Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रहीं Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रहीं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरहीं हैं, रहीं नहीं, नहीं रहीं,

  • 126 Followers
  • 678 Stories

Vikas Dhaundiyal

 #ना#रहीं

sayrana zindagi

खुद से हीं अनजान मै
जानें कहाँ जा रहीं हूँ
चल तो रास्तों पर रहीं हूँ
पर भूलभुलैया में फँसती जा रहीं हूँ मै
पंख तो मुझें भी मिलें थे
खुलें आसमान की सैर को
पर उन पंखो के बोझ तलें ही
दबी जा रही हूँ मै
हाँ मै नारी हूँ
कभी पूजी भी जाती हूँ
पर ये कभी-कभी होता है
रोज बाजारों में नोंची जा रही हूँ मै । #मै #women #zid #respect #navratrispecial #nojotohindi

Shaivya Bhadauriya

read more
अगर मैं कभी बिना वज़ह हंसने लगू,
तो समझ लेना..
मैं किसी को दिखाने की कोशिश कर रहीं हूँ    या
खुद को कुछ समझाने की कोशिश कर रहीं हूँ!!




                                          01_Bizarre

Moinsky

#hardtime

read more
भुलादो भुलादो वो बातें पुरानी
जो दिल को जलाती रहीं
वो यादें तुम्हारी वो बातें तुम्हारी
जो हम को सताती रहीं.... #hardtime

Mohammad Ibraheem Sultan Mirza

रूह से दिल की बस यही लड़ाई रहीं, . साँस अपनी रहीं मग़र धड़कन पराई रहीं,

read more
रूह से दिल की बस यही लड़ाई रहीं,

साँस अपनी रहीं मग़र धड़कन पराई रही,
___________________________

मौहम्मद इब्राहीम सुल्तान मिर्जा,, रूह से दिल की बस यही लड़ाई रहीं,
.
साँस अपनी रहीं मग़र धड़कन पराई रहीं,

Radhika Udavat

कॉलेज वाली चाय की टपरी, न जाने किन पलों को याद कर रहीं थी , 
शायद अपने आप को महसूस कर रहीं थी ।
ठंडी ठंडी हवाएं ओर कॉलेज वाली टपरी की गरम चाय ,
बारिश की बूंदों के साथ मैं घुलती जा रही थी ।
पहली बार केंटीन मैं अकेले जो बैठी थी ।
एक एक करके सभी पल गुजरते जा रहे थे ,
कोलेज में होकर भी ये यादें पुरानी होती जा रही थी ।
दोस्तों के साथ की हुई गपशप , देर शाम तक रिकॉर्ड का काम ,
बहुत से हसीन पल थे कोलेज की यादों में ।
आज अकेले बैठकर सारे पल अा गए जहन में ।
लगा जैसे ज़िन्दगी के सफ़र में सब आगे बढ़ गए ,
भविष्य की दौड़ में सब दूर हो गए । #nojotohindi #moments

MD Verma

#Life ,today is greatfull 😊😊😌🥰😍😘😘😘

read more
,,Today,,
29 August 2019
Special Day In My " Today  Life " .
शुक्रिया...!!! 
 "खुदा" इस life के लिए Specially आज के लिए  आज कुछ  ऐसा हुआ जिसकी कल्पना भी नहीं की थीं  बातें किसी ओर की हो रहीं हैं ,तारिफ भी किसी और  की           खुशी मुझे हो रहीं है.....                                     
                               😊M.D Verma😊 #Life ,today is greatfull 😊😊😌🥰😍😘😘😘

Neetu Sharma

मेरे ख्वाबों कि न्नहीं कली..😍........#nojotoapp#nojotoshayri#nojotoneetu#nojotokavya#nojotoLove#nojotoshayari#nojotoqutoes#erotica

read more
शिकायते बहुत और जिन्दंगी                                                        फिर भी मुस्कुरा रहीं है।                                                                   शायद कहिं ना कहिं तो है,.                                                         मेरें ख्वाबों कि वो नन्हीं,,                                               "कली"                                                                           जो मुझ से नजरे चुरा रहीं।.                                                                          (@@;)Neetu SharmA✍ मेरे ख्वाबों कि न्नहीं कली..😍........#nojotoapp#nojotoshayri#nojotoneetu#nojotokavya#nojotolove#nojotoshayari#nojotoqutoes#erotica

sc_ki_sines

#ऐसी लागि लगन

read more
ऐसी लागि लगन  प्रेमधुन में थी वो मगन,
लागी ऐसी अगन ,मन में छाई थीं कैसी मिलन की पवन
ऐसी लागि लगन, लागी लागी रे लगन
सब तो छोड़ चली ,मैं कहा थी पलि सुद बुद खो के रहीं ।
थी ये कैसी  लगन वो तो प्रेम गीत धुन कोई बजाने लगीं 
ऐसी लागि लगन बावरी मैं मगन 
लागी लागी रे लगन , लागी लागी रे लगन
जग से नाता न कोई, आस तुमसे थी जुड़ी 
फिर भी जोड़ चली,वो तो प्रेम पाठ सबको पढ़ाए पड़ी
ऐसी लागी लगन, लागी लागी रेे लगन लागी लागी र लगन
बीते दिन ना कोई, जिनमे तुम न हुए, 
थी दीवानी भई, ख़ुद को खोती रहीं 
वो प्रेम धुन मधुर कोई बजाने लगीं 
ऐसी लागी लगन प्रेम धुन में मगन,
 वो तो प्रेम धुन म सुदबुद गवाने लगीं
ऐसी लागी लगन प्रेम धुन में थी वो मगन
वो तो गली गली प्रेम गीत गाने लगी
 ऐसी लागी रे लगन लागी लागी रे लगन ।।2।। #ऐसी लागि लगन

Alok Garg Kumar Shukla

दो घरों की दुश्मनी का कैसा रंग रूप है,
मजहबी विवाद है या जिस्म की ये भूख है।
क्या सही है क्या गलत इतना नहीं क्या ज्ञान है,
नक़ाब हमसा है मगर, अंदर से वो हैवान है।
वो चीथड़े उड़ा रहे हैं फूल की जो शान से,
मां बहन औ बेटियां उनकी भी हैं ये जान के।
कसूर माँ का इतना है कि बेटियां हैं जन रहीं।
जो बदनुमे लिबास की शिकार आज बन रहीं।
एक ही तो गहना था, है जिसका नाम आबरू,
धूं धूं करके आग में है सारी की सारी जल गई
वो बिन पंख उड़ने की थी ख्वाहिशें लिए हुए,
अब या तो घर कैद है या खाख में वो मिल गयी।
कौन सा ये इल्म है, किस क़िताब में लिखा हुआ,
लिहाज़, ख़ौफ और डर हवस में है दबा हुआ।
जो शशक्त थी कभी वो आज बस इक नारी है,
निवाला नहीं है वो, वो तुम्हारी जिम्मेदारी है।

...GARग #नारी #नारीहैजिम्मेदारी #nojoto #kavishala #nojotopoetry #poetry #mybest #alokgargkumarshukla
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile