Find the Best dil_se_dil_tak Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutae dil hai mushkil the breakup song, dil se sms shayari hindi, dil dena hai to dede warna hum chale, hare hare hum to dil se, dil ka dard shayari 590,
Adhure Lafz
आशिकों ने ही दिया है तुझको ये मुकाम गज़ब का वरना ऐ इश्क तेरी दो कौड़ी की औकात नहीं..!! ©Adhure Lafz 🖤✌🏻🥀... . . . #Love #SAD #Shayari #writer #dil_se_dil_tak
🖤✌🏻🥀... . . . Love #SAD Shayari #writer #dil_se_dil_tak
read morehello_writers_points
वो कहती है, मेरे लिए कुछ लिखते नहींं अब उसे, मैं ये कैसे समझाऊं कि। मेरे कलम कि हर नोक तुम्हारा ही दीदार करती है।। ©@V!kki! ठाkuR #alfaaz #teri_meri_kahani #Diary_aur_kalam #kahaaniterimeri #dil_se_dil_tak #nadan_shayar #indianwriters
Anit kumar kavi
फूलों सी फूलों सी वो सुकोमल है । नाजुक सा उसका का तन-मन है । कैसे हम उसका दिल तोड़े । कैसे उससे मुख हम मोड़ें । दिल में ये हुआ असमंजस है । जाने ये कैसी हलचल है । यह कहने को दिल पत्थर कर । मैं चल दिया मायूस हो उसके घर । अब मिल ना सकेंगें हम तो कभी । अब राह तकेगें हम कब तक । ये दुनिया ना हमें मिलने देगी । ये प्रेम का अंकुर ना खिलने देगी । ये दुनिया की रस्में हमे रोकेगी, ये दुनियादारी हमे टोकेगी । किस-किस से लड़ोगें तुम बोलो,ये जुल्म कैसे सहोगें तुम बोलो । क्या सब कुछ तुम अनसुना कर, मेरे साथ दूर तक चल पाओगी । तुम करती हो वादा सात जन्म का, क्या सात कदम बढ़ पाओगी । अगर हां तो हाथ मेरा थाम चल, चल-चल अब अपनी दुनिया में यार चल । जहां अपना एक संसार हो, जहां चारों और बाहर हो । जहां सिर्फ हम दोनों का प्यार हो । चल चल मेरे दिलदार चल, अब थाम मेरा तू हाथ चल ।। ©Anit kumar #dilkibaat#dil_se_dil_tak #nojotohindikavita
Anit kumar kavi
जब से मिला हूं उनसे मुझको चाहत सी हो गई है, उनके इश्क में ये दर्द भी अब राहत सी हो गई है, अजी अब तो उनके सिवा ओर कुछ भी मुझे भाता नहीं है, लगता है कि अब मुझको उनकी आदत सी हो गई है ।। ©Anit kumar #dil_se_dil_tak#Love#feeling #rose#Day#dil_ki_baat
shivakant bharadwaj
सुनो!तुम्हारा नाम भी लेता हूं तो लफ्ज़ काँपने लगतें हैं, और तुम्हे लगता है कि मैं तुम्हारे पास आऊँ... ©shivakant bharadwaj #only_conversation #dil_se_dil_tak #freebird
#only_conversation #dil_se_dil_tak #freebird
read moreSurbhi Bhattar
AMIT KUMAR KASHYAP
तेरे दिल के ताखे पर अपने प्यार की याद छोड़ आया हूँ जब-जब याद आऊँ उसे उठा कर देख लेना अग़र रोना आये तो याद को ताखे पर रख रो लेना, मुश्किलें तो बहुत होंगी मुझे भुलाने में मग़र अपने पति के आँखों मे मुझे ढूंढ कर उनके साथ खो लेना, तेरे दिल के दरवाजे की कुंडी पे अपने हाथ की निशान छोड़ आया हूँ जब याद आये तो कुंडी पे अपना हाथ रख के थोड़ा रो लेना praajm_amit #my_last_love, #break_up, #love_pain,#last_memories, #dil_se_dil_tak 🌻राधाकृष्णप्रिया💖Deepika🌻 Manish Rajwaniya Rose rose Manas shandilya sheetal pandya मेरे शब्द
#my_last_love, #Break_up, #Love_pain,#last_memories, #dil_se_dil_tak 🌻राधाकृष्णप्रिया💖Deepika🌻 Manish Rajwaniya Rose rose Manas shandilya sheetal pandya मेरे शब्द
read moreSankalp Sharma
बंजारा हूँ। गली गली फिरता हूँ। गली गली ठहरता हूँ। लोग देखता हूँ। लोगों के तासूर देखता हूँ। समय की तलाश में हूँ। पर समय ज़ाया ज़्यादा कर देता हूँ। यूँ कि कुछ सोचता रहता हूँ। कुछ बोलता रहता हूँ। हाँ अक्सर खुद से ही बोलता हूँ। सुन्ने वाला कहाँ यहाँ कोई। और इसमे वक़्त ज़ाया ज़्यादा हो जाता है। पर लोग कहते हैं बंजारा हूँ मैं। वक़्त की क़दर नहीं मुझे। सच कहते हैं शायद। क्योंकि आज भी कहीं भी ठहर जाता हूँ। किसी को भी पढ़ने लगता हूँ। किसी पर भी लिखने लगता हूँ। पर लिखना होता नहीं मुझसे। क्योंकि लिखता तो मैं तुम पर हूँ। फिर एक क़लम उठाता हूँ। दूर एक कौना पकड़ता हूँ। तुम्हारे ख़याल बुनता हूँ। उन्हें नज़्म का रूप देता हूँ। तब वक़्त ज़ाया नहीं होता मेरा। होता है क्या? क्या मालूम...मैं तो बंजारा हूँ। गली गली फिरता हूँ। गली गली ठहरता हूँ। - दी ईरिस्पान्सिब्ल मेवरिक बंजारा हूँ। #poetry #poet #नज़्म #dil_se_dil_tak #poets_of_nojoto #shayari #dripping_nibs #life_experiences #late_night_poetry #khayal
बंजारा हूँ। #Poetry #Poet #नज़्म #dil_se_dil_tak #poets_of_nojoto #Shayari #dripping_nibs #Life_Experiences #late_night_poetry #khayal
read more