Nojoto: Largest Storytelling Platform

Searchterms

Popular

Latest

  • मेरा और उस चाँद का मुकद्दर एक जैसा है वो तारों में तन्हा है और मैं हजारों में तन्हा
  • है दफ़न मुझमे कितनी रौनके मत पूछ ऐ दोस्त हर बार उजड़ के भी बस्ता रहा वो शहर हूँ मैं
  • मिले हो तुम हमको बड़े नसीबों से चुराया है मैंने
  • जो मेरे दिल को दिल बनाती है
  • कर दे नज़रे करम मुझ पर, मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ, दीवाना हूँ तेरा ऐसा, कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ,
  • खड़े हैं मुझको ख़रीदार देखने के लिए मैं घर से निकला था बाज़ार देखने के लिए
  • तू शायर है मैं तेरी शायरी
  • मुझे अपनी गलती का एहसास है
  • जब तक मेरे दोस्त सलामत है शायरी
  • 'मेरे प्यार की कदर नहीं शायरी'
  • एक मैं हूँ यहाँ एक तू है
  • तुम्हारे 👩 #सब_चाहनेवाले 👫 मिलकर ☝ भी उतना नहीं 😌 चाह 😍 सकते #तुम्हें, #जितनी_मोह़ब़्बत 💏 #मैं *_*😉 अकेला ☝� करता हूँ #तुमसे
  • मैं भी यही चाहती थी सो मैंने उसे रोकने की कोशिश नहीं की
  • इसमें तेरा घाटा मेरा कुछ नहीं जाता ज्यादा प्यार हो जाता तो मैं सह नहीं पाता
  • एहसास हो रहा है
  • जब कोई पूछे मेरे बारे में तो मेरी ये पहचान लिख देना
  • 'वो खुश है मेरे बिना'
  • तू हकीकत है मैं सिर्फ एहसास हूं
  • में और मेरे एहसास शायरी
  • तू समंदर है मैं एहसास हूं
  • मेरे दो चार ख्वाब है
  • दिया और बाती हम की कहानी
  • 'मैं अखबार में मेरी कविता प्रकाशित करना चाहते हैं'
  • सोच smjh kr चुनें krna jo गीत aaega मैं आपको vo गीत मात्र liye स्थिति मुझे likhna पड़ेगा मेरी तस्वीर केके साथ 😅😅 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
  • सोच smjh kr चुनें krna jo गीत aaega मैं आपको vo गीत मात्र liye स्थिति मुझे likhna पड़ेगा मेरी तस्वीर केके साथ 😅😅 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
  • मैं जिस दिन भुला दूं तेरा प्यार दिल से
  • 'इरादे मेरे हमेशा साफ होते है'
  • ना जाने कैसा एहसास है
  • शक्ति अस्तित्व के एहसास की
  • अस्तित्व के एहसास की शक्ति सीरियल
  • अस्तित्व के एहसास की शक्ति
  • एहसास क्या है
  • रावण और राम की लड़ाई
  • मोटू और पतलू की कहानी
  • मेरे जीवन का लक्ष्य पर कविता
  • 'मुझे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत'
  • मोटू और पतलू की कॉमेडी
  • मेरे सपनो का भारत पर कविता
  • पाकिस्तान और हिंदुस्तान की लड़ाई
  • मुझे गुदगुदा के भागने लगी मैं भी उसके पीछे भागा
  • Home
    Explore
    Events
    Notification
    Profile