Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best वीररस Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best वीररस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 16 Followers
  • 17 Stories

अदनासा-

विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/C2T7dN3tgSo/?igsh=NXBtaHVmeXRta3px #हिंदी #साहित्य #आशुतोषराणाजी #वीररस #कविता #प्रेरणादायक #कवि #Instagram #Facebook #अदनासा #समाज

read more

अदनासा-

विडियो सौजन्य एवं हार्दिक धन्यवाद🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳 https://www.instagram.com/reel/Cxho0J4tvhd/?igshid=MTc4MmM1YmI2Ng== वीर रस में श्रेष्ठ राष्ट्रकवि आदरणीय श्री रामधारी सिंह दिनकर जी को शत् शत् नमन है।(जन्म २३ सितंबर सन् १९०८ - अमर स्वर्गवास २४ अप्रैल सन् १९७४)💐💐🌹🌹🙏🙏😊🇮🇳🇮🇳 #हिंदी #राष्ट्रकवि #कविराज #रामधारी_सिंह_दिनकर #वीररस #दिनकर #Pinterest #Instagram #Facebook #अदनासा #कविता

read more

Krish Vj

क्या खोया? क्या पाया? हिसाब ना कर 
चल  उठ 'वीर'  मन को  अब तैयार कर 

'लहू'  बनकर  दौड़ रहा है रग में तेरे जो 
उस वीर 'रक्त'  का  उचित  सम्मान कर 

आशा से जो देख रहे  'पतित' लोग तुम्हें 
उनके दुःखों का  समाधान भी तो तू कर 

सो गया है जो 'सिंह'  कुछ इन हालतों में
जगाकर उसे धरती  का भार तू कम कर 

लाल तुम माँ 'भारती' के 'वीर' बहादुर हो 
कायरता दूर कर  'विरोचित'  कर्म तू कर  #rztask188 #rzलेखकसमूह #restzone #veer #वीर #वीररस  #कविता #अल्फाज_ए_कृष्णा

Sita Prasad

सैनिक की सीख
डटे रहना,
हिम्मत बांधे आगे बढ़ना,
नि:संकोच शहीद हो जाना,
फिर भी मुस्कुराते हुए,
तिरंगे की रक्षा करना,
अपने परिवार को गौरव से
सर उठाना सिखाना,
सीखे कोई तुमसे,
ए जवान!
तू आबाद रहे,
खुशहाल रहे,
और अमर रहे,
बस यही दुआ है।।


 #rztask355 #restzone #rzलेखकसमूह 
#वीररस

Abhay Bhadouriya

राणा की वीरता का गाना ना करूं तो क्या मैं सुंदरी के रंग रूप में डूब जाऊं क्या कवच ,तलवार का भी ना करु सम्मान तो क्या तुम कहो तो वीरता का पाठ भूल जाऊं क्या जो युद्ध की घड़ी में उबलता है शरीर में मां भवानी का वो रक्त भूल जाऊं क्या... #क्षत्रिय #वीररस #वीरताकीगाथा

read more
स्वयं को भूल जाऊं क्या.


( अनुशीर्षक में  पढ़ें) राणा की वीरता का गाना ना करूं तो क्या
मैं सुंदरी के रंग रूप में डूब जाऊं क्या

कवच ,तलवार का भी ना करु सम्मान तो क्या
तुम कहो तो वीरता का पाठ भूल जाऊं क्या

जो युद्ध की घड़ी में उबलता है शरीर में 
मां भवानी का वो रक्त भूल जाऊं क्या...

Dharm Desai

आज बूझे तो क्या हुआ? कल सैलाबो से लड़ना है,
लाख़ बत्तियां ख़ाक मिटेंगी, तुम्हे अंत तक जलना है।
अरे अभी तो और चलना है, मंझिल को पग पर करना है, फूलों की शैय्या को छोड़, कांटो के पथ पे मरना है।
काले बादल गरजेंगे ही, तुम्हें सिर्फ बरसना है, 
अभी तो बहोत कुछ करना है, थोड़ी और दूर चलना है।
#dharmuvach✍🏻 #इंस्पायरिंग #इंस्पायरिंग_विचार #inspirationalquotes #वीररसकीकविता #वीररस #dharmuvach

DR. SANJU TRIPATHI


आजादी को पाने की खातिर, जाने कितनों ने जान गँवाई है।
जान को दाँव पर लगाकर खेली होली, तब आजादी पाई है।

हँसते-हँसते दिया बलिदान वीरों ने, अपना सब कुछ गँवाया है।
देशभक्ति के जज्बे की लौ जलाकर, तिरंगे का मान बचाया है।

बहाकर अपना लहू, देश का नाम दुनियाँ में रोशन किया है।
देश के जवानों ने जान की बाजी पर खेल, तिरंगा लहराया है‌।

भूलकर सारे भेदभाव को सर्व धर्म के लोगों ने साथ निभाया है।
सर कफन बाँध सरहद की हिफाजत में चैन-ओ-सुकून गँवाया है।

खो गए गुमनामी के अँधेरों में फिर भी ना हौसलों को डिगाया है।
बसंती चोले में रँगने की खातिर अपना देश पर सर्वस्व लुटाया है।
 #वीररस
#apki_lekhni
#apk_lekhni
#yqbaba
#yqdidi

Writer1

वीर रस
*************
मातृभूमि पर आंच ना आए कभी कोई, 
भारत-माता का मान हमेशा बढ़ाना है,

बलिदानों की पवित्र धरती माता पर,
मस्तिष्क पर जीत का तिलक लगाना है,

बहाकर खून का आख़री  कतरा तक,
 दिल में वतन बसा के,माट्टी का कर्ज़ चुकाना है,

जीवट से भरे हम, सुनकर हम पहचान हैं इसकी,
अर्पण करदे सर्वस्व अपना एक पुकार पे इसकी,

ताक़त में दिल की तेग़ से‌ दुश्मनों पर वार किया,
कटवाएंगे शीश भी अपना,इसकी अस्मत के सदका।  #cinemagraph
#वीररस 
#apki_lekhani 
#apk_lekhani

शमशेर सिंह 'समर'

Priti Meharwal

उन वीरों के लिए कलम क्या लिखेगी
जिन वीरो ने इतिहास लिखा हो तलवारों से
जिनसे दुश्मन थरथर कांपे
जो जीते थे डंके की चोट पर
वो जो सूरज सा उदय हुआ भारत की धरा पर
जिसकी किरणे रोशन डालती इतिहास पर
हर शब्द परिपूर्ण करता जिसका नाम महान हैं
#पृथ्वीराज_चौहान मेरे देश का मान हैं
उस वीर पर कलम चली हैं मेरी
ये एक छोटा सा प्रयास हैं
हे वीर नमन तुझको तू मेरे देश की शान हैं

©Priti Meharwal
  #पृथ्वीराज_चौहान #वीररस #इतिहासोंकेपन्नोंमेंभी #इतिहास #History #कविता #प्रीतिमहरवाल
#PrideMonth  Rahul vibhute  Rahul biswas Bharat Bhati kittu❤ Neeraj
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile