Find the Best समज Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसमजता है, समजला की खबर, समजाओ का अर्थ, समजला का, समजलं का,
Imran Shekhani (Yours Buddy)
लोगों को जो सोचना है #Clarification #lifequote #philosophical #thought #fundaoflife #लोग #सोच #समज #YoursBuddy #WeTheChange
read moreImran Shekhani (Yours Buddy)
पाठको समज कर पढ़ें #पाठ #विषय #समजना #पढ़ाई #सीख #समज #सबक #YoursBuddy #WeTheChange
read moreImran Shekhani (Yours Buddy)
aazam farouqui
हम जले तो सब चिराग समज बैठे हम महके तो सब गुलाब समज बैठे मेरे लफजो का दर्द किसी नही देखा शायरी पड़ी तो सब शायर सजम बैठे आजम फारूकी writer pari Faiza Ali Vijaya Singh Halima Usmani #suman#
writer pari Faiza Ali Vijaya Singh Halima Usmani #SUMAN#
read moreShashikant Kendre
जबसे छोड़ गईं हैं तू मेरे हात के तेरा ही हात समज बैठा हूँ मैं तो सां लेता हूँ पर तेरी ही सांसों को जिंदगी समज बैठा हूँ
Yogesh More
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा, पुछ रही है साहील के लहरें कुछ सवाल उन्हें क्या जवाब दे पाऊंगा, अपनी ही मुहाब्बत का मे भला क्या गवाही दे पाऊंगा। ना समज साहील भी मेरे प्यार क्या समज पायेगा, रुठ भी जाए अगर मेरी सांसे मुझसे फिर भी मैं तुमको ही चाहुंगा।
अज़नबी किताब
धड़कनो का क्या है, hart attack का जमाना है | आज है कल सायद ना भी हो, दो दिन की ये दुनिया, क्या तुजे उसको समजाना है? मत जान दुनिया से, क्यों की वो खुदा ने तेरी पूरी कुंडली निकाली है | और वहा जो खुदा समज गया तुजे तो, यहाँ सब की जुबा पे तेरी ही कहानी है | hart bits 🙂🙂
hart bits 🙂🙂
read moreअज़नबी किताब
समाज पे आज भी एक दाग है, सब उस चाँद के दाग को मिटाने चले | उसपे दाग क्या लगा है, सब कोई उसे ही दिखाने चले | चलो आज अपने समाज का एक दाग फिर एक बार देखे, चलो अपने आप का भी है एक दाग उसे भी आज देखे | कितनी मोमबत्तीया जल गयी है आज तक उस एक जैसी हज़ारो पर, चलो आज उसका भी तो हिसाब देखे | वो नही है तब पूरा जहाँ उसके पास है, जब वो थी तब उसके अपने भी उसके खिलाफ थे | जहाँ को एक इसरा चाहिए था, उसको बदनाम करने का बहाना ही चाहिए था| बदनामी सह नही पायी जब जग जननी सीता भी, चिर जमी जब उनको भी जाना पड़ा था | क्या दाग लगाया है तूने अपने आप पे वो तो चली गई, और तु ही उसकी मोमबत्ती लिए उसकी श्रद्धांजलि पे गया था | क्यु तूने भी एक दिखावे हा मुखौटा पहना था, सुन कल भी हो रहा था और कल भी होगा | जब तक ये जहाँ है तब तक ये होता ही रहेगा, पर याद रख बदनामी तेरे वाजे से पूरा समज क्यु सहे | जिस दिन पूरा समाज एक हो होगा उस दिन की देर है, सुन ले तू तेरे घर पे उस दिन अंधकार होगा | थोड़ा भरोसा सब पे छोड़ रही हु, दाग लगाने वाले समाज पे और, वो दाग लगाने वाले हर इंसान पे, क्यु की वो इंसान पे सक नही पुरे समज पे है, समाज सुधर गया तो वो इंसान ही मिट जायेगा | और जो वो इंसान ही मिट गया तो मेरे समज पे कोई दाग नही लगाएगा | pls respect the things 🙏🙏🙏
pls respect the things 🙏🙏🙏
read moreRK Raj Chaure
वो भी क्या दिन थे, जिसकी हर सुबह । तेरे मिलने कि चाहत , और श्याम छोड जाणे के, गम मे गुजर जाती थी। मोहब्बत भी कैसी थी मेरी, जो हर वक्त , बस तुझे पाने कि उम्मीद लिए, तेरे साथ का हर पल जी लेती थी। तू भी तो हर वक्त, कुछ ना कुछ, बहाणा कर मुझे याद कर लेती थी। उसीको समज बैठा मै मोहब्बत, नासमज समज ना पाया मै कभी। जो बस तेरी एक आदत , जो बन बैठी थी।
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited