Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लाखो Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लाखो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutको है दीवाने तेरे लाखो है दिल, को है दीवाने तेरे लाखो है दीवाना, को है दीवाने तेरे लाखो है, को है दीवाने तेरे लाखो है दीवाने, को है दीवाने तेरे लाखो,

  • 37 Followers
  • 174 Stories

Mukesh Poonia

इतनी चाहत तो #लाखो #रुपए पाने की भी नहीं होती, जितनी बचपन की #तस्वीर देखकर #बचपन में जाने की होती है ।

read more

Mukesh Poonia

वैसे #दुनिया में #सलाह देने वाले #लाखो मिल जायेगे, लेकिन #मुसीबत के #वक्त आपका खास ही आपके साथ होता है, जो आपको दिल से चाहता है...

read more

Vijay Ratiya

उसका रुप भले ही #लाखो मे एक हो,
पर मेरा कमीनापन #करोडो मे एक है 😉

©Vijay Ratiya #Famous #goglesearch #Instagram #love❤ #Virel

परवाज़ हाज़िर ........

#navratri युगों युगों से जिसकी #शक्ति #अपार जिसने किये #लाखो #संघार #माँ #देवी और #दुर्गा रूप हे जिसके हजार "

read more
Whose power is immense in every era, 
who has killed millions of wicked
  Goddess and Durga Roop whose thousand " #navratri 




युगों युगों से जिसकी #शक्ति #अपार जिसने किये #लाखो #संघार #माँ #देवी और #दुर्गा रूप हे जिसके हजार "

अभिषेक सिंह

#शहीद भगत

read more
शहिद ए आजम 

नौजवान था वो हिन्द का
 हिन्द पर ही जाँ निसार करता था 
  इश्क की लफ्ज नही वादियाँ 
   ए इंकलाब करता था ।

  कुर्जीत हो गयी वफ़ा तहसील की
   हुकूमत जब अंग्रेज का आया 
     इंकलाब का नारा लगा कर 
     वो रज़ा अपनी बताया ।।

      सवाल लाखो छोड़ गया ,अधर में
       ही उम्मीदों को तोड़ गया , साजिश
    का हुआ शिकार जन जन कर रहे थे चीत्कार।।

      लाखो सवाल लिए जन जन घूम रहे थे
       दहशत दिखाई भगत ने,बापू को पूजा जगत ने,
       क्या आजादी के दीवानों का मोल नही
        या उनकी रवानी की जवानी का कोई तौल नही।।

         पूछ अभी रहा है कवित से क्यों हिन्द
          भगत है कटघरे में खड़े ,क्या उनकी
           कुर्बानी का ये तोहफा है या जिल्लत
              बेगर्द की कोई जफ़ा है ।। #शहीद भगत

Ankit Gurjar

#OpenPoetry भूख

read more
#OpenPoetry  भूख से मरते जो बच्चे उसका कुछ तो संविधान होना चाहिए,
जैसे भी होता हो इसका समाधान होना चाहिए ...

भूख ऐसी चीज है जो कुछ भी करवा जाती है ,
एक मां के हाथो एक बेटा बिकवा जाती है;
सोक नही होता किसी को जिस्म बेचने का ,
ये भूख ही तो है जो जिस्म भी बिकवा जाती है..
भूख ऐसी चीज है जो कुछ भी करवा जाती है....

बहुत बच्चे आ रहे इस भुखमरी के जाल में,
लाखो तो मर भी जाते भुखमरी से साल में;
क्यों नही देश में भुखमरी का कानून होना चाहिए,
जैसे भी होता हो इसका समाधान होना चाहिए..

भूख से मरते जो ब्चचे उसका कुछ तो संविधान होना चाहिए,
जैसे भी होता हो इसका समाधान होना चाहिए...

लाखो बच्चे है यहां जो सोते खुले आसमा के साये में,
लाखो बच्चे है यहां जो पेट भर लेते झूठी कपो के चाय में,
देख ऐसा देश में मेरा सर शर्म से झुक जाता है,
बाकी तो छोडो यहां मुर्दा तक बिक जाता है,
सुबह का जन्मा बच्चा सायं को भूख से मर जाता है-२...

भूख से मरते जो बच्चे उसका कुछ तो संविधान होना चाहिए,
जैसे भी होता हो इसका समाधान होना चाहिए...... #OpenPoetry भूख

Arun kr.

read more
हे ईश्वर प्राथना है तुमसे
लगे है जो लाखो तेरे भक्ति में
उन लाखो की शक्ति 
हमारे वीर-जवानों को देना
सलामत रहे ओ
हर कठिनाई से लड़ने का साहस देना
हे ईश्वर हमारे वीर जवानों को
तुम सदा विजय देना
तेरे भक्तो की रक्षा में जो तैनात है
उस रक्षक का तुम रक्षा करना
हे ईश्वर हमारे वीर-जवानों को
तुम सदा सलामति देना।
 #NojotoQuote

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile