Find the Best आयना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Neha Pathak
मैं बनकर के हवा तेरी साँसों में उतर जाऊँगी। तुम देखना इक दिन तेरी रूह सी बन जाऊँगी। आईना देखोगे और मुस्कुराओगे! तुम तुम नहीं रहोगे तुम्हें हम ही नज़र आयेंगे। रूह से रूह मिलके एक कैसे होते हैं? ज़िक्र जो होगा तो हम दोनों के नाम आयेंगे। A challenge by Collab Zone🌟 ✔️समय - ५ फरवरी शाम ५ बजे तक ✔️ ६ पंक्तीयो में ही रचना लिखनी है । ✔️Collab करने के बाद कमेंट में done लिखना है । वरना हमारी नजरों से आपकी रचना छूट सकती हैं ।
A challenge by Collab Zone🌟 ✔️समय - ५ फरवरी शाम ५ बजे तक ✔️ ६ पंक्तीयो में ही रचना लिखनी है । ✔️Collab करने के बाद कमेंट में done लिखना है । वरना हमारी नजरों से आपकी रचना छूट सकती हैं ।
read moreDevesh Roy
कितना दर्द होगा उसमें, तन्हाई का बसेरा होगा सोचता हूँ आयना बनाने वाला, कितना अकेला होगा 😔😄 #आयना #yqbaba #yqdidi #yqdidiquotes #yqhindi #love #life #deveshroy
😔😄 #आयना #yqbaba #yqdidi #yqdidiquotes #yqhindi love life #deveshroy
read moreDR. SANJU TRIPATHI
आईना ही है जो चेहरे की हकीकत से रूबरू कराता है। कभी देखकर आइने में खुद को ही पहचान नहीं पाते है। तन्हाइयों में होते हैं तो आईना ही हमारा साथ निभाता है। आइना ही है जो हमारी बढ़ती उम्र का अहसास कराता है। आईने में देखकर ही हम सजते सँवरते और श्रृँगार करते हैं। आईना ही तो हमें हमारे चेहरों की कमियाँ को दिखाता है। A challenge by Collab Zone🌟 ✔️समय - ५ फरवरी शाम ५ बजे तक ✔️ ६ पंक्तीयो में ही रचना लिखनी है । ✔️Collab करने के बाद कमेंट में done लिखना है । वरना हमारी नजरों से आपकी रचना छूट सकती हैं ।
A challenge by Collab Zone🌟 ✔️समय - ५ फरवरी शाम ५ बजे तक ✔️ ६ पंक्तीयो में ही रचना लिखनी है । ✔️Collab करने के बाद कमेंट में done लिखना है । वरना हमारी नजरों से आपकी रचना छूट सकती हैं ।
read moreWriter1
आईना, कितना निर्मल है, हमेशा सच दिखाता है, देख कर हमें तसल्ली हुई, कोई हमें भी अक्स दिखाता है, देखिएगा सँभल कर आईना, सामना आज है मुक़ाबिल का, ऐ खुदा बना ऐसा कोई आईना, किरदार दिखाई दे, ना की चेहरा इंसान का, ए आईने ,तू भी मुझे अब हैरानी से ताक रहा प्रश्न पर प्रश्न हैं कर रहा, मैं आज भी वो ही हूं, जिस पर तूझे गुमान था कभी। मुक़ाबिल: सम्मुख A challenge by Collab Zone🌟 ✔️समय - ५ फरवरी शाम ५ बजे तक ✔️ ६ पंक्तीयो में ही रचना लिखनी है । ✔️Collab करने के बाद कमेंट में done लिखना है । वरना हमारी नजरों से आपकी रचना छूट सकती हैं ।
मुक़ाबिल: सम्मुख A challenge by Collab Zone🌟 ✔️समय - ५ फरवरी शाम ५ बजे तक ✔️ ६ पंक्तीयो में ही रचना लिखनी है । ✔️Collab करने के बाद कमेंट में done लिखना है । वरना हमारी नजरों से आपकी रचना छूट सकती हैं ।
read moreDrx. Mahesh Ruhil
ना जाने क्या क्या लिख दिया दिल की हर बात को तुम्हारे बहाने लिप दिया कोई मुश्किल घड़ी ही थी जो तुम बदल गए वरना मैने तो ख़ुद को आयना बना तुम्हारे सामने रख दिया.. ©Drx. Mahesh Ruhil #आयना
Deepak "New Fly of Life"
ख़ुशी और ग़म दो पहलू हैं जिंदगी के!!! हर वक़्त बदलेगा जी रहे हो अगर जिंदगी को!!! रुक गए तो अकेले, बेबस से हो जाओगे!! जो बढ़ लिए आगे तो फिर हर लम्हें की आगोश में खो जाओगे!!! ©Deepak Bisht #आयना-ए-जिंदगी
#आयना-ए-जिंदगी
read moreSandeep sandee
"दिल का आयांना आज भी खाली है अंजनिसी कोई दिखणे वाली की सुरत है" ©Sandeep kesarkar #प्यार #सूरत #आयना #sunkissed
Goofy
Mirror मैं उस हर एक सीसे को सलाम करता हूँ, जो सभी का असली चेहरा छुपाये रखता है । #चेहरा #आईना #आयना #mirror #abkahnedo #nojotohindi #nojotourdu #nojotohindiurdu
Yug Dave
मैंने आयने को मेरे लिए सजदा करते देखा है उसके पीछे खड़े शख्श को हूबहू मुझसा बनते देखा है #आयना #nojotohindi #nojoto #poem #poetry #love #yug #TST