Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best इंतिजार Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best इंतिजार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about इंतिजार सायरी, इंतिज़ार हुसैन, इंतिजार,

  • 12 Followers
  • 18 Stories

Subhasish Pradhan

पल भर भी न रुका वो पल
उस पल का इंतिजार जो हमें कब से था।। #पल #इंतिजार #yqdidi #pinta_quote

Sonam kuril

मीलों का सफर और तुम मुझसे दूर ठहरे, तुझे याद करती सुबहो शाम, विरहा के अश्रु बहते, शब्दों में बयां कैसे करूँ, मेरे दिल के तार बस तुझसे ही जुड़ते, जैसे जैसे चाँद का आकार बढ़ता, ये प्यार मेरा परवान चढ़ता, बेइंतहा प्यार है तुझसे, #husband #कविता #nojotohindi #missing_someone #इंतिजार #dil_ko_aaram_de_दे

read more

Sonam kuril

#naam #waiting #इंतिजार Love सुनो, जब तलक नहीं आते तुम, मैं करूंगी, तुम्हारा इंतिजार, सुबह से शाम, शाम से रात, रात से भोर, ये जो व्याकुलता हैं, मुझे घेरे हर रोज, मैं डालूंगी बांहो का हार, जब आओगे तुम इस बार, #ज़िन्दगी #मैंने_तुम्हारे_लिए_किया #nojotohindi2022

read more
सुनो, जब तलक नहीं आते तुम,
मैं करूंगी, तुम्हारा इंतिजार,
सुबह से शाम, शाम से रात, रात से भोर,
ये जो व्याकुलता हैं, मुझे घेरे हर रोज,
मैं डालूंगी बांहो का हार,
जब आओगे तुम इस बार,
मैंने लिखें हैं कुछ गीत,
और सुलझाए हैं बाल,
मैंने बिखेरी हैं खुशबूए घटाओं में,
रचाई हैं मेहंदी और,
सजाया हैं आलता पाओं में,
मैं लगाती सुरमा आँखों में,
और करती तेरा इंतिजार,
मैंने तुम्हारे नाम पर किया हैं सोलह श्रृंगार |

©Sonam kuril #naam #waiting #इंतिजार #Love 

सुनो, जब तलक नहीं आते तुम,
मैं करूंगी, तुम्हारा इंतिजार,
सुबह से शाम, शाम से रात, रात से भोर,
ये जो व्याकुलता हैं, मुझे घेरे हर रोज,
मैं डालूंगी बांहो का हार,
जब आओगे तुम इस बार,

Subhash Premi

रुत का इशारा

©Subhash Premi #इंतिजार

Devendra Mandal

Alone  छोटी सी जिन्दगी मे न जाने कितने लोगो से मिला हूँ,मिलके किसी खास से मै भी कलियों जैसे खिला हूँ,, जाने को पास तुम्हारे  कितने गमो ko झेला हूँ,इश्क़ है तुमसे जो आज भी  अकेला हूँ,  तेरे लिए  ही पागल कितनो ko दूर धकेला हूँ

©Devendra Mandal #इंतिजार

Romy kumari

ग़ज़ल 

मेरे आंसू ठहरते ही नहीं आँखों के आँगन में कभी 
निकल आँखों से वो सीधे रूह में समा जाते है

होश नहीं रहता इन्हे की बहना है या नहीं  
इसकदर अक्सर हमारे दिलबर हमें याद आते हैं

एक उम्र काटनी है तन्हा लबो पे मुस्कुराहट लिए 
यही सज़ा देने को वो हमें मुजरिम बताते है

साँसे तो लेते हैं पर आक्सीजन की कमी रहती है 
कुछ इसकदर वो हमें मजबूरी में जीना सिखाते हैं

सम्बन्ध जो हमसे है उनका बस वही भुलाये बैठे है
बाकी सारी दुनिया को वो अपना सम्बन्धी बताते है

प्यार से मांग ले तो जान हथेली पे रख देगी रोमी 
फ़िरभी न जाने क्यों वो हमारा प्यार आजमाते है

रोमी की कलम से..... #Barrier #Pain #इंतिजार

Romy kumari

मैं उस मोड़ पर कर रहीं हूँ सफर अकेली 
जहाँ साथी की सख्त जरूरत है मुझको, 
वैसे तो सर्वज्ञानी बनते फिरते हो 
क्या मेरे इस दर्द का अंदाज़ा है तुमको

रोमी की कलम से..... #तन्हाई #दर्द #इंतिजार

RKant

मयखानों में दिल हम भी बहलाने लगे हैं,
जाम मोहब्बत का छलकाने लगे हैं!

कौन‌ कहता हैं बर्बाद हूं‌ मैं,
अपनी बरबादी पे हम मुस्कुराने लगें हैं!

कहते हैं सब बेरहम हूं मैं, उन्हें क्या पता,
ज़ख्म-ए-दर्द सिने में दफनाने लगे हैं!

दर्द देने लगी थी, जालिम-ए-मोहब्बत तो,
नाम उनका सिने से मिटाने लगे हैं!

ख्याल नहीं अब किसी का हमें, नशीली
निगाहों में उनकी, दुनियां भुलाने लगे हैं!

ना हुआ अब तक दीदार उनका,
इंतज़ार में हम मौत को गले लगाने लगे हैं! #इंतिजार #में

Mere Shabdo Ki Duniya

तेरे नाम का सिंदूर #Diwali nojoto #इंतिजार #कहानी #शायरी #feelings

read more

Sonam kuril

पहली दफ़ा किसी ने मेरी आँखे पढ़ी थी ,क्या बताऊं बिल्कुल सच पढ़ी थी , कहता था आपकी आँखों में इंतिजार दिखता है ,किसी के लिए बेइंतेहा प्यार दिखता है, बड़ी दूर से आया था , वो अनजाना, जरा जाना पहचाना सा लगता था , कहने लगा आपकी आँखों में सब साफ़ दिखता है , इन आँखों में कोई राज दफ़न लगता है , बड़ी भावुक लगती हो ,किसी अपने से आहत लगती हो , थोड़ी सी अंतर्मुखी हो ,यूँ सबसे आसानी से नहीं खुलती हो , सच्चे प्यार की तलाश है ,इन निगाहों में बसे कई ख्वाब है , #कविता #SUMAN

read more
तेरा इंतज़ार पहली दफ़ा किसी ने मेरी आँखे पढ़ी थी ,क्या बताऊं बिल्कुल सच पढ़ी थी ,
कहता था आपकी आँखों में इंतिजार दिखता है ,किसी के लिए बेइंतेहा प्यार दिखता है,
बड़ी दूर से आया था , वो अनजाना, जरा जाना पहचाना  सा लगता था ,
कहने लगा आपकी आँखों में सब साफ़ दिखता है ,
इन आँखों में कोई राज  दफ़न लगता है ,
बड़ी भावुक लगती हो ,किसी अपने से आहत  लगती हो ,
थोड़ी सी अंतर्मुखी  हो ,यूँ सबसे आसानी से नहीं खुलती  हो ,
सच्चे प्यार की तलाश  है ,इन निगाहों  में बसे कई ख्वाब है ,
सागर सी गहरी  ख़ामोशी झलकती है इन् आँखों में ,
तुम किसी रहस्यमयी चलचित्र सी लगती हो 
सच कहता हूँ तुम्हें समझ पाना  इतना आसान  नहीं ,
उसकी बातें सुन लगा मै आईने  में खुद को देख रही हूँ ,
देर ही सही पर खुद ही खुद से मिल रही हूँ ,
कहता था लिखूंगा एक रोज तुम्हे मेरी कविताओँ में ,
बड़ी ही ख़ूबसूरत है ये आँखे आपकी,डूब जाये कोई भी इन् निगाहों में ऐसा नशा है ,
बड़े ही आज़ाद ख्याल है आपके ,जाने क्यू आपके ख्यालों में खोने को जी चाहता है ,
अकेले तुम भी हो अकेले हम भी है ,चलो क्यों का एक दूजे के गम बांटते  है ,
पर ये दिल न बड़ा जिद्दी है ,इसे बस उसका ही इंतिजार है ,
और वो नासमझ  इस बात से अबतक अनजान है ,
अब किसी और को दिल में कैसे बसा  लू ,उसेभूल पाना नहीं इतना आसान है ,
सुनकर मेरी बाते वो थोड़ा मायूस हुआ ,
फिर बोला कोई बात नहीं ,मेरा इश्क़ ही एक तरफा था ,
चलो अब चलता हूँ किसी अनजाने  सफर की तलाश में ,
कभी ख्याल आये मेरा तो जरूर मूड देखना , 
अब किसी और को भी तेरा इंतिजार है | पहली दफ़ा किसी ने मेरी आँखे पढ़ी थी ,क्या बताऊं बिल्कुल सच पढ़ी थी ,
कहता था आपकी आँखों में इंतिजार दिखता है ,किसी के लिए बेइंतेहा प्यार दिखता है,
बड़ी दूर से आया था , वो अनजाना, जरा जाना पहचाना  सा लगता था ,
कहने लगा आपकी आँखों में सब साफ़ दिखता है ,
इन आँखों में कोई राज  दफ़न लगता है ,
बड़ी भावुक लगती हो ,किसी अपने से आहत  लगती हो ,
थोड़ी सी अंतर्मुखी  हो ,यूँ सबसे आसानी से नहीं खुलती  हो ,
सच्चे प्यार की तलाश  है ,इन निगाहों  में बसे कई ख्वाब है ,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile