Find the Best डरती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutडरती है तो डरने, डरती क्यों है, डरती है, डरती पाले में चाली, डरती हो क्या,
Dr B N Mahto
मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूँ, मैं भी तुम्हें तहे-दिल से प्यार करता हूँ। सब कुछ छोड़कर तुम्हारे पास आ गई हूँ, चलो हमलोग शादी कर लें। इतनी जल्दी क्या है? जाॅब लग जाने दो फिर शादी भी हो जाएगी। नहीं,पहले शादी, मम्मी-पापा के बिना अनुमति आ गई हूँ, डरती हूँ श्रद्धा वाला कांड से। ©Dr B N Mahto #डरती हूँ
#डरती हूँ
read moreVijay Ratiya
अरे तू #डरती क्यों है जान❤️ जब तेरा यार तेरे साथ खड़ा है...😎और देखी जाएगी चाहे #matter छोटा हो या बड़ा है...👍 ©Vijay Ratiya #Ocean
Arzooo
हौसला नहीं मुझे,तुझको खोने से डरती हूं ।। ख्वाब टूटने के खौफ से अब सोने से भी डरती हूं ।। #डरती हूं #Nojotohindi #Nojotonews
#डरती हूं hindi #nojotonews
read moreDikshu singh
मैं तुमसे प्यार करती हुं। सच्चा और बेहिसाब करती हूं तेरा इंतज़ार भी करती हूं लेकिन तेरे दीदार से डरती हूं होगा जब तुमसे सामना उस पल के अहसास से डरती हूं क्योंकि तू अभी सिर्फ एक ख्वाब ह हर रोज तेरे हकीकत होने का सपना, मेरे सपनो में ही साकार करती हूं ✍️(D.D). #forfuturepartner🤔
forfuturepartner🤔
read moremmmm
#OpenPoetry हारने से डरती नही हूं कोशिश से भागती नही हूं और कामयाबी की काभी चाह नही की अगर चाह है तो सीखने की ,हर रोज कुछ नया सीखना चाहती हूं और यही चाह मुझे मेरी मंजिल तक ले जाएगी हारने से डरती नही हूं। #NojotoQuote harne se darti nhi Hu.....
harne se darti nhi Hu.....
read moresaumya
teri meri Kahaani part six 👇 read in caption रूही आज भी तुझे कॉलेज आना था देख राज और नित्या भी नहीं आए है मैने कहा आनन्या और बच्चे तो आए है ना पर सच में मुझे अच्छा नहीं लग रहा था आज राज को देखी नहीं थी आनन्या बोली रूही सुन शाम को 7 बजे राज के घर पार्टी है मैने कहा ओके फिर शाम के 4 बज रहे थे मै रूम में थी तभी आनन्या आई बोली चल मैने कहा कहां वो बोली चल ना कुछ काम है
रूही आज भी तुझे कॉलेज आना था देख राज और नित्या भी नहीं आए है मैने कहा आनन्या और बच्चे तो आए है ना पर सच में मुझे अच्छा नहीं लग रहा था आज राज को देखी नहीं थी आनन्या बोली रूही सुन शाम को 7 बजे राज के घर पार्टी है मैने कहा ओके फिर शाम के 4 बज रहे थे मै रूम में थी तभी आनन्या आई बोली चल मैने कहा कहां वो बोली चल ना कुछ काम है
read moreShilpa ek Shaayaraa
हाँ डरती हूँ मै.. जब अपना कोई दर्द से करहाने लगे,, दिल ही में रोती सिसकती हूँ मैं भी.. जब अपना कोई कभी लगे बिछडने,, टूटकर बिखरती हूँ मै भी.. अपनों के लिये खूब लडती हूँ मैं,, अपनों को ही खोने से डरती हूँ मै भी.. नही जीना है मुझे मेरे अपनों के बिना,, अकेले जीने से घबराती हूँ मै भी.. यूँ तो भिड जाती हूँ पूरी दुनिया से अकेले,, आँसूओं से मगर कतराती हूँ मैं भी.. रस्मोरिवाजों टकराती हूँ कभी कभी,, रिश्तें मगर दिल से निभाती हूँ मैं भी.. #Shilpa #PanicAttack #Pray #Very_Tough_Situation_of_life #Aai #Hopeisneverend #ShilpaSalve358
Adv Di Pi Ka
डरती हुं मैं घनघोर घटा के, काले काले बादल से, जब बिजली गरजती हैं, मैं मन ही मन डरती हुं, ये भी सच हैं, खुले आसमान तले, बारिश में भींगने से डरती हूँ, पर जब बारिश रुक जाती हैं, पेड़ों और फूल पत्तियों पर, सच मानों मैं खो सी जाती हूँ, कुदरत के ऐसे प्रेम को देखकर। अचरज में मैं रहती हूँ, बारिश का आलिंगन, जब भी धरा से देखती हूँ। जिन बादल के काले रंग से मैं डरती हूँ, वो ही रंग इतना करूणा बरसाते हैं, रंग बिरंगी फूल, इस बारिश की वजह से हम देख पाते। बिजली के जिस गर्जन से मेरा मन कम्पित होता, उसकी आवाज धरा का मन प्रफुल्लित होता हैं, धरती से मिलन के लिए, ये अम्बर कितना व्याकुल होता है, गिरता हैं धरा के लिए, ये प्रेम कितना पावन लगता है। #DearZindagi
Ramji Pathak
वो इतरा के बलखा के चलती थी वो मुस्कुरा के बगल से गुजरती थी शायद पसंद करती थी मुझे पर लोगों से डरती थी। वो सामने आकर चुपके चुपके देखा करती थी शायद कुछ कहना था उसे पता नही क्यों डरती थी। हम भी ठहरे नादान समझ न सके इशारे वो जो हमे किया करती थी एक दिन सोचा रोक के पूछूं उसे पर क्या कहूँ बड़ी तेजी से निकलती थी। फिर वो दिन आया जिसका मुझे इंतज़ार था उसने कहा दिया कि मुझसे प्यार था बस बात ऐसी थी कि यूँ ही मजे लिया करती थी। #इतराना #प्यार #nojoto#nojotohindi#quotes#poems
Bhawna Sagar Batra
अंधेरो से नहीं डरती मैं, उजालों से अक्सर डर जाया करती हूं, क्योंकि नकाबी चेहरों को अपने सामने पाया करती हूं, अकेले होने से नहीं डरती मैं, कोई साथ हो तो अक्सर डर जाया करती हूं, क्योंकि साथ चलने वाले अक्सर रास्तों से भटका देते है, खामोशी को ही बहतर समझती हूं, क्योंकि किसी से बात करने से लोग, राई का पहाड़ बना देते है, रिश्ते निभाने से नहीं डरती मैं, उन्हें खोने से डरती हूं, क्योंकि कुछ अपने किसी के बहकाने से बहक जाया करते हैं, अजनबियों से नहीं डरती मैं बस अपनों से इसलिए ही डर जाया करती हूं #Tammana sharma answer to ur questions #collab#tamanna sharma#nojoto#hindi#nojotooficial#kavishala#kalakaksh#innervoice