
जो राज़ न रख पाए हमराज़ बदल डालो

तुम ने भी सुनी होगी बड़ी आम कहावत है
अंजाम का जो हो खतरा आगाज़शुरुआत बदल डालो

पुर-सोज़दु:खी दिलों को जो मुस्कान न दे पाए
सुर ही न मिले जिस में वो साज़ बदल डालो

दुश्मन के इरादों को है ज़ाहिर अगर करना
तुम खेल वो ही खेलो, अंदाज़ बदल डालो

ऐ दोस्त! करो हिम्मत कुछ दूर सवेरा है
गर चाहते हो मंजिल तो परवाज़उड़ान बदल डालो

Sanchit bhatt

read more
हमे ज्यादा सियासत में नही डालो नही डालो
जातियों और मजहब में नही बांटों नही बांटो
अरे मिल कर के रहने दो हमे अब भाई चारे से 
हमे रंगों की नफरत में नही डालो नही डालो

नितिन कुमार 'हरित'

है अभी पीना मुझे #nojotohindi #ishq

read more
"है अभी पीना मुझे"

यार मुझको दो शराबें, और शराबें और दो,
कुछ नशा करके ही जी लूँ, है अभी जीना मुझे ।

जाम खाली हो न जाये, आज मेरा दोस्तों,
और डालो, और डालो, है अभी पीना मुझे ।।

इस क़दर पी लूँ, कि दिल को दर्द न महसूस हो,
ज़ख्म कुछ दिखने लगा है, है अभी सीना मुझे ।।

मैं बुरा हूँ, नाख़ुदा हूँ, बदज़ुबां हूँ, कह दिया,
कुछ कमी फिर से निकालो, है अभी पीना मुझे।।
                                        © Nitin Kr Harit है अभी पीना मुझे
#Nojoto #NojotoHindi #Ishq

Shadab Yawer

ऐ मुसन्निफ़ क़लम उठा... मुसन्निफ़-writer , लक़ब- name given to writer. ग़ैरत - शर्म , मनसब= dignity #Nojoto #nojotohindi #nojotoenglish #nojotourdu

read more
दौर-ए-इंक़लाब का मनसब वो क़लम था,
खून में उबाल पैदा किया जिसने वो शायरों का लक़ब था।
हर दौर में ज़ालिम क़लम के वार से डरता है,
हथियार से भी ताक़तवर है ऐसा मुसन्निफ़ का क़लम काम करता है।
बहुत लिख चुके तुम प्यार मुहब्बत के बारे में,
अगर ग़ैरत है तोह लिख डालो अपने मुल्क़ की तकदीर के बारे में।
कुछ लिख डालो उन ग़रीबो मासूमो के बारे में,
कुछ लिख डालो उन ज़ुल्म करने वाले हैवानो के बारे में।
ऐ मुसन्निफ़ क़लम उठाओ कुछ लिख डालो इंक़लाबियत के बारे में........ ऐ मुसन्निफ़ क़लम उठा...
मुसन्निफ़-writer , लक़ब- name given to writer.
ग़ैरत - शर्म , मनसब= dignity
#nojoto #nojotohindi #nojotoenglish #nojotourdu

Pankaj Priyam

read more
उठा लो गांडीव हे पार्थ
*********************
सच है की युद्ध कोई पर्याय नहीं,
पर बिन इसके अब उपाय नहीं।

संकट में जब पड़ा हो अपना देश,
कहां शोभती तब दया शांति वेश।

हो रहा हरपल मानवता का संहार
संयम साहस को कर रहा  ललकार।
नहीं पाप कोई, है अब पूण्य यही
आतंक के खिलाफ उठाना हथियार।
देख अपनो को खड़ा कुरुक्षेत्र में
अर्जुन ने जब युद्ध से किया इनकार
कृष्ण ने तब भरी हुँकार
उठा लो गांडीव हे पार्थ!
कर डालो दुष्टों का संहार
परिस्थितियां फिर है वही
हो रहे धमाके, बंदूके बरस रही
दहशत में जिन्दगी बसर रही
उजड़ गयी है माँग कितनी
गोदें कितनी हो गयी सूनी।
शांति की राह में मिला है धोखा
इन पथरायी आंखों मे
आंसू नही खून का है कतरा सूखा
बूढ़ी नजरों को है बेटे का इंतजार
खड़ी है बहनें लिए राखी का प्यार
इन अबलाओं के आँचल है खाली
मेंहदी से पहले उजड़ी सुहाग की लाली
किसी आतंकी उग्रवादी को नहीं क्षमा अधिकार
समय कह रहा है फिर से बारम्बार
अमन चैन की खातिर 
उठा लो गांडीव हे पार्थ।
कर डालो दुष्टों का संहार।

     ©पंकज भूषण पाठक "प्रियम "

Chandrika Lodhi

read more
जिल्लत को मुहब्बत  मे बदल डालो 
तुम इक रोज मुझ पर यूँ रंग डालो 
मैं मैं  न रहूँ तुम तुम न रहो 
कुछ यूँ जिंदगी रंग डालो 
जैसे तुम कोई इतवार हो
 और मैं  तुममें डूबता किरदार  #NojotoQuote
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile