Find the Best भरम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसारी बातों का भरम, ख्वाहिशों का भरम,
'मनु' poetry -ek-khayaal
paras Dlonelystar
चलो भूल जाते है गम सारे ये ज़िन्दगी और इसके करम सारे क्यों न चाँद पे चले जाएं हम की पिघल जाए आँखें, जो है नम सारे और रात से कह देंगे ठहरने को ज़रा की ज़रा उतर जाए, जो भी है भर्म सारे चलो...भूल जाते है गम सारे ©paras Dlonelystar #CrescentMoon #parasd #good_morning #गम #चाँद #भरम #भूल_जाते_हैं
#CrescentMoon #parasd #good_morning #गम #चाँद #भरम #भूल_जाते_हैं
read moreAnand Dadhich
जमीन के टुकड़ों की दौलत.. कुछ पल की है, हसीन से मुखड़ों की रौनक.. कुछ पल की है, तू समझकर, अति समझदार सा भले ही दिख, यह ताज़ी चमकती शोहरत.. कुछ पल की है! कवि आनंद दाधीच,भारत🇮🇳 ©Anand Dadhich #दौलत #भरम #kaviananddadhich #poetananddadhich #hindipoets #eveningthought
भाग्यदर्पण एस्ट्रो एवं वास्तु संस्थान
अभी वक़्त मेरा नहीं सही वक़्त का इंतजार करते हैं मन को इसी भरम से अक्सर दो चार करते हैं.. जीने कि आरजू नहीं फिर भी सांसे उधार लेते हैं इन बही खातों से हम मन को उलझाये रखते हैं.. टुटा मुझमे, बिखरा है कुछ उनको सवारते रहते हैं दिल को बेदिली से हम हौसलों कि धार दिया करते हैं.. ©जागृती.. (जय पाठक) #भरम
Shayar E Badnaam
कब तक खुद को संभाले रखूं, कैसे दिल में उजाले रखूं, तुम्हारी खबर ना सही तुम खुद आओगे, मैं कब तक इस भरम को पाले रखूं.... #तुम_आओगे #खबर #उजाले #संभाले #भरम #शायर_ए_बदनाम
Sanjay Ni_ra_la
भरम दिल में रखूं कि अब तोड़ दूँ चलूँ सीधा या रास्ते को मोड़ दूँ एक आदत सी पड़ गई थी उसकी सहेजूँ या आदतों का गला मरोड़ दूँ ©Sanjay Ni_ra_la #भरम रखूँ या तोड़ दूँ
#भरम रखूँ या तोड़ दूँ
read moreLOL
सफर लंबा है ठहरो थोड़ा सा दम ले लो हाथों में मेरा हाथ कुछ देर सनम ले लो.. मैं और तुम फिर दो राह हो जाएंगे रगों में जुदाई का इक सितम ले लो वादा करो कि कभी याद ना आओगे हमसे भी ऐसी ही झूठी कसम ले लो इश्क में बर्बाद ना हुए तो खाक जिए तुम दिल में कभी तो ये हसीं जखम ले लो दोबारा भी मोहब्बत तुम्हें हमसे ही होगी हकीकत से परे संग ये भरम ले लो.. ©KaushalAlmora #सफर #भरम #love #मोहब्बत #इश्क़ #life #yqdidi #kaushalalmora
Drg
छोड़ जाओगे तुम भी मुझे हर उस खुशी की तरह, जो दस्तक देकर क़रीब बुलाती तो है, पर छूते ही गुम हो जाती है किसी भरम की तरह.. ग़म की शाम कुछ ऐसी है.. यादों का है नशा.. और प्यार का हसीन भरम भी है.. #ग़म #भरम #यादों_का_नशा #yqdidi #yqbaba
ग़म की शाम कुछ ऐसी है.. यादों का है नशा.. और प्यार का हसीन भरम भी है.. #ग़म #भरम #यादों_का_नशा #yqdidi #yqbaba
read more