Find the Best Ldki Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutldk meaning in hindi, ldka b ldki ki shayri image 0, ldki ki sasural shayri 0, ldki in english, ldk meaning in marathi,
Praveen Jain "पल्लव"
लड़की को लोग समझ नही पाते है पल्लव की डायरी परख कर,निभाना खूब आता है आसमान लाख रिझाये सौगाते चाँद सूरज की देकर धरती का रुख समझ नही पाते है अस्तिव का सृजन नारी के हाथो मे है मनचलों और लम्पटों से नाता जोड़ना नही चाहती है श्रृंगार भविष्य का लड़की की कौख से होना है इसलिये वो हर तोहफों और प्यार पर लुभाती नही है बीज जिसका अंकुर हो उसकी कौख में उसे सभ्यताओ और संस्कार से पल्ल्वित करना चाहती है मगर उसकी समझ को,लोग रुढ़ियों में जकड़ा बताते है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #Silence अस्तिव का सृजन नारी के हाथों में है #nojotohindi #Ldki
#Silence अस्तिव का सृजन नारी के हाथों में है #nojotohindi #Ldki
read morepareek boy
#ldki #पटाने मे #कुल #कितना खर्चा #आएगा...!! #एक्सपर्ट #लोग #सलाह दे #बिना #अनुभव वाले #दूर रहे.. 😀😀😀 ©pareek official #एक्सपर्ट
इच्छा
Thoda sa to #Khayaal Kro, Kyaa #Ldki hona Ek buri baat hai, Kyaa Hum ldkiyo ko apni #Mrzi se jeene ka Haq nhi.... Kya hmko Itna #Aql Nhi Ki hm soch ske Ki Kya Glt hai Kya Shi hai hmaare liye...... ye jroori hai Kya Ki hmaari life k Saare #faisle Aap (parents) hi lo.....😞😞😞😞 Looking For Smile
read moreGautam Prerna
puri duniya me main hi aisi iklauti ldki hu, jiski shaqal se lekar kismat tak sb kharab hai.. 😒😒 ©Prerna Gautam #kismat #Shaqal #Kharab #duniya #Mai #Ldki
Nisha Tiwari
बिना कोई आवाज उठाए सब कुछ सहना है , अरे भाई.. हम तो लडकिया है, हमे तो हर वक्त चुप रहना है.. इस समाज का बस यही कहना है..!! ©Nisha Tiwari #ldki
Saurabh Pandey
मुझसे कतराने में जाने क्या पा जाती है वही लड़की जो ख्वाबों में छा जाती है मैं जब भी कुछ कहने को जी भरता हूं जाने उसको नींद कैसे आ जाती है ©Saurabh Pandey #Need #Khvab #Ldki #SAD #Love #Neend
Pallavi Bhandari
क्योंकि लड़की हो तुम.. एहसास हर वक़्त मुझे एक कराया जाता है लड़की हो तुम, यह कहकर मुझे समझाया जाता है तुम्हारी कमीज का रगं तो अच्छा है मगर दुपट्टा छोटा है थोड़ा तुम्हारे दोस्त तो अच्छे है मगर ज्यादा है थोड़ा तुम बोलती तो अच्छा हो मगर कम बोलो थोड़ा क्योंकि लड़की हो तुम.. रगं सावंला है तुम्हारा, संवर लिया करो थोड़ा नहीं हो पायेगी शादी तुम्हारी.. रगं गोरा है तुम्हारा, बाहर कम घुमा करो क्योंकि लड़की हो तुम.. सही और गलत की समझ कम है तुम्हें नजरें झुका के चला करो थोड़ा क्योंकि लड़की हो तुम.. आसान नहीं होता एक लड़की का किरदार निभाना ये बात न समझेगा ये नासमझ जमाना क्योंकि लड़की हैं हम.. by pallavi bhandari.. #ldki #ho#tum #Wish
Vishakha Tripathi
क्योंकि तुम पुरूष हो, इसलिए मैं स्त्री हूँ, तुममें नहीं है, कोमलता, दया और स्नेह, मैं तुम्हें सिखाती हूँ, इसलिए मैं स्त्री हूँ, जीवन में संघर्ष मेरा बड़ा है,बेशक़ हम बराबर नहीं है, समाज की नजरों में तुम पुरूष हो तुम अर्थ लगते हो, और मैं तुम में खोई रहती हूँ, इसलिए व्यर्थ लगती हूँ, तुम नहीं त्याग सकते अपने सपने मेरे पीछे, मैं समर्पण जानती हूँ, इसलिए मैं स्त्री हूँ, मैं सशक्त हूँ, दर्पण और अक्स हूँ, और साकर भी मैं हूँ, दर्द हूँ, अकेली हूँ, अंधियारा भी हूँ, और तेज़ प्रकाश भी मैं हूँ, मैं प्रेम करना जानती हुँ, मुझे आता है, तुम्हें जनना, तुम्हें प्रेम सिखाना, तुम्हें "पुरूष" बनाना, तुम्हें नहीं आता, मुझसे माफी मांगना, मना लेना, मुझे पढ़ पाना, इसलिए मैं रूठती नहीं, बस भीतर से टूट जाती हूँ, मैं तुम्हें अपने भावनाओं से सींचती हूँ, सिखाती हूँ, ममता देती हूँ, क्योंकि तुम पुरूष हो, और इसलिए मैं स्त्री हूँ, मैं तुम्हारे ही बनाये गए रिश्तों के कुरुक्षेत्र में, हर वक़्त लड़ती, अपने सपनों को भूल जाती हूँ, और तुम समझ लेते हो इसे मेरा जीवन, मेरा फ़र्ज़, जो तुम्हारे पीछे है, और इसलिए तुम पुरूष हो, और मैं स्त्री हूँ, मैं काम काज़ के साथ भी तुम्हारा परिवार सम्भाल सकती हूँ, मैं चिल्लाती नहीं हूँ, मुझे फ़ुर्सत नहीं की तुम्हें नफ़रत भी दूं, मैं तुम्हें अपने आगे रखना जानती हूँ, समाज में झुक के चलना जानती हूँ ताकि तुम अपने पौरुषता पर गर्व कर सको, बता सको की तुम "पुरूष" मैं ख़ामोशी चुनती हूँ, कमजोरी नहीं, इसलिए तुम पुरूष हो, और मैं स्त्री हूँ.!! ©Vishakha Tripathi #vishakhatripathi #girl #Aurat #Mother #beti #Ldki #alone #freebird