Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best kumarmridul Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best kumarmridul Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about kisi se kum nahin, dil to pagal hai akshay kumar 10, kum kum bhagy images and gif shayri hindi 0, yogita bali and kishore kumar 40, shiv kumar batalvi shayri in hindi 0,

  • 1 Followers
  • 40 Stories

Mridul Kumar ojha

जग जाने जग माने जग यूँ ही जीर्ण हुआ
जगती का ज्ञान सारा जग में समाता है,
जानता है जन्म-मृत्यु बँधनों को जग सारा
माया भ्रम जाल जग नित्य-नित्य जाता है,
नित्य-नित्य भावना से ओतप्रोत रहकर
ज्ञान महासिंधु नित्य-नित्य ही नहाता है,
त्याग दे जो विश्व वसन भूख प्यास छोड़ दे
जीत के जिनेन्द्र महावीर बन पाता है।।  #yqbaba #yqhindi #mahavirjayanti #kumarmridul #yqquotes

Mridul Kumar ojha

काल सा प्रचंड भाल नमन भवानी माँ को
मुंड माल म्लेच्छ कंद-मूल सम काटते
रौद्र रूप हिंसा के विरुद्ध युद्ध भूमि दिखे
सौम्य रूप शांति स्निग्ध प्रेम वह बाँटते
बाँध केसरिया वही धारते हैं शीश भार
जाति-पाति भेद व्यूह शिवाजी ही छाँटते
छाँट देते मुगलों के जाल माल भाल सारे
रक्त डाल-डाल स्वर्ण भूमि पुण्य पाटते ।। #veershivaji #yqhindiurdu #yqbaba #yqdidi #yqquotes #kumarmridul

Mridul Kumar ojha

माता देवी ज्ञान की, तुम जीवन आधार
तुमसे है शासित सदा, मेरा यह संसार।
मेरा यह संसार, शून्य तुम बिन मैं मानूँ
बिना कृपा हे देवि! तुम्हारे क्या मैं जानूँ।
कहत 'मृदुल' यह बात, नहीं कुछ उसको आता
ज्ञानदायिनी सदा, शारदे तुम हो माता #maasaraswati #saraswatipujo #saraswatipuja #kumarmridul #yqhindi #yqbaba

Mridul Kumar ojha

मैंने देखा है दीपों को
जलते बुझते अंगारों में
झंझावातों से लड़ करके
आलोकित होते तारों में
देखे बनते बनता दुकूल
तन का जड़तम सा सपना है
नित दिन प्राची की रेख चीर
आये प्रभात वह अपना है
नूतन प्रभात को पाने तक
मुझमें मैं नभ का साया हूँ
मैं देख रहा नभ फोड़ धरा
मैं भी मिट्टी का जाया हूँ।1।

 #kumarmridul #yqdidi #yqbaba #yqhindi

Mridul Kumar ojha

लिख डाला सब कुछ ले डंठल गुलाब की
आजादी तो लगती बस गाँधी के रुआब की
कीर्तिमयी भगत आजाद कहीं खो गए
सरकार नेता अधिकारी सब सो गए
मगर वो ह्रदय की क्रांति बेला का प्रभाष था
अमर तिरंगे का शान ही सुभाष था।। #subhashchandrabose #kumarmridul #yqhindi #yqquotes

Mridul Kumar ojha


जो भारत के हिंदुत्व प्रथा का सबसे अच्छा पोषक था
अमरीकी धरती पर भारत माता का उद्घोषक था
देश विश्व गुरु क्षमता अपनी जिसके बल दिखलाता है
वही विवेकानंद हृदय का अप्रतिम भाग्य विधाता है।।

उदित हुआ था सूर्य, तूर्य ले शंखनाद कर डाला था
शून्य रचित ब्रह्मांड कहे वह हिम्मत करने वाला था
जिसने रामकृष्ण जैसे अनुपम गुरु से दीक्षा ली थी
उसी युवक ने देश भूमि पर आध्यात्मिक शिक्षा दी थी।।

ईश्वर सत्य सदा जीवन का उदबोधन में साध दिया
भावों से शब्दों से अपने सनातनों को बांध दिया
गरिमा में अनुपमता का था सूर्य गगन का तारा था
भारत भू पर जन्मा ओज प्रणेता आर्य हमारा था।। #nationalyouthday #swamivivekananda #kumarmridul #yqbaba #yqhindi

Mridul Kumar ojha

मैंने अपना शोणित देकर स्वर गरिमाओं को पाला है
मेरे अंदर ही समासीन युग अमृत है युग हाला है

नभ की बूँदों सा मैंने ही जन-जन के मन को सींचा है
फिर पुत्र पुत्रियों ने मेरे केशों को हर पल खींचा है

उस पर भी मैं न रुष्ट हुई क्षण-क्षण तुमको वरदान दिया
मेरे बच्चों ने ही आकर तुमको कितना है ज्ञान दिया

जो ज्ञान-पुञ्ज दीपित नभ में शत कोटि कंठ की भाषा है
मैं हिन्दी हूँ, मैं हिन्दी हूँ यह हिन्द मेरी परिभाषा है।। #हिंदी #वरदान #hindidiwas #mother #yqdidi #yqbabaquotes #kumarmridul

Mridul Kumar ojha

विश्व रूप धारते हैं विश्व के प्रणेता तब
सारा विश्व महाज्ञान गीता का पा जाता है

बाल रूप उसी गिरिधर नटनागर का
वेणु को बजाता सारा ब्रज ही नचाता है

शस्त्र नहीं वार पर धार पर होता कहीं
रण महाभारत चित-चोर ही जिताता है

छवि ऎसी प्रीति का प्रतीक युग-युग रह
राधा से माँ मीरा प्रेम सिंधु उमड़ाता है।। #कृष्ण #युगनायक #yqquotes #yqbaba #yqdidi #yqquotes #kumarmridul

Mridul Kumar ojha

राष्ट्र कल्पना नहीं है सिंधु का उफान है
भारती के पुत्र-पुत्रियों का स्वाभिमान है
वीरता का गीत है हमारा अभिमान है
भारत देश अपना यहाँ सबसे महान है।। #स्वतंत्रतादिवस #आजादी #yqdidi #yqbaba #yqhindi #jaihind #jaibharat #kumarmridul

Mridul Kumar ojha

रह गयी उस शहर पाँव तक जिंदगी
सर पे आती नहीं छाँव तक जिंदगी
मैं तो कहता रहा जो भी मुझसे मिला
शेष मुझमें सदा गाँव तक जिंदगी।। #yqdidi #yqdidi #yqquotes #yqhindi #yqbaba #kumarmridul
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile