Find the Best fakelife Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove is fake quotes in hindi, fake love shayari in hindi, fake love and real love quotes, shayari on fake love, fake love quotes for whatsapp,
Ar. Smitha
Everyone is suffering, the wishes are never ending, the life is full of wants, A fake life...people flaunts, they are just pretending, just want to be trending. #fakepeople #fakelife #society #life #lifelessons #society #societysucks #smithasunkara PC : Pinterest
#Fakepeople #fakelife society life #lifelessons society #Societysucks #smithasunkara PC : Pinterest
read moreGourav singh parihar
आज हमारे देश मैं लगभाग हर व्यक्ति के पास 20 हजार का स्मार्टफोन है लेकिन ज्यादातर लोगो को नहीं पता होगा के उस 20 हजार के फोन से 20 रुपये केसे कमाए ©Gourav Pal #chains #SmartPhone #fakelife
Deepak Rajora
प्यार इक खेल है, जो वो खेल गया... मेरा दिल तो नासमझ था,जो इस दर्द को झेल गया... ©Deepak Rajora #deepskrajora#game#lover#fakelove#fakelife #hangout
कमल यशवंत सिन्हा 'तिलस्मानी'
रीतेपन से आक्रांत/ 'एकाकी लोग' सोशल मीडिया पर झूठी जिंदगी जी रहे/ 'एकाकी लोग' खुद से ऊब चुके/ 'एकाकी लोग' कर रहे ताकाझांकी/ 'एकाकी लोग' अवसाद की ओर बढ़ते जा रहे/ 'एकाकी लोग' आत्महत्या करते जा रहे/ 'एकाकी लोग' हज़ारों फेसबुक फ्रेंड्स बना रहे/'एकाकी लोग' कमरों में सिमटे/ 'एकाकी लोग' कर रहे पोस्ट तस्वीरें वर्ल्ड टूर की/ 'एकाकी लोग' अकेले में घुट घुट कर रो रहे/ 'एकाकी लोग' खुद को खुशमिजाज जिंदादिल बता रहे/ 'एकाकी लोग' ये क्या कर रहे/ 'एकाकी लोग' सच क्यूँ छुपा रहे/ 'एकाकी लोग' खुद को क्यूँ नहीं जता रहे/ 'एकाकी लोग खुद को नहीं बचा रहे/ 'एकाकी लोग' खुद को खुद ही मिटा रहे/ 'एकाकी लोग' मदद को आवाज़ नहीं लगा रहे/ 'एकाकी लोग' ऐसे तो विलुप्त होते चले जायेंगे/ 'एकाकी लोग' आओ मिलकर ढूंढे/ 'एकाकी लोग' वे जो हमेशा लाइव रहते है वे ही है/ 'एकाकी लोग' वे जिनकी व्हाट्सएप dp गायब है वे ही है 'एकाकी लोग' वे जो घड़ी घड़ी नयी पोस्ट किया करते है वे ही है 'एकाकी लोग' वे जो सोशल मीडिया पर नजर आते है मगर कई कई दिनों घर से नहीं निकलते हैं वे ही है 'एकाकी लोग' वे जो हमेशा सबको हँसाते है वे ही है 'एकाकी लोग' वे जो बात बात पर, कभी बे-बात भी झुंझला जाते है वे ही है 'एकाकी लोग' आओ मिलकर बचाएं 'एकाकी लोग' -कमल यशवंत सिन्हा ©Tilasmani KYS #एकाकी #एकाकीपन #Loneliness #life #instalie #fakelife #Reality #hindi_poetry #hindikavita #depression
Arc Kay
Arc Kay
कितने हिसाब रखें, कितने ज़ख्म गिनें, बेहतर है चले जाना, बोहोत दूर कहीं। कत्ल, हादसा, खुदकुशी, जो चाहे बुला लो तुम इन्हें, हमें परवाह नहीं, जब हम वहां हैं ही नहीं।। पीठ पर खाए थे जो खंजर, बरसों पहले, ले चुके थे हमारी जान, वो अरसों पहले। होता है दर्द बेइंतहां, कहां कहां, क्या कहें, देख अपनी ही महफिलों में, रंजिशों के वो मेले।। यहां हर शख़्स में छिपा है, एक शख़्स बुजदिल, एक करता है साजिशें, एक नज़र आता है आदिल, मिलावट की इस दुनियां मेंं, डर सांसों का भी हो जाता है, जब दिखता अपनों में से ही कोई, अपना कातिल।। चुप चले गए कि नज़र ना आएं, कभी किसी को नहीं, ये दुनियां, हम जैसों के लिए, कभी बनीं ही नहीं। बेवकूफी, कायरी, बेबसी, जो चाहे बुला लो तुम इन्हें, हमें परवाह नहीं, अब हम वहां हैं ही नहीं।। #shaayavita #FakeLove #fakelife #fakefaces #kaatil #fakerelation #Man
Srivansh Sharma
Jisko Reply Karna Hai, Uska Kabhi Message Nahi Aaya 💔 #reading #love❤ #fakelovequote #fakelife
#reading love❤ #fakelovequote #fakelife
read moreArc Kay
साथ हवाओं के, झरोखों में रहने वालों, तुम्हारी नहीं, मौसम की ये रवानी है। सम्भल जाओ साथ, लहरों के बहने वालों, तबाही भी, समंदरो की एक कहानी है।। तब तुम तुम नहीं होते, किसी और की आजमाइश होते हो, गैरों की छिपी साजिशों की, महज़ नुमाइश होते हो। तुम्हारे चेहरे को बना नकाब, परखती खेलती है दुनियां, तुम जैसे ही मौका परस्तों की, फरमाइश होते हो।। किसी की बातों में आकर, बेवजह रहने वालों, ये आदतें रुख़ बदलने की, बोहोत पुरानी है, सम्भाल लो अपनी, रंग बदलती फितरत को, ये तरकीबें बेकायदे की, बेअसर और बेमानी है। मिलेगी हार बहकावे में,आओगे तो सदा, यहां हर तरफ फैली, चालबाज़ी बेइमानी है। जो डटे रहते हैं अपनी बातों पर, सदैव सर्वदा, जीत करती ऐसे ही, योद्धाओं की मेज़बानी है।। #Barrier #shaayavita #dontchangeyourself #beyourself #BeYou #fakelife #Fakepeople